Top 5 Best Android Latest Apps February 2020

Top 5 Best Android Latest Apps February

(1) Swift Wall, Android App

Top 5 Best Android Latest Apps February 2020 


। वैसे तो प्ले स्टोर में काफी सारे ऐप आपको मिल जाएंगे। लेकिन आज यहां पर आपको 5 ऐसे एप्लीकेशन बताने जा रहा हूं जो एक दम लेटेस्ट हैं, और आपके लिए बहुत ही उपयोगी होंगे।  इसके आलावा एक App स्पेशली व्हाट्सप्प यूज़र्स के लिए है। अगर आप व्हाट्सप्प इस्तेमाल करते हैं तो आप बहुत खुश होने वाले हैं।

Swift Wall App इस एप को वॉलपेपर एडिटर, या फिर वॉलपेपर कस्टमाइजेशंस, कह सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप अपने फोन में लगे हुए वॉलपेपर को कस्टमाइज कर सकते हैं।
कई बार अपने स्मार्टफोन में ऐसे वॉलपेपर को लगा देते हैं जिसकी वजह से एप्लीकेशन ठीक से नहीं दीखते हैं। तो आप उस करंट वॉलपेपर को इस ऐप की मदद से एडिट कर सकते हैं। काफी सारे फिल्टर्स भी लगा सकते हैं और उस करंट वॉलपेपर में ब्लर इफ़ेक्ट भी डाल सकते हैं इस ऐप की मदद से ये एप काफी ज्यादा उपयोगी हो सकता है आपके लिए।

Swift Wall: Android App 
Download

(2) Audio Menager Lite, AndroidApp

Audio Menager Lite App ये एप सबसे ज्यादा उन लोगों के काम में आएगा जो लोग अपने फोन को बार-बार साइलेंट मोड पर लगा दे और फिर उनको वापस से नॉर्मल मोड़ पर लगाना भूल जाते हैं।

इस ऐप की मदद से आप डेली की एक रूटीन लगा सकते हैं कि आपका फोन कब ऑटोमेटिक साइलेंट मोड पर हो जाए और कब ऑटोमेटिक नॉर्मल मोड़ पर आ जाए। अगर आप एक स्टूडेंट है और कोचिंग क्लास जाते हैं और वहां पर आप अपने फोन को साइलेंट मोड पर लगाते हैं और वापस उसको रिस्टोर करना भूल जाते हैं तो यह आपके लिए काफी यूज़फुल हो सकता है।

Audio Manager Lite: Android App

(3) Memoji Apple Stickers, Android App

Memoji Apple Stickers App For WhatsApp ये एप स्पेशली व्हाट्सएप यूजर्स के लिए है। इस ऐप की मदद से आप अपने एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप पर एप्पल के Stickers को इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर आपको काफी यूनिक और एंटरटेनिंग और काफी ज्यादा प्यारे स्टिकेर्स, आपको मिल जाते हैं अगर आप व्हाट्सएप चैटिंग का मजा डबल करना चाहते हैं तो इस ऐप को जरूर टरई करिएगा जो काफी ज्यादा चटपटे और मजेदार स्टिकेर्स  मिल जाते हैं।

ये भी पढ़ें:24 Dangerous Apps Play Store में पाए गए कहीं आपके फ़ोन में तो नहीं ?

ये भी पढ़ें: WhatsApp vs Telegram Security कौन ज़ादा सुरक्षित है ?

Memoji Apple Stickers: Android App

(4) Tile Shortcut, Android App

Tile Shortcut App  ये एप बिल्कुल नया है, इस ऐप की मदद से आप अपने स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन पैनल में काफी सारे शॉर्टकट टाइल्स लगा सकते हैं। यानी कि आप जो भी अपने फोन में डेली सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं चाहे वह किसी तरह का कोई ऐप हो जैसे के व्हाट्सएप, या फिर आपकी कोई भी एक्टिविटी हो यदि आप चाहते हैं कोई वेबसाइट लगाना नोटिफिकेशन पैनल में शॉर्टकट तो आप वहां पर लगा सकते हैं इस ऐप की मदद से।

Tile Shortcut: Android App
Download

(5) Orange Teal Android App

Orange Teal App अगर आप इंस्टाग्राम पर या फेसबुक पर डेली पिक्चर अपलोड करते हैं और तरह-तरह के फिल्टर लगाते हैं और आपके पास टाइम कम होता है तो आप इस ऐप की मदद से काफी कम समय में और बहुत ही आसानी से अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं।

जैसे कि नाम से ही पता चलता है Orange Teal App  ये एप आपके हर फोटो में ऑरेंज कलर को बूस्ट (Boost) करता है जिसकी वजह से आपके फोटो में काफी ज्यादा क्रिएटिविटी दिखने लगती है। और  काफी ज्यादा कलरफुल लगने लगता है। इसके आलावा कुछ फिल्टर्स भी मिल जाते हैं। जिनको आप काफी कम समय में और इजी तरीके से फोटो में लगा सकते हैं और किसी भी फोटो को कलर फुल कर सकते हैं इस ऐप की मदद से।

Orange Teal: Android App

तो दोस्तों ये थे Top 5 Latest Android Apps Februray 2020 उम्मीद है आपको पसंद आये होंगे आपको App सब से ज़ादा पसंद आया मुझे निचे कोनस पसंद आया मुझे निचे कमेंट कर के ज़रूर बताना।

2 thoughts on “Top 5 Best Android Latest Apps February 2020”

Leave a Comment