Hello दोस्तों आपके लिए आज हम Top 5 Best Android Apps In Hindi ऐसे लेकर आए हैं जो आपके बहुत काम आएंगे। इस पोस्ट में हम आपको उन Apps को Download करने का तरीका भी बताएँगे। और इन Top 5 Best Android Apps In Hindi की खासियत भी।
तो इन Top 5 Best Android Apps 2022 के बारे में जानने और इन्हें Download करने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Table of Contents
Top 5 Best Android Apps In Hindi
Top 5 Android Apps 2022 In Hindi को Download करने का तरीका और उनके बारे में सारी जानकारी हम नीचे दे रहे हैं इन्हें ध्यान से पढ़ें और जो App आपको सही लगे उसे आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से Download कर सकते हैं।
इस App को Download कैसे करा जाए उसके बारे में हम आपको बाद में बताएंगे पहले आइये इनके Features के बारे में जान लेते हैं की यह क्या हैं और किसका क्या काम है।
तो सबसे पहला है;
1. Empty Folder Cleaner
Empty Folder Cleaner App की मदद से आप अपने File Manager में बने खाली Folders “जो अपने आप ही बन जाते हैं और बेकार होते हैं जिनकी वजह से आपके Phone के Cache Files जमा हो जाती हैं” को Clear कर सकते हैं।
इसे आप एक बार इस्तेमाल कर Delete भी कर सकते हैं बस एक बार Download करके App को Open करें और Scan Empty Folder पर क्लिक करें, उसके बाद आपके Mobile में जितने भी Empty Folder होंगे वह सभी दिख जाएंगे। और उन्हें आप यहीं से Delete कर पाएंगे।
2. Chat Translator : Swift Translator
Chat Translator : Swift Translator App के नाम से ही पता चल जाता है की यह एक Translator App है लेकिन यह कोई साधारण Translator नहीं है। यह WhatsApp, Instagram और Facebook जैसे प्लेटफॉर्म को Support करता है।
चाहें आप कहीं भी Chatting कर रहे हों किसी भी देश के Online Friend से और यदि आपको उसकी भाषा नहीं आती है तो आपको बस इस App में जाकर My में अपनी भाषा चुन लेनी है और Friends Language में वह Language चुन लें जो आपका Foreigner दोस्त Chatting पर बोल रहा हो। उसके बाद बस नीचे दिए गए बटन को On करके Permission देदें।
इसके बाद जब आप चैटिंग करेंगे तो जब आप आपनी भाषा में लिखेंगे तो automatic वो उसकी भाषा में Translate होकर Send हो जायेगा और अगर वो Massage भेजेगा तो उसका मैसेज भी Translate होकर आपको आपकी भाषा में दिखाई देगा। और सबसे खास बात यह Voice Translate भी करता है और अगर आप किसी Web Page या Photo पर लिखे Text को भी Translate कर सकते हैं।
3. Casualis
Casualis App की मदद से आप अपने Phone के Wallpaper को Shake करके बदल सकते हैं या हर घंटे में Automatic Change करना या हर दिन एक नया Wallpaper चाहते हैं तो Schedule Set सकते हैं।
बस आपको App Open करके वहाँ दी गयी Setting में जाकर Auto Wallpaper Change को On करना है। और अपने हिसाब से Time या दिन Set कर सकते हैं की आपको किस Time पर Change करवाना है।
और Wallpaper Change With Shake को भी On कर दें ताकि जब आप अपने Mobile को Shake करें तो आपका Wallpaper Change हो जाए। Chose Wallpaper में आपको Wallpaper का Collection भी मिलता है। या फिर आप अपने Gallery से भी कोई Photo Wallpaper चुन सकते हैं।
4. Nichi
Nichi App की मदद से आप Social Media प्लेटफॉर्म Facebook, Instagram और WhatsApp पर Branding या Affiliate Marketing और Social Marketing करते हैं या अपने Photos की अलग अलग तरह की Story लगाते हैं तो यह App आपके लिए काफी Useful है।
इस App में आपको बहुत अलग अलग तरह के Story Templates मिलते हैं Free में, आपको जो पसंद आए उसे चुन कर उसे Customize कर सकते हैं अपनी Photo लगाकर या Text Add करके। Font और Colour भी अपने हिसाब से Change कर सकते हैं। और Save करके अपनी Story पर लगा सकते हैं।
5. Nyx
Nyx App एक Offline Music Player है इसमें आपको Visualizer का Support मिलता है जब इसमें आप कोई भी Gana चलाएंगे तो नीचे आपको Visualizer का सपोर्ट दिखाई देगा।
इसको आप Customize भी कर सकते हैं, इसकी Setting मे जाकर Visualizer को On करके Styles से कोई भी Style चुन सकते हैं Wave Smooth करना है या Fast करना है तो उसे Enable/Disableकर सकते हैं।
और Themes के साथ अपनी पसंद के हिसाब से Accent से Visualizer का Colure भी चुन सकते हैं इसके अवाला और भी बहुत सारी Customization चीज़े मिलती हैं। और User Interface में काफी सारे Options जैसे Mini Player Control, Display Size, Display mode और Animation के साथ Lock Screen पर क्या रखना है ये सब Customize करने को मिल जाता है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों उम्मीद करती हूँ कि आपको मेरे द्वारा बताए गए यह Top 5 Best Android Apps In Hindi 2022 पसंद आये होंगे और इन्हें Download करने के लिए अगर आप सोच रहे हैं, तो इन सभी के Download Button मैने आपको इनकी जानकारी के नीचे दे रखें वहाँ से आ इन्हें आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपको यह सभी Android Apps पसंद आए हों और अगर आप चाहते हैं मे इसी तरह की कमाल कमाल Useful Android Apps आपके लिए लाती रहूँ तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share करके मेरा समर्थन करें।
धन्यवाद