How To Earn Money Online 2020? Blogger से पैसे कैसे कमाएं ?

How To Earn Money Online 2020? Blogger से पैसे कैसे कमाएं ?। 
दोस्तों आज मैं आप सभी से शेयर करने वाला हूं अपना ब्लॉगिंग का एक्सपीरियंस। यह मेरा पहला ब्लॉग है जो मैंने 12 जनवरी 2020 से शुरू किया था और आज मेरा Google Adsense से Approval  हो चुका है यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है क्योंकि पहला Blog है इतनी जल्दी Google Adsense Approved होग या है।

अगर आप भी Online पैसे कमाना चाहते हैं तो जो सबसे बड़े प्लेटफार्म हैं वह है YouTube उसके बाद Website/Blog है। अगर आप यूट्यूब पर वीडियो के लिए कैमरे के सामने बोल नहीं पाते हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन है ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का।

How To Earn Money Online 2020? Blogger से पैसे कैसे कमाएं ?

How To Earn Money Online 2020? Blogger से पैसे कैसे कमाएं ?

पहली बार में खुद की Hoshting पर प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए Bloggger.com पर वेबसाइट बना सकते हैं जिसको एक Professiomal Website का डिज़ाइन दे सकते हैं, जैसे मैंने बनाई है।

मैंने कब शुरी की Bloging?

3 जनवरी 2020 से मैंने यह वेबसाइट बनाना शुरू की थी blogger.com से और 12 जनवरी को पहला आर्टिकल लिख कर पोस्ट भी कर दिया था। Blogger.com पर वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक यूनिक नाम सेलेक्ट करना होगा अपने वेबसाइट का। लेकिन उससे पहले आपको यह डिसाइड करना है कि आपको किस कैटेगरी में काम करना है,

आपका जो भी टैलेंट है उस ही को ही देखते हुए आप एक अच्छा सा नाम सेलेक्ट कर लीजिए।
और आप चाहेतो Godaddy.com से एक डोमेन खरीद सकते हैं आपको सलहा दूंगा। com खरीदें  जो लगभग ₹400 का मिल जाएगा।

अगर आप ₹400 खर्च करना नहीं चाहते हैं तो आप Blogger के तरफ से blogpost.com फ्री डोमेन मिलता है इसको आप इस्तेमाल करिए इस डोमेन में भी आपको Google Adsense Approval मिल जाएगा। लेकिन मैंने Godaddy से डोमेन ख़रीदा था जो ₹400 का मिला।

ये बात हमेशा ध्यान रखें। 

उसके बाद मैंने वेबसाइट पर काम करना शुरू कर दिया और मैंने अपने दिमाग में यह लालच नहीं आने दिया कि मैं जल्दी पैसे कमाना शुरू कर दूँ।

हालांकि सभी का मकसद होता है पैसा कमाना वेबसाइट हो या फिर यूट्यूब हो। लेकिन अगर आपके मन में यह लालच आ जाती है की आपको जल्द ही पैसे कमाना है और जल्दी Google Adsense का Approval चाहिए तो शायद आप कुछ गलतियां कर बैठे और आपको Google Adsense Approval न मिले। आपको यहां पर बहुत ज़ादा सब्र करना होगा जो कि मैंने भी किया था।

Articles कहाँ से लाए लिखने के लिए ?

अब सवाल यह है वेबसाइट तो हमने बना ली लेकिन पोस्ट लिखने के लिए आर्टिकल कहां से लाएं? कंटेंट कहां से लाएं? तो आपको हमेशा एक बात ध्यान रखनी है किसी का भीकंटेंट कॉपी ना करें अगर आप कॉपी/पेस्ट करते हैं और कितनी भी अदला बदली कर देते हैं तब भी Adsense Aproval नहीं मिलेगा।

क्योंकि गूगल को चाहिए है 100% Unique Article इसका मतलब यह है वेबसाइट पर आपको खुद का कंटेंट लिखना है। जब आपका आर्टिकल पूरा 100% Unique होगा तभी गूगल आपको Adsense Approval देगा। अगर आपका खुद का आर्टिकल है तब भी आप उसको चेक कर लीजिए कि वह 100% Unique है या नहीं इसके लिए आपको इस वेबसाइट का इस्तेमाल करना है Plagiarism Checker.  

2020 Blogger Adsense Approval Problem. 

2020 में Google Adsense Approval लेना काफी मुश्किल है गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए आपको वेबसाइट पर कम से कम 25 से 30 पोस्ट लिखनी होंगी और वह सभी पोस्ट 100% Unique होना चाहिए इसके आलावा वह सभी पोस्ट कम से कम 500 वॉर्ड के होना चाहिए यानी के कम से कम 2000 कैरेक्टर होना चाहिए एक पोस्ट में।

25 से 30 पोस्ट लिखने का यह मतलब नहीं है कि आपने 10 से  12 दिन में ही लिख दी और गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाई कर दिया ये गलती आप कभी ना करें।

कम से कम आप डेढ़ से 2 महीने तक सिर्फ मेहनत से डेली काम करें, रोज़ एक या दो पोस्ट बनाते रहे, और पोस्ट बनाते टाइम हमेशा टाइटल और सबटाइटल का जरूर इस्तेमाल करें, और पोस्ट के बीच बीच में थोड़ा सा गैप दें, इस हिसाब से पोस्ट लिखें ताकि विजिटर को आर्टिकल पढ़ने में कोई प्रॉब्लम ना हो।

Your blog doesn’t currently qualify for AdSense.

Blogger में आपको एकEarnings का ऑप्शन मिलता है वहां पर आपको यह लिखकर आता है Your blog doesn’t currently qualify for AdSense.  इस पर आप कभी भी ध्यान ना दें यह मायने नहीं लगता है बस आप डेढ़ से 2 महीने तक कामकरते रहें, और वेबसाइट को पूरा अच्छी तरह से बना लें।

और याद रखें वेबसाइट में Privacy Policy, trem & Conditions, Disclaimer, Abou,t Contact us, पेज जरूर होना चाहिए इसके बिना गूगल आपको Approve नहीं करेगा।

डेढ़ से 2 महीने बाद आपकी वेबसाइट पर 25 से 30 पोस्ट हो जाएं और सभी 100% Unique हो तब आप Google Adsense Approval के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको Google Adsense पर अकाउंट बनाना है उसी ईमेल आईडी से जिस ईमेल आईडी से आपने  Blogger बनाया है।

उसके बाद वहां पर अपनी वेबसाइट एंटर करें। और आपको एक वहां से कोड मिलेगा वह आपको अपने ब्लॉगर Theme के के नीचे पेस्ट कर देना है और आपका ब्लागर यानी के वेबसाइट रिव्यू के लिए चली जाएगी 24 घंटे के अंदर आपको ईमेल आ जाएगा और आपको बता दिया जाएगा कि आप की वेबसाइट का Google Ads तैयार है।

Website Adsense Approval 10 से 12 दिन में?

अगर कोई भी आपको यह बताता है 10 से 12 दिन में वेबसाइट का गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाएगा तो वह गलत बताता है 2020 में आसान नहीं है। और मैं आपको यही सलाह दूंगा जल्दबाजी ना करें बस आप मेहनत करिए, मेहनत और सब्र करने के बाद अप्रूवल के लिए अप्लाई करंगे तो पहली बार ही आपको अप्रूवल मिल जायगा।

यहां पर मैंने वही चीज आपको बताइ है जो मैंने की हैं। क्योंकि मैंने यहां पर सब्र किया और जिस दिन मैंने अप्लाई किया उसके अगले दिन मुझे गूगल का ऐडसेंस अप्रूवल मिल गया और आज मेरी वेबसाइट पर ऐड आ रहे हैं और Earnings भी होना शुरू होगी है। अगर आप नीचे कमेंट करके बोलेंगे तो मैं आपको अगली पोस्ट में बताऊंगा मेरी कितनी Earning हो रही है।

Leave a Comment