Free me mobile se design kaise banaye (Best Android App in 2021)

आज के इस आर्टिकल में मै आपके साथ कुछ डेली यूज होने वाले apps की लिस्ट शेयर करूंगा कि free me mobile se design kaise banaye? म्यूजिक के धुन पर RGB लाइट का आनंद कैसे लें? और Instagram reel ke liye video kaise banaye? इससे जुड़े कुछ ऐप के बारें में आज मै आप लोगों से साथ जानकारी शेयर करूंगा।

वैसे इससे रिलेटेड आपको गूगल प्ले स्टोर या इंटरनेट पर बहुत ऐप मिल जाएंगे पर आज के आर्टिकल में जिन ऐप के बारें में बताया हूँ वो सभी app को आप इन सभी ऐप को बिल्कुल फ्री में download कर सकते है।

तो चलिए आज के इस आर्टिकल “free me mobile se design kaise banaye” को शुरू करते है।

Desygner: Free Design Maker

Free me mobile se design kaise banaye

हमारे list में पहले नंबर पर एक free graphic Design maker ऐप है। इस समय इंटरनेट पर ग्राफिक Designer की काफी मांग है। आप ग्राफिक designing सिख कर पैसे भी कमा सकते है। यह ऐप बिल्कुल canva की ही तरह है। Canva भी एक Design maker app है।

Desygner ऐप पर आपको मिलियंस में फ्री इमेज मिल जाएंगे जिनका यूज आप कहीं भी कर सकते है। इस ऐप को इस्टेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस देने की कोई जरूरत नहीं है। और इस ऐप पर आपको हजारों आलरेडी बने टेम्पलेट मिल जाते है।

Design बनाने के लिए आप इस ऐप को इंस्टॉल करें और अपने ईमेल आइडी, फ़ेसबुक अकाउंट या जीमेल अकाउंट से भी लॉगिन करें। और भी टेम्पलेट ऑप्शन पर क्लिक करके कोई एक टेम्पलेट को चूज कर लें। या तो फिर आप सर्च बार पर क्लिक करके किसी टेम्पलेट को सर्च भी कर सकते है। और फिर अपने अनुसार टेम्पलेट को Design करके download कर लीजिये।

इस Desygner app की मदद से social media, blog & website, ads design, marketing Design, education Design, etc. के लिए यूज कर सकते है। इस ऐप में आप किसी भी प्रकार की कोई भी डिजाइन को बना सकते है।

DOWNLOAD LINK

Cover – Photo Lock:Hide Photos and Videos

Free me mobile se design kaise banaye 1

क्या आपके मोबाइल में कुछ ऐसा इमेज या विडिओ है जिसे आप हाइड करना चाहते है। क्योंकि कभी हमारे मोबाइल को हमारे दोस्त या परिवार में से कोई ले लेता है। तो ऐसे में वे लोग सबसे पहले गैलरी या व्हाट्सप्प को ओपन करते है।

कभी-कभी तो हमारे सेक्रेट फोटो को देख लेते है जो हम कभी न दिखाना चाहते है। वैसे कोई भी फोटो या विडिओ हाइड करने के कई कारण हो सकते है। तो आप इस सिचूऐशन में इस app Cover – Photo Lock: Hide Photos and Videos का use कर सकते है।

यह ऐप काफी शानदार है। इस ऐप की मदद से आप अपने प्राइवेट विडिओ और फोटो को हाइड कर सकते है। यह ऐप को फ्री और पैड दोनों तरीके से कर सकते है। हालांकि फ्री के वर्ज़न में कुछ लिमिटैशन होती है लेकिन फिर भी फ्री का वर्ज़न बेसत है।

इस ऐप में आप WhatsApp, telegram, Facebook messenger, Imo, line, Viber जैसे messaging ऐप के विडिओ और इमेज को हाइड कर सकते है।

और इसका एक खास फीचर यह है कि इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद जब भी आपके गैलरी में कोई सेन्सिटिव फ़ोटोज़ या विडिओ को डिटेक्ट करके औटोमेटिकली लॉक फ़ोल्डर में सेव कर देता है। और साथ अगर आपके गैलरी में कोई इक्स्प्लिसिट कंटेन्ट नजर आता है तो ये आपको notification के जरिए अलर्ट कर देता है।

DOWNLOAD LINK

Assemblr – Make 3D, Images & Text, Show in AR

Assemblr - Make 3D, Images & Text, Show in AR

हमारे लिस्ट में अगले नंबर पर एक Assemblr है। इस ऐप की मदद से आप 3D image को बना सकते है। और चीजों को AR (Augmented Reality) फॉर्म में देख सकते है। यह एक तरह से fun और एंटेरटैनिंग ऐप की तरह है।

जब आप इस ऐप को फर्स्ट टाइम ओपन करते है तो सबसे पहले आपसे कुछ पर्मिसन मांगेगा उसे अलाउ कर दें। इस ऐप में आपको पहले से ही बहुत सारी आलरेडी बहुत डिजाइन बने मिलेंगे। आप उन सभी डिजाइन को 3 D और AR व्यू में उन सभी डिजाइन को देख सकते है।

और आप अपने खुद के डिजाइन को बनाकर उन्हे 3 D और AR व्यू में देख सकते है। अपना डिजाइन बनाने के लिए Plus icon (+) पर क्लिक करके बना सकते है। और इस ऐप में आपको डिजाइन को बिल्कुल रियलिटी में देख सकते है। ऐसा आपको लगेगा कि जैसे यह कोई कार्टून मूवी चल रहा हो।

और इस ऐप की मदद से आप बच्चों को एनिमेशन के द्वारा पड़ा सकते है। और businesses और publishing के कामों में भी कर सकते है।

अगर आप कोई ईवेंट ऑर्गेनाइज कर रहे है आप इसके मदद से 3D डिजाइन बना कर लोगों के ध्यान को केंद्रित कर सकते है। और इस ऐप को आप बिल्कुल फ्री में यूज कर सकते है।

DOWNLOAD LINK

Music Stroke: LED + Color Flashing Light Show

Music Stroke: LED + Color Flashing Light Show

गाने को सुनने का शौक भला किसे नहीं होता है। कुछ लोग तो गाने के धुन पर नाचने तक लग जाते है। अगर अपने रात में कोई छोटी पार्टी या म्यूजिक सुन कर fun कर रहे है तो अगर उस समय RGB लाइट जलने लगे तो इन्जॉय का लेवल और भी बड़ जाता है।

हमारे लिस्ट में अगले नंबर एक एक LED color flashing ऐप है। जो की म्यूजिक और साउन्ड का इफेक्ट सुनते ही कलरफुल फ्लैश जलने लगता है। जी हाँ अपने सही सुन इस ऐप को ओपन करके पर भी आप इसके सामने कोई गाना बजाते है या फिर ताली ही बजाते है तो आपकी मोबाइल स्क्रीन पर रंग-बिरंगी लाइट जलने लगती है।

जब मैंने इस ऐप का यूज किया तो मुझे काफी अच्छा लगा। खासकर इसकी जब स्क्रीन पर लाइट जलती है तो वह बहुत ही अच्छा लगता है। इसकी लाइट बहुत ही डार्क होती है। जो देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव होता है।

DOWNLOAD LINK

90s – Glitch VHS & Video Effect Editor

90s - Glitch VHS & Video Effect Editor

अगर आप इंस्टाग्राम पर रील या यूट्यूब पर शॉर्ट विडिओ बनाते है तो यह ऐप आपकी विडिओ को बढ़िया और अट्रैक्टिव बनाने में बहुत मदद कर सकते है। इस ऐप मै आपको इंटर्नेट पर ट्रेंड कर रहे effects भी जाएंगे।

इस ऐप को Ryzenrise developer द्वारा बनाया गया है। अभी प्लेस्टोर पर इस Glitch VHS & Video Effect Editor ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

अगर हमे इस ऐप की फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले आपको इसमे लाइव विडिओ शूट का ऑप्शन मिलता है। आप लाइव विडिओ शूट के समय भी effects का इस्टेमाल कर सकते है। और दूसरा फीचर यह है कि आप इस ऐप की मदद से animated text को भी बना सकते है।

लिटेरेरी मुझे इसके द्वारा बनाए गए animated text बहुत ही अच्छे लगे है। और इसी के साथ आपको कुछ पापुलर एफेक्ट्स और फीचर्स देखने को मिलते है। आप भी इस ऐप का इस्टेमाल अपने शॉर्ट विडिओ को अट्रैक्टिव बनाने में use कर सकते है।

DOWNLOAD LINK

निष्कर्ष

तो ऊपर दिए गए ऐप की मदद से आप फ्री में attractive Design और म्यूजिक के साउन्ड इफेक्ट पर RGB लाइट का यूज कर सकते है। आज के इन सभी ऐप लिस्ट मे से मुझे सबसे बढ़िया Desygner और Music Stroke app लगा है। आप लोग भी कमेन्ट करके जरूर बताएगा कि आपको इनमे से सबसे बड़िया app कौन-सा लगा है।

Leave a Comment