Google Assistant Activate Kaise Kare

Google Assistant Activate Kaise Kare वैसे तो यह सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऑटोमेटिक Activate होता है, अब आपके स्मार्टफोन में Google Assistant चालू है या नहीं ये आपको चेक करना होगा ।

अगर आपके स्मार्टफोन में Google Assistant ऑटोमेटिक Activate है तो को चालू करने के लिए, या Google Assistant से बातें करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन से बोलना है OK Google, या Hy Google, तो आपके स्मार्टफोन में Google Assistant चालू हो जाएगा। उसके बाद आप Google Assistant से बात कर सकते हैं ।

लेकिन अगर आपके स्मार्टफोन में OK Google, या Hy Google, से Google Assistant चालू नहीं होता है तो आपको इसे Google Assistant Activate करने की जरूरत होगी ।

Google App से Call Id Track कैसे करें?

Google Assistant Activate Kaise Kare

Google Assistant Activate Kaise Kare

वैसे तो सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग एक जैसी ही होती है Google Assistant Activate करने के लिए, हो सकता है आपके स्मार्टफोन में थोड़ी सी सेटिंग अलग हो, लेकिन सारे स्टेप एक जैसे ही हैं ।

तो आइए जानते हैं आसान भाषा में Google Assistant को कैसे Activate करें।

Google Assistant Activate Kaise Kare Step by Step

ये भी पढ़ें: Google AR 3D Tricks एंड्रॉयड के लिए
  • Step 1: सबसे पहले आप अपने फोन की “Settings” में जाएं,
  • Step 2: उसके बाद “Google” पर क्लिक करें,
  • Step 3: अब “Account Services” पर क्लिक करें,
  • Step 4: उसके बाद “Search, Assistant And Voice” पर क्लिक करें,
  • Step 5: अब उसके बाद “Google Assistant” पर क्लिक करें,
  • Step 6: उसके बाद “Voice Match” पर क्लिक करें,
  • Step 7: “Hy Google” अगर बंद है तो उसका बटन चालू कर दें
  • Step 8: अब “Voice Model” पर जाएं और अपनी आवाज मैच करें, दो बार Ok Google बोलें, और दो बार Hy Google बोलें,
  • Step 9: उसके बाद “Finish” बटन पर क्लिक कर दें,

अब आपका Google Assistant तैयार है आपसे बातें करने के लिए, अब अगर अपने स्मार्टफोन में बोलेंगे Ok Google या hy Google तो Google Assistant चालू हो जाएगा ।

Google Assistant Kya Hai?

Google Assistant गूगल की तरफ से किया गया एक प्रोग्राम है, जिसे आप आसान भाषा में Bot भी कह सकते हैं।

ये एक पर्सनल Assistant की तरह काम करता है जिसे आप खुद से Female आवाज में, और Male आवाज में भी कर सकते हैं। Google Assistant हर एंड्रॉयड फोन में इन-बिल्ड होता है और Google Assistant को डिवाइस से भी कनेक्ट किया जाता है ।

जैसे के स्मार्ट होम डिवाइस, स्मार्ट स्पीकर, स्मार्ट फैन, ऐसे बहुत सारे गैजेट है जिन्हे Google Assistant की मदद से आप कंट्रोल कर सकते हैं। अपने स्मार्टफोन में Google Assistant से बहुत सारे काम करवा सकते हैं जैसे के रिमाइंडर लगवाना, कैल्क्युलेट करवाना, तारीख पूछना, इवेंट पूछना, पहेलियां पूछना, चुटकुले सुनना।

इसके अलावा ऐसे बहुत सारे मजाकिया कमांड हैं जो आप Google Assistant से बोलेंगे तो उसका जवाब बहुत ही बहुत ही मजाकिया अंदाज में मिलता है ।

Google Assistant Kaise Use Karte Hain?

वैसे तो Google Assistant Use करना आसान है बस आयपकों Ok Google या Hy Google बोलना है और Google Assistant चालू हो जायगा । Google Assistant से आप कुछ इस तरह के काम भी करवा सकते हैं जैसे की Call, Sms, WhatsApp message, Reminder,

ये हैं Google Assistant के कुछ ऐसे कमांड जो बहुत काम के हैं ।

किसी का भी नाम ले कर कहें, कॉल लगाओ, उदाहरण नीचे देखें

  1. Mom को कॉल लगाओ,
  2. Mom को SMS भेजो,
  3. Mom को WhatsApp Message भेजो,
  4. सुबह 7 बजे का अलार्म लगाओ,
  5. Interpreter,
  6. अपनी आवाज बदलो, (Male/Female कर सकते हैं)
  7. भाषा बदलो (English, हिन्दी या किसी किसी भी भाषा मे कर सकते हैं)
  8. मेरा नाम बदलो,
  9. मॉसम का हाल बताओ,
  10. कल का मॉसम बताओ,
  11. होली कब है?,
  12. eid कब है?
  13. 2+4+7 कितना हुआ?,
  14. देश के प्रधानमंत्री कौन थे?,
  15. कोई गाना प्ले करो,
  16. कोई पहली पूछो,
  17. कोई छुटकल सुनाओ,

इसके अलावा भी ऐसे भाऊत सारे सवाल पुच सकते हैं आप Google Assistant से और बहुत सारे काम भी करवा सकते हैं Google Assistant से ।

1 thought on “Google Assistant Activate Kaise Kare”

Leave a Comment