App ka icon kaise change kare | Top 4 Android apps

App ka icon kaise change kare? हमेशा की तरह हम आज भी आपके लिए कुछ ऐसे बहुत ही मजेदार Apps लेकर आए हैं, जो आपके फोन के लिए बहुत ही और Useful हैं, जैसे की, अगर आप App ka icon kaise change kare, के बारे में खोज रहें हैं। या अपने एंड्रॉयड फ़ोन में विंडोज 11 के कंट्रोल्स apply करना चाहते हैं। तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इसमें हमने आपको उन सभी apps के बारे में बताया है।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि App ka icon kaise change kare तो इस पोस्ट में हम आपको इसी तरह के कमाल के apps के बारे में तो बतायेंगे ही साथ ही उन्हे कैसे डाउनलोड करें ये भी बतायेंगे, तो जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा पड़ें।

App ka icon kaise change kare

App ka icon kaise change kare

इस पोस्ट में हमने आपको ऐसे Top 4 Android Apps बताए हैं, जिनकी मदद से आप अपने फोन को customized कर सकते हैं। और अगर आप अपने किसी भी pdf file या document को voice में सुनना चाहते हैं तो हमने आपको ऐसे app के बारे में भी बताया है।

इस पोस्ट में और भी इसी तरह के कमाल और unique apps के बारे आप जानेंगे और उन्हे यह से downlaod भी कर पाएंगे इन apps को कैसे इस्तेमाल करें के बारे में जानने के लिए और उन्हे डाउनलोड करने के लिए पोस्ट को पुरा पढ़ें।

तो चलिए जानते हैं सबसे पहला App जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं वो है,

Win 11 controls

App ka icon kaise change kare

Windows 11 controls की मदद से आप अपने android फ़ोन में विंडोज 11 के कंट्रोल आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। Windows 11 controls app से आपके मोबाइल नोटिफिकेशन पैनल पर उपलब्ध WiFi Bluetooth जैसे सभी टाइल्स मतलब सारे ऑप्शन्स Windows 11 की तरह हो जायेंगे।

Windows 11 controls में आपको Brightness slider के नीचे volume slider भी मिल जाता है। और कमाल की बात ये है की यहाँ notification panel पर swipe करने से आपको कई सारे और भी options मिल जाते हैं जैसे कि, battery saver, alarm और camra का भी option उपर notification पर ही मिल जाता है।

एक बार और swipe करने पर आपको कुछ और whatsaap facebook, youtube, gmail जैसे apps भी मिल जाते हैं यहाँ से आप अपनी पसंद के किसी भी aap को add करके यहाँ से access कर सकते हैं।

इसमे आपको और भी बहुत सारी customization मिलती है, जैसे कि आप अपने notification tiles का color भी change करने के साथ साथ और भी बहुत कुछ change और अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।

Download

2. Speechify App

App ka icon kaise change kare

दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है आपको कोई पीडीएफ़ फाइल या डॉक्यूमेंट मिलता है और आपके पास इतना टाइम नहीं होता की आप उससे रीड कर सके बस आपको उसके अंदर क्या इन्फॉर्मेशन है यह जानने होती है तो इसमें आप अगर ऐसा चाहते हैं की किसी तरीके से आप इस डॉक्यूमेंट या पीडीएफ़ को सुन सकते हैं तो आपके लिए हम ये ऐप लेकर आए हैं।

Speechify App की मदद से आप किसी भी pdf file या document file को बारे ही आसानी से voice में सुन सकते हैं वैसे तो कई text to speech coverter app हैं मगर Speechify उन सबसे हटकर है।

Speechify App को use करने के लिए सबसे पहले आपको sign up करना है और plus (+) के icon पर क्लिक करके जिस भी file को आप पढ़ना चाहते हैं उसे export file करके select करें। और फिर ये आपके उस file के document या pdf को पढना शुरू कर देगा। इससे आप किसी भी वेब page को offline पढ़ने के लिए उस website का Link paste कर सकते हैं और उसे ये offline पढ़कर देगा। साथ ही साथ आप इससे किसी कॉपी का photo लेकर भी उसे सुन सकते हैं।

Download

3. Icon pack studio

App ka icon kaise change kare

अगर आप customization के बहुत शोकिन हैं और अपने mobile में हर चीज़ अपने हिसाब से बनाना या adjust करना चाहते हैं जैसे की apps के icons भी आप अपनी पसंद से खुद decide करना चाहते हैं की कैसे हों या अपने phone में खुद के हिसाब से बनाये हुए icons चाहते हैं तो ये app आपके लिए ही है। जिसका नाम है Icon pack studio.

Icon pack studio की मदद से आप अपने mobile के apps के icons खुद से बना सकते हैं और उन्हे अपने mobile screen के apps पर apply कर सकते हैं। Icon pack studio में आप अपने खुदके styles और design बना सकते हैं काफी अलग अलग तरह के और unique. इसमें आपको कुछ automatic बने बनाए icons भी मिल जाते हैं। कुछ icons primium भी हैं जिनके लिए आप primium खरीद भी सकते हैं और कुछ फ्री भी हैं।

जिस भी icons का pack आप इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके आपको उस pack को Download कर लेना है। और try this पर क्लिक करके apply कर देना है। फिर notification panel में जाकर icon pack export करके इसे install कर सकते हैं। Install करने के बाद आप luncher सेलक्ट करके export icons पैक को सेलक्ट करके अपने mobile के apps पर apply कर सकते हैं।

Download

4. HedgeGam 2

App ka icon kaise change kare

अगर आपको एक बहुत ही शांदार कैमरा की तलाश है तो ये app आपके लिए ही है। इस app का नाम HedgeGam 2 है ये एक camera app है। जिसे कैमरा apps का बहुत ही तगढ़ा app कह सकते हैं।

इस app में आपको बहुत ही ज़ादा contorls और Features मिलते हैं, इसमें आप white balance कंट्रोल करने के साथ साथ exposer सेट मैनेज कर सकते हैं।

इसमें आपको auto mode भी मिलता है जिसमें आप auto fucos और manual focus के option का इस्तेमाल कर सकते हैं। और macro focus का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और इस aap में आप video stabilish करने के साथ साथ HD video या 4k video भी बना सकते हैं। और साथ में video का frame rate भी select कर सकते हैं।

Download

इस पोस्ट में हमने आपको Top 4 Apps बताए हैं, जो आपको पसन्द आएँगे, और आप इन एप्स का इस्तेमाल करके अपनी जरूरत को पूरा कर पाएँगे, आपको जो भी एप पसंद आया आप उसे यहाँ से इंस्टॉल कर सकते हैं। हमने सभी एप्स के लिंक नीचे दिये हुए हैं आप नीचे दिए गए लिंक से Download के बटन पर क्लिक करके उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीद है, आपको इस पोस्ट में दिए गए सभी ऐप्स पसंद आए होंगे। यदि आपको ऐसे ही मजेदार एप्स के अच्छे लगते हैं तो, हमारी इस वेब साइट को आगे शेयर करें, ताकि हम आपके लिए ऐसे और भी कमाल के ऐप्स लाते रहें।

धन्यवाद-

Leave a Comment