Top 5 Super Amazing Android Apps

हैल्लो दोस्तों का स्वागत है आपका हमारे आजकी इस नई पोस्ट में जिसमें हम आपको Top 5 Super Amazing Android Apps के बारे में बताने वाले हैं। इस पोस्ट में आप कुछ ऐसे Apps के बारे में जानें जो बेहद ही Helpful/ और Intresting हैं और आपकी डेली लाइफ में बहुत काम आएँगे।

शायद आप किसी अपनी ऐसी परेशानी से सफर कर रहे हों जिसका हल इनमें से कोई एक App हो, तो इसलिए एक बार 2 मिनट का समय निकालकर इन Android Apps के बारे में जरूर पढ़ें।

तो चलीए जानते हैं, Top 5 Super Amazing Android Apps के बारे में।

Top 5 Super Amazing Android Apps

Top 5 Super Amazing Android Apps

क्या कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ है? कि आपने अपना फ़ोन किसी को कुछ दिखाने के लिए दिया हो और वह जब आपका फ़ोन हाथ में लेता है तो इधर उधर आपके Phone की चीज़ों में घुसने लगता है। उससे आपको काफी दिक्कत होती है क्योंकि उसके अंदर आपकी प्राइवेट कुछ चीजें होती हैं जो आप नहीं चाहते कि उनको कोई देखे।

तो इसके लिए यहाँ पर हमने एक App के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही हम एक ऐसे App के बारे में बताएंगें जिसका इस्तेमाल करके आप अपना फ़ोन में कैमरा ऑन करके किसी भी सीन को शूट कर सकते हैं बिना स्क्रीन पर Footage Show हुए। किसी को भी (जैसे खुसखोर को) Expose करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहाँ पर हम आपको इनके अलावा और भी 3 Apps के बारे में। बताएंगे जो आपके कुछ कामों को काफी आसान बना देंगे। हाथ हम आपको इन ऐप्स को डाउनलोड करने का तरीका भी बताएंगे। इसलिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

तो चलिए आइए जानते हैं अब उन Top 5 Super Amazing Android Apps के बारे में।

1. Disabled Touch

Top 5 Super Amazing Android Apps

ऐसे में Disabled Touch आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है इस App की मदद से आप अपने Phone की डिस्प्ले पर Touch को Disabled कर सकते हैं। इस App को Install करने के बाद जब भी आप से आपका कोई दोस्त इस्तेमाल करने के लिए फ़ोन मांगे, या आपके पास कोई अच्छा फोटो उसको दिखाने के लिए है और आप उसे दिखाना चाहते हैं तो आप इसे ऑन करके उसे अपना फ़ोन हाथ में दे सकते हैं।

इससे होगा ये की वो फोटो देख पाएगा लेकिन फिर आपके फ़ोन को इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। आपकी गैलरी के और भी फोटो को इधर उधर नहीं कर पाएगा या आपके फोन में कहीं भी किसी भी App में नहीं घुस पाएगा।

यह अन्चाहे क्लिक से बचने के लिए User को अपने फोन पर Touch को Disabled करने देता है। इसकी मदद से आप। अपनी जेब में फोन लेकर चलते हुए भी YouTube जैसे Streaming App पर फिल्में या विडीओ सॉन्ग सुन सकते हैं। “Disabled Touch” यूज़र को अन्चाहे क्लिकों से बचने के लिए जब भी आवश्यक हो, स्क्रीन टच को Disabled करने देता है।

Download

2. Telegram Bots

Top 5 Super Amazing Android Apps

दोस्तों Telegram Bots टेलीग्राम में बॉट्स खोजने के लिए एक सरल Web Application है। जैसा कि Bots के नाम से पता चलता है कि यह एक ऐसी जगह है जहां आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी Category के Bots पा सकते हैं, इसके अलावा यह आपके अपने टेलीग्राम बॉट को जोड़ने का विकल्प भी प्रदान करता है, जिसे मॉडरेटर द्वारा Careful Review किया जाएगा।

Main Features: -> पूरी तरह से डार्क थीम -> कई Categories में Search -> Mini Bot प्रोफाइल -> आप अपनी Creations जोड़ सकते हैं -> मॉडरेटर द्वारा Manually Reviewed की Requests की जाती है। -> Cross Platform Support

DISCLAIMER: यह एप्लिकेशन आधिकारिक तौर पर टेलीग्राम से जुड़ा नहीं है और इस सूची में प्रत्येक बॉट का EOL वास्तव में इसके Devlopers पर निर्भर है और हम इन Bots से होने वाले किसी भी नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

Download

3. Screenshot Framer – Mockups

Top 5 Super Amazing Android Apps

Screenshot Framer – Mockups App की मदद से आप Mockups बना सकते हैं यानि की आपके पास अगर कोई Screenshot है तो आप उसे किसी भी Mobile के Frame मे लगाकर png में Download कर सकते हैं।

इसमें आपको कई Type के png Frame मिलते हैं Android Mobile के IOS ( iPhone ) के और Ipad, Computer Monitor और Laptop के भी फ्रेम भी आपको इसमें मिल जाते हैं। अगर आपके पास Computer या Laptop का Screenshot है तो उसको फ्रेम में Attach करके उस png में Download कर सकते हैं।

इसमें 3D Frame भी हैं, जहाँ आप Android Mobile, IOS ( iPhone ) Ipad, Computer Monitor या Laptop के 3D Frame में Screenshot Add कर सकते हैं। जो काफी मज़ेदार है अगर आप Photo Editing का कोई का करते हैं YouTuber या Blogeer हैं और Thumbnail बनाने हैं तो यह App आपके लिए बहुत ही उपयोगी है।

Download

4. Screenshot Flow

Top 5 Super Amazing Android Apps

क्या आपको किसी मौजूदा App के डिज़ाइन को Review करने की ज़रूरत है, चाहे वह आपका अपना हो या किसी और का? किसी वास्तविक App की उसके मूल वायरफ़्रेम से तुलना करने के लिए या किसी टीम के साथ बड़ी स्क्रीन पर सुधार के लिए उसका Review करने के लिए एक Visual Ux Diagram बनाएं।

Screenshot Flow App किसी App या पहले से ही बनाई गई वेबसाइट के डिज़ाइन को दर्शाने के लिए एक बेहतरीन टूल है। इसकी मदद से आप किसी भी App या Website के डिज़ाइन का डाईग्राम देख सकते हैं। उस Save करके Google Cloud में रख सकते हैं और Share भी कर सकते हैं।

यह एक Google Drive Integrated Screenshot App है। जो सुपर फास्ट UX Diagram बनाता है यह आपकी टीम के साथ App के डिज़ाइन को Communicating करने या Visual Instruction Guides बनाने में मदद करने के लिए Screenshot से User Flow Diagrams को Auto-generate करता है।

Download

5. XSCamera: Record Privately

Top 5 Super Amazing Android Apps

अगर आप किसी चीज़ का प्रूफ चाहते हैं? सीक्रेटली (Secretly) और नहीं चाहते कि आपको कोई उसे शूट करते हुए देखे, तो आप इस App की मदद से आराम से चुपके से शूट कर सकते हैं और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आपके फ़ोन पर कैमरा ऑन है।

इसका मतलब आप आसानी से बैकग्राउंड में कैमरा ऑन करके किसी भी चीज़ को आसानी से शूट कर सकते हैं। XSCamera: Record Privately App की मदद से आप ऐसा बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

यह App बिना किसी को पता चले Screen पर Camera Show करे बिना बैकग्राउंड में कैमरा ऑन करके शूट करता है Locked Screen पर भी। इसका इस्तेमाल आप किसी भी चीज़ का पर्दाफाश करने के लिए कर सकते हैं। या एक CCTV कैमरा के रूप में भी आप इसे Use कर सकते हैं।

Download

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने आपको Top 5 Super Amazing Android Apps के बारे में बताया है। ये सभी Apps आपके लिए काफी Useful हो सकते हैं, तो एक बार इन Top 5 Super Amazing Android Apps को जरूर Try करें। इन Apps को डाउनलोड करने के लिए हमने आपको नीचे इनके लिंक दिए हुए हैं, Download के बटन पर क्लिक करके आप इन्हें आसानी से यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीद करती हूँ कि आपको मेरे द्वारा बताए गए ये Top 5 Super Amazing Android Apps पसंद आए होंगे। यदि आप और भी ऐसे ही मजेदार और Useful Applications चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को आगे दूसरों के साथ शेर करके हमारा समर्थन करें, ताकि मैं आपके लिए आगे ओर भी ऐसे ही मजेदार Apps लाती रहूँ।

Leave a Comment