Kya Whatsapp Call Record Hoti Hai 2021?,

आजकल WhatsApp Audio Call और Video Call का इस्तेमाल अधिकतर लोग करते हैं, यहां पर कुछ लोगों की प्राइवेट बातें भी होती हैं ऐसे में एक सवाल मन में उठता है कि जो हम WhatsApp पर Video Call कर रहे हैं कहीं वह Call Record तो नहीं हो रही है ।

आइए जानते हैं WhatsApp Audio Call और Video Call करना कितना ज्यादा सुरक्षित है, क्या WhatsApp Call Record होती है या फिर कोई तीसरा व्यक्ति आपकी WhatsApp Call सुन सकता है?।

पहले बात कर लेते हैं WhastApp के सर्वर और WhatsApp की मालिकाना कंपनी Facebook की तरफ से आपकी WhatsApp Call कितनी सुरक्षित है,

Kya WhatsApp Audio Call Record Record Hoti Hai ?

Kya Whatsapp Call Record Hoti Hai

क्या WhatsApp आपकी Call Record करता है? तो इसका जवाब है, नहीं! WhatsApp की Privacy Policy की मानें तो WhatsApp में जो भी चैट करते हैं और जो भी डाक्यूमेंट्स, मीडिया, साझा करते हैं वह सभी एनक्रीपटेड होती हैं End-To-End Encryption से।

End-To-End Encryption से एनक्रीपटेड होने का मतलब ये है, अगर कोई बीच में यानी के सरवर में घुसकर या नेटवर्क को छेड़छाड़ करके हैक करने की कोशिश करता है तो वह आप की चैट नहीं देख सकता और आपकी WhatsApp Voice Call नहीं सुन सकता और Video Call भी नहीं देख और सुन सकता ।

WhatsApp End-To-End Encryption Kya Hai?

आब End-To-End Encryption क्या है? End-To-End Encryption एक ऐसा एन्क्रिप्शन है जिससे शुरू से लेकर अंत तक आपकी पूरी WhatsApp Data सुरक्षित है।

आसान शब्दों में कहा जाए तो मैसेज भेजने वाला और मैसेज प्राप्त करने वाला इन दोनों के बीच में जो गेपिंग है और उसके बीच में WhatsApp का सरवर भी है और आपके नेटवर्क प्रोवाइडर भी हैं, तो यह लोग आपकी चैटिंग को ना ही देख सकते और आप क्या चीजें भेज रहे हैं वह भी नहीं देख सकते क्योंकि End-To-End Encryption की मदद से आप जो भी चैटिंग कर रहे हैं और जो भी फाइल भेज रहे हैं वह एक कोड-वर्ड में बदल जाती हैं ।

whatsapp end to end encryption kya hai

अगर बीच में कोई हैकर हैक करने की कोशिश करता है WhatsApp के सर्वर से, या आपके नेटवर्क प्रोवाइडर के थ्रू तो आपकी डाटा हैक नहीं होगी, सुरक्षित रहेगी क्यूँकी वो End-To-End Encryption से ऐसे कोड मे बदल जाएगी जो पढ़ना और समझना इंसान की या किसी मशीन की बस की बात नहीं है ।

और इस ही तरह से WhatsApp Audio Call Video Call भी सुरक्षित है End-To-End Encryption की मदद से । और WhatsApp खुद भी नहीं सुन सकता और WhatsApp के सर्वर पर Voice Call Video Call Record भी नहीं होती हैं ।

क्या WhatsApp विडिओ कल सुरक्षित है?

WhatsApp आपकी Audio Call Video Call Record नहीं करता है इस ही तरह से आप जो WhatsApp पर चैट करते हैं, और जो फाइल साझा करते हैं, वह फाइल जब डिलीवर हो जाती हैं उस व्यक्ति पर जिस व्यक्ति को आपने भेजी हैं, उसके बाद WhatsApp उन चैट और उन फाइल को अपने सर्वर से डिलीट कर देता है।

लेकिन WhatsApp Audio Call / Video Call एक रियल टाइम में बातचीत होती है जिसको WhatsApp रिकॉर्ड नहीं करता है। लेकिन जो WhatsApp Audio Call या Video Call हैं उसकी हिस्ट्री यानि के एक लॉग (Log) Calls वाले सेक्शन में रहेता है, जैसे कि आपने Call कब की थी, किस व्यक्ति को की थी, कितने बजे की थी, कितनी देर बात की, और कितनी MB खत्म हुई आपकी उस Call के दौरान, बस यह हिस्ट्री रहती है इसके अलावा WhatsApp Audio Call और WhatsApp Video Call रिकार्ड नहीं होती है न ही WhatsApp या facebook के सर्वर रहती है।

Kya WhatsApp Video call Safe Hai?

WhatsApp Call Record नहीं करता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि WhatsApp Audio call Video Call सुरक्षित है, फिर भी आपकी प्राइवेट WhatsApp Video call या Audio Call Record हो सकती है । आइए जानते हैं कि कैसे आपकी प्राइवेट WhatsApp Call Record हो सकती है ।

अगर आपका सवाल यह है कि क्या WhatsApp call कोई और भी सुन सकता है?, तो इसका जवाब है, हां! लेकिन यह आसान नहीं है ।

अगर कोई आपके WhatsApp को हैक करता है तो वह आपकी Audio Call / Video Call नहीं सुन सकता है, अगर कोई WhatsApp Web की मदद से आपका WhatsApp इस्तेमाल करता है तब भी वो व्यक्ति आपकी Video Call / Audio Call नहीं सुन सकता है न ही देख सकता है, क्योंकि WhatsApp End-To-End Encryption एनक्रीपटेड

लेकिन अगर कोई आपके स्मार्टफोन को हैक कर लेता है तो वह आपकी WhatsApp Audio Call और WhatsApp Video Call पूरी तरह से सुन सकता है ।

जी हाँ! ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं इंटरनेट पर जो ऐसे सॉफ्टवेयर और एप देती हैं, अगर वह सॉफ्टवेयर या एप किसी ने आप के स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर दिया आपकी जासूसी करने के लिए,, तो वह व्यक्ति चाहे आपकी WhatsApp Audio Call आसानी से सुन सकता है कि आप WhatsApp Audio Call पर क्या-क्या बातें कर रहे हैं । और WhatsApp Video call भी रिकार्ड कर सकता है । इसके अलावा आपके स्मार्टफोनए की और भी निजी जानकारी चुरा सकता है वो व्यक्ति इस तरह के एप्स से ।

whatsapp call recording कैसे करें।

WhatsApp अपने users को WhatsApp call record करने का option नहीं देता, लेकिन आप थर्ड पार्टी ऐप की मदद से किसी भी user की कॉल को record कर सकते हैं। यह थर्ड पार्टी apps आपको WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति देते हैं। इन apps की मदद से आप Android और iOS दोनों में WhatsApp call record कर सकते हैं। किंतु बहुत सारे एप fake भी होते हैं और आपकी privacy के लिए खतरनाक भी।

कहीं आपके फोन में WhatsApp Call Record तो नहीं होती?

अगर आपको यह शक है कि कहीं किसी ने ऐसा एप आपके स्मार्टफोन में इंस्टाल तो नहीं कर दिया है तो यह जानने के लिए आप अपने फोन की “Settings” में जाइए उसके बाद आप Settings में सर्च करिए “Device Admin App” और Device Admin App में जाएँ ।

Device Admin App में देखिए कहीं कोई ऐसा ऐप तो नहीं है, जिस ऐप से आप अनजान हैं और उस एप में Device Admin App की परमिशन आपने दी हुई है,, अगर ऐसा एप है जिस पर आपको शक है, तो अपने फोन को फॉर्मेट मारना ही बेहतर होगा । उसके बाद अपने ईमेल अकाउंट का पासवर्ड भी बदल दें ।

व्हाट्सएप में फेस ब्यूटी वीडियो कॉल कैसे करे?

व्हाट्सएप में फेस ब्यूटी वीडियो कॉल का ऐसा कोई function नहीं हैं, हालांकि आप whatsApp के dublicate alternetives gb whatsApp, whatsApp plus से ऐसा कर सकते हैं लेकिन ये apps secure नही होते हैं।

एक घंटे व्हाट्सएप वीडियो कॉल के लिये कितना डेटा खर्च होता है?

अगर आपकी net की speed high है तो आपका 960kb प्रति मिनट का डेटा खर्च होगा। और अगर आपकी नेट की स्पीड slow है तो आपका कम से कम 600 kb प्रति मिनट का डेटा खर्च होगा।

व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करते समय ऑनलाइन शो होता है या नही?

इसका जवाब है हाँ वीडियो कॉल करते समय ऑनलाइन शो होता है।

उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको कुछ नया सीखने को भी मिल होगा । नीचे कमेंट्स कर के हमारा होसल जरूर बढ़ाएं । धन्यवाद

1 thought on “Kya Whatsapp Call Record Hoti Hai 2021?,”

Leave a Comment