WhatsApp vs Telegram Security कौन ज़ादा सुरक्षित है ?

WhatsApp Vs Telegram Security। जैसे कि आप सभी जानते होंगे Telegram के फाउंडर पॉवेल ड्यूरोव (Pavel Durov) ने WhatsApp पर काफी आरोप लगाए हैं और उन्होंने कहा है कि WhatsApp अब पहले की तरह सुरक्षित नहीं है।

तो आज हम बात करेंगे WhatsApp Vs Telegram के मुद्दे पर इन दोनों में कौन सबसे ज्यादा हमें फीचर्स देता है और कौन है सब से ज़ादा सुरक्षित। और लास्ट में फैसला आपको करना है कि आपके हिसाब से आपके लिए WhatsApp बैटर है या फिर Telegram

WhatsApp Vs Telegram बेसिक फीचर्स।

सबसे पहले बात करते हैं बेसिक फीचर्स कि आपको मैं बता दूं WhatsApp से ज्यादा Telegram पर आपको फीचर्स मिल जाते हैं Telegram में आपको एक अलग से सेक्शन मिल जाता है Chat Settings का।

Chat Settings में आपको काफी सारे फीचर्स मिल जाते हैं यहां पर आपको Themes 5 कलर में दिए गए हैं, Classic, Day, Dark, Night, Arctic,  इसके अलावा यहां पर काफी सारे कलर दिए हैं आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। और मैसेज का टेक्स्ट साइज भी बढ़ा सकते हैं।

इसी सेक्शन में आपको और भी फीचर्स मिल जाते हैं जैसे कि Auto Night Mode, इसके अलावा in-app Browser का भी फीचर मिल जाता है  जिसकी मदद से आप आए हुए लिंक को इसी ऐप में ओपन कर सकते हैं जो कि WhatsApp में यह फीचर अभी तक आपको नहीं मिलते हैं।

WhatsApp vs Telegram Security
Screenshot Telegram Features
Telegram में Account Settings में WhatsApp के मुकाबले काफी ज्यादा फीचर्स मिल जाते हैं। यहां पर आपको Devices का एक अलग से सेक्शन मिल जाता है जहां पर आपको यह पता चल जाता है कि आपने अपने Telegram अकाउंट को किस-किस Device में लॉगिन करके रखा है क्योंकि यहां पर आपको लॉगआउट का फीचर भी मिलता है। इसके अलावा आप Telegram में मल्टीप्ले अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि WhatsApp में यह बेसिक फीचर्स नहीं मिलते हैं।
WhatsApp vs Telegram
Screenshot Telegram Features

WhatsApp Vs Telegram महत्वपूर्ण फीचर्स।

Telegram पर एक चैनल नाम का फीचर है जो कि Telegram की एक अलग ही पहचान बनाता है। WhatsApp पर आपको Group का फीचर मिलता है जो की Telegram पर भी आपको Group का फीचर मिल जाता है।

लेकिन Telegram में आपको Channel नाम से एक अलग फीचर दिया गया है यहां पर अगर कोई भी अनजान व्यक्ति Telegram में आपके चैनल के नाम को सर्च करता है तो वह आपके चैनल को ज्वाइन कर सकता है यहां पर आप अनलिमिटेड सब्सक्राइबर्स को जोड़ सकते हैं यानी के यहां पर आप जितनी ज्यादा ऑडियंस बना लेंगे तो आप यहां पर एक बिजनेस कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं आजकल लोग ऐसा कर भी रहे हैं। और यह सुविधा आप को WhatsApp में नहीं मिलती है और ना ही WhatsApp Business एप में।

WhatsApp में आपको Status का फीचर मिल जाता है जो कि सबसे ज्यादा पॉपुलर है और सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं, Telegram पर आपको यह फीचर नहीं मिलता है।

WhatsApp Vs Telegram Security फीचर्स।

Security फीचर्स Telegram में WhatsApp के मुकाबले ज्यादा है। दोनों ही ऐप में आपको End to End Encryption मिल जाता है लेकिन फर्क इतना है WhatsApp में आपको बाय डिफॉल्ट पूरे ऐप में End to    End Encryption मिल जाता है जो की बहुत अच्छी बात है।

लेकिन Telegram में आपको By Default End to End Encryption नहीं मिलता है। यहाँ आपको एक अलग से फीचर मिलता है Secret Chat का जहां पर आपको सामने वाले को Request भेजनी पड़ती है उस के बाद Secret Chat में आपकी Chat, Voic Call, Video call, End to End Encrypted होगी। अब यहाँ पर ये दिक्कत है जिस व्यक्ति को नहीं पता ये बात तो वो धोखा खा सकता है। आप भी ध्यान रखें Telegram पर बाय डिफॉल्ट एंड टो एंड इंक्रिप्शन नहीं है Secret Chat में ही आपको सिर्फ मिलता है।

इसके बाद Screenlock, Tow Step Verifications, फीचर्स दोनों ही ऐप में आपको मिल जाता है। और Telegram में आपको कुछ एक्स्ट्रा मिलता है  जैसे के Active Sessions, Delete All Cloud Draft, Delete My Account If Away, यह फीचर आपको Telegram में  Whatsapp के मुकाबले ज़ादा एक्स्ट्रा मिल जाते हैं जो Telegram को और सुरक्षित बना देते हैं।

WhatsApp Vs Telegram Privacy फीचर्स।

Privacy फीचर्स जो आप को WhatsApp में मिलते हैं वह सभी Telegram पर भी आपको मिल जाते हैं जैसे के Last Seen,  Profile Photo, About, Status, जहां पर आप Everyone, My Contacts, Nobody,सलेक्ट करके लगा सकते हैं। लेकिन Telegram में कुछ ऐसे Privacy फीचर्स मिल जाते हैं, जो WhatsApp पर अभी तक नहीं मिलते हैं। जैसे के Phone Number, Forwarded Messages, Calls, जहां पर आप यह सिलेक्ट कर सकेंगे Everyone, My Contacts, Nobody, और WhatsApp में अभी तक आपको ये सुविधा नहीं मिलती है।

 
WhatsApp vs Telegram
Screenshot Telegram vs WhatsApp

WhatsApp Vs Telegram Chat Security फीचर्स।

Telegram पर कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं जो WhatsApp से ज्यादा चैट को Secure बना देते हैं। जैसे के Secret Chat और Screenshot Blocker अगर आप Secret Chat में चैटिंग करते हैं तो  वहां पर आपको Self-Destruct Timer  का फीचर्स मिल जाता है।

सकी मदद से आप अपने भेजे गए मैसेज की एक समय सीमा तय कर सकते हैं कि कितनी देर के बाद ऑटोमेटिक सामने वाले के फोन से मैसेज डिलीट हो जाए। इसके अलावा Secret Chat में आपके भेजे गए मैसेज को सामने वाला व्यक्ति फॉरवर्ड नहीं कर सकेगा। और अगर आप Screenshot Blocker को ऑन कर देते हैं। तब सामने वाला व्यक्ति आपकी चैट का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता और ना ही आपकी वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकता है।

WhatsApp vs Telegram
Screenshot Telegram Features

तो यह थे Telegram और WhatsApp के बेसिक और प्राइवेसी सिक्योरिटी फीचर्स जो की WhatsApp से ज्यादा Telegram में आपको मिल जाते हैं। और इन्हीं सब चीजों को देखते हुए Telegram के फाउंडर Pavel Durov हमेशा WhatsApp को निशाना बनाते रहते हैं। अब ये आप पर भी निर्भर करता है आपको कोन सा एप अच्छा लगता है Telegram  या WhatsApp

हमेशा ये ध्यान रखें ⇓⇓

अगर आपके मन में यह सवाल आता है कि अगर Telegram इतना ज्यादा सेफ सिक्योर है और  इतने ज्यादा फीचर्स देता है। तो फिर WhatsApp इतना ज्यादा पॉपुलर क्यों है इसका सीधा सा यह जवाब है WhatsApp दुनिया का ऐसा ऐप है जिसने शुरू से ये ही कोशिश थी कि वह बिल्कुल सिंपल इजी पर्सनल मैसजिंग ऐप रहे जिसे दुनिया भर में इस्तेमाल किया जा सके। और यह सही भी साबित हुआ हर वो इंसान WhatsApp इस्तेमाल करता है जिसे ठीक से स्मार्टफोन भी चलाना नहीं आता है Telegram थोड़ा डिफिकल्ट हो जाता है WhatsApp के मुकाबले। बाकी आपकी क्या राय है इस बारे में मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। !

ir?t=imran01bd 21&l=am2&o=31&a=B083ZDVK9Q

Leave a Comment