Top 5 Amazing Useful Android Apps September 2020

हेलो दोस्तों एक बार फिर ले कर आया हूँ आप सब ही के लिए Top 5 Amazing Useful Android Apps जो बहुत ज़ादा यूज़फुल हैं सब ही के लिए। इन सब ही Android Apps को इस्तेमाल कर के अपने स्मार्टफोन को और भी ज़ादा स्मार्ट बना सकते हैं।

Top 5 Amazing Useful Android Apps

Top 5 Amazing Useful Android Apps September 2020

1. AppTool Conrol App:

AppTool Conrol App: यह एक फ्लोटिंग शॉर्टकट App है जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स या  Apps को एक शॉर्टकट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।जैसे ही आप इस App को इनेबल करेंगे उसके बाद आपके  स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर एक फ्लोटिंग बबल दिखने लगेगा।
जैसे ही आप उस बबल पर क्लिक करेंगे उसके बाद एक पेज ओपन हो जाएगा जहां से आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग और Apps को शॉर्टकट में यूज कर सकते हैं।
इसके अलावा शॉर्टकट में Music Plyaer, Weather, और Calendar Schedule मिल जाता है और आप चाहे अपने हिसाब से इस App में कस्टमाइज कर सकते हैं जैसे की शॉर्टकट में कौन से Apps लगाना है और शॉटकट टूल्स में स्मार्टफोन की कौन सी सेटिंग इस्तेमाल करनी है।

Download

2. My Therapy App:

2. My Therapy App:
My Therapy App: यह App बहुत ज्यादा यूज़फुल हो सकता है खासकर उन लोगों के लिए जो लोग किसी चीज की रेगुलर दवाइयां ले रहे हैं या उनकी थोड़ी तबियत खराब चल रही है। इस App में आप मेडिशन के लिए रिमाइंडर लगा सकते हैं कि आपको किस समय कौन सी दवाई खाना है।

इसके अलावा मेजरमेंट का भी फीचर मिल जाता है जहां पर आप अपना ब्लड प्रेशर, शुगर, इन सभी चीजों का एक मेजरमेंट बना सकते हैं और आप रोज़ अपने हेल्थ की रूटीन को भी यहां पर मैनेज कर सकते हैं और रिमाइंडर लगा सकते हैं! जैसे के हेल्थ, फिटनेस वाकिंग, etc. तो My Therapy App आपकी मदद करेगा आपकी हेल्थ में सुधार लाने के लिए।

Download

Top 5 Amazing Useful Android Apps September 2020

3. iCallScreen App:

3. iCallScreen App:
iCallScreen App: यह एक Dialer App है जिसका डिजाइन iOS14 की तरह दिया गया है वाइट कलर में जो देखने में काफी ज्यादा कूल लगता है। इसके अलावा यहां पर आप चाहे अपने कॉल स्क्रीन का वॉलपेपर बदल  सकते हैं और आप चाहें कॉल स्क्रीन में कोई वीडियो लगाना तो आप वह भी लगा सकते हैं।

यहां पर आपको वॉलपेपर में एक ऑप्शन और मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपने गैलरी से किसी भी फोटो या किसी भी वीडियो को लगा सकते हैं।

उसके बाद अगर आपको कोई कॉल करेगा तो वह वीडियो प्ले होगी जो जो आपने लगाई है, या आपने जो  फोटो लगाया है तो वो फोटो दिखेगा।

इसके अलावा यहां पर काफी सारी Ringtones मिल जाती हैं जिनको आप चाहे तो अलग अलग नंबर पर अलग अलग Ringtone लगा सकते हैं। यहां पर आपको Call Announcer, Quick Response,  जैसे फीचर भी मिल जाते साथ ही साथ आपको Dark Mode भी मिल जाता है।

Download

4. Access Dots App:

4. Access Dots App:
Access Dots App: यह App आपके प्राइवेसी के लिए बहुत ज्यादा यूज़फुल है। कई बार क्या होता है हमारे स्मार्टफोन में कुछ ऐसे भी Apps होते हैं जो फ्रॉड होते हैं, आपको बिना पता चले आप का माइक्रोफोन ऑन होता है, या फिर कैमरा भी ऑन होता है जिसकी मदद से आपको कोई देख भी सकता है, और आपको कोई सुन भी सकता है।

इसके अलावा अगर आप पर कोई नजर रखने के लिए आपके स्मार्टफोन में Spy App इनस्टॉल कर देता है तो भी आप खतरे में पड़ सकते हैं और आपको इस बारे में पता भी नहीं चलेगा।

तो ये App आपको बताएगा की कही आपके स्मार्टफोन का कैमरा या माइक्रोफोन ऑन तो नहीं है। जैसे के आपके स्मार्टफोन का कैमरा ऑन है तो आपके स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर एक डॉट (Dot) दिखने लगेगी इस ही तरह से अगर आपके स्मार्टफोन का माइक्रोफोन ऑन है और आपको नहीं पता है तो भी आपके स्मार्टफोन में एक डॉट (Dot) दिखने लगेगी। और आप चाहे उसको अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं कि डॉट (Dot) टॉप  है या निचे और उनका कलर भी चेंज कर सकते हैं।

Download

5. Quick Shot App:

5. Quick Shot App:
Quick Shot App: यह एक सिंपल और आसान Photo Editing  App है जहां पर आप अपने किसी भी फोटो को सिर्फ एक क्लिक में एडिट कर सकते हैं। यहां पर आपको एक Magic का फीचर मिल जाता है, जिस पर क्लिक करते ही ऑटोमेटिक आपके फोटो को एनालाइज कर के कलर, ब्राइटनेस, एडजस्टमेंट सभी कुछ ऑटोमेटिक यह App कर देता है।

इसके आलावा Heal ऑप्शन मिल जाता है जिसकी मदद से आप किसी भी अनवांटेड ऑब्जेक्ट को रिमूव कर सकते हैं। और Sky फीचर मिल जाता है, अगर आपके किसी भी फोटो के बैकग्राउंड में Sky है तो आप यहां पर ऑटोमेटिक Sky को भी बदल सकते हैं एक ही क्लिक में। इसके आलावा इस App में Filters, Overlay, Element, Details, Adjust, Crop, जैसे सब ही फीचर मिल जाते हैं।

Download

Leave a Comment