5 Best Professional Photo Editing Apps Android 2020

5 Best Professional Photo Editing Apps Android 2020। दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूं 5 Professional Photo Editing Apps अगर आप फोटो एडिटिंग का शौक रखते हैं या फिर फोटो एडिट करके इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं तो यह पांचों एप्लीकेशन आपके लिए काफी ज्यादा यूज़फुल होंगे पांचों नहीं तो कम से कम एक या दो आपके काम का ही होगा।

इस लिस्ट में जो Apps बातएं हैं वो 5 से 1 तक उन Apps की रैंक के हिसाब से रखूँगा और जो App इस लिस्ट में No, 1 App  होगा वो इन 5 में से No. 1 होगा।

App No.  5 

After Focus, App यह एक सिंपल एप है अगर आपके मोबाइल में पोर्ट्रेट मोड़ वाला कैमरा नहीं है या फिर है भी तो आजकल फोनों में मेगापिक्सल के नाम से लोगो के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

लेकिन इस ऐप की मदद से आप किसी भी फोटो में बैकग्राउंड को इस तरह से Blur कर सकते हैं जैसे के वह प्रोफेशनल DSLR कैमरा से क्लिक किया गया है। इस ऐप को मैं रोज़  इस्तेमाल करता हूं यूट्यूब के Thumbnail बनाने के लिए।

इस ऐप को जैसी आप ओपन करेंगे यहां पर आपको Camera, Album, और Project का ऑप्शन देखेगा कैमरा से फोटो क्लिक करके एडिट कर सकते हैं या फिर एल्बम पर क्लिक करके किसी भी फोटो को सेलेक्ट करके ड्राइंग करिए उसके बाद आप बैकग्राउंड पर क्लिक करके पूरे बैकग्राउंड को Blur कर सकते हैं। और एक स्टीकर के रूप में भी आप उस फोटो को बना सकते जिस तरह का मैंने आपको नीचे फोटो दिखाया है।

5 Best Professional Photo Editing Apps Android 2020

After Focus App:
 

App No. 4

Pixel Lab, App इस ऐप को भी मैं रोज इस्तेमाल करता हूं यूट्यूब की वीडियो  के Thumbnail बनाने के लिए।  इसकी खासियत यह है कि यहां पर आप किसी भी टेक्स्ट को 3D  में बदल सकते हैं या फिर किसी भी इमेज को 3D का इफेक्ट दे सकते हैं।

इसके अलावा जो सबसे अच्छी बात है। वो ये है जब आप  कोई भी फोटो एडिट करेंगे Pixel Lab से उस फोटो की Quality बाकी फोटो एडिटर एप के मुकाबले काफी बेहतर होती है।

 Pixel Lab App: 

App No.3

No Crop, App इस ऐप की खासियत यह है। एक क्लिक में किसी भी फुल फोटो को Dp के साइज में बदल सकते हैं। यहां पर आपको स्पाइरल (Ispiral) इफेक्ट काफी सारे मिल जाते हैं जो काफी प्रोफेशनल और काफी यूनिक है जैसे के मैंने निचे फोटो में आपको दिखाएं हैं।

जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करते हैं यहां पर आपको Size, Collage, Blur, और Isiral, जैसे फीचर देखेंगे।  आप अपनी गैलरी से कोई भी एक फोटो सेलेक्ट कर लीजिए उसके बाद यहां पर आपको काफी सारे स्पाइरल टाइप के इफेक्ट मिलेंगे SKETCH, SPIRAL मिलेंगे जिनको इस्तेमाल कर के आप अपने फोटो को एक अलग यूनिक लुक दे  स्पेशली इंस्टाग्राम शेयर करने के लिए। और यहां पर आप चाहिएं तो  बैकग्राउंड को भी चेंज कर सकते हैं रिमूव कर सकते हैं और ब्लर भी आप दे सकते हैं।

 No Crop App: 

App no. 2

Chroma Lab, App दोस्त ये App मुझे काफी ज्यादा पसंद आया इसका जो इंटरफ़ेस काफी सिंपल और इजी है। आपका कोई भी ऐसा फोटो क्लिक करा हुआ है जिस फोटो के कलर काफी भद्दे हैं।

तो इस ऐप की मदद से उन फोटो में जान डाल सकते हैं। जैसे कि नाम से ही पता चलता है क्रोमा लैब क्रोमा यानी कि किसी भी कलर को बूस्ट (Boost) कर देता है। और यहां पर आप किसी भी फोटो के कलर को कस्टमाइज कर सकते हैं।  इसके अलावा यहां पर काफी सारे फीचर्स मिल जाते हैं।

लेकिन इस App की  खासियत ये है यहाँ पर आपको जो कलर कस्टमाइज के आलावा जो इफेक्ट्स और फिल्टर्स मिलते हैं वो काफी यूनिक हैं और इनका जो Optimization है वो बहुत अच्छा लगा है। आप ट्राई करेंगे तो आपको जरूर पसंद आएगा।

 Chroma Lab App: 

App no. 1 

दोस्तों अब बारी है नंबर वन फोटो एडिटिंग ऐप की जिसका नाम है PicsKit इस ऐप को मैंने इस लिस्ट में नंबर वन पर इसलिए रखा है क्योंकि मुझे यह अब तक का सबसे बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप लगा है। सिंपल सी भाषा में कहें  तो यह कह सकते हैं कि यह फोटो एडिटिंग के मामले में ऑलराउंडर ऐप है। यहां पर आपको काफी सारे फिल्टर्स, और फीचर्स, इफेक्ट्स, मिल जाते हैं।

जैसे फीचर्स की बात करें तो Auto Cutout, Auto Eraser, Artistic Filter, Glith Filters, Double Exposure, और Charming Filters, मिलते हैं।

इसके अलावा एडजेस्ट के लिए भी काफी सारे यहां पर फीचर आपको मिल जाते हैं ब्राइटनेस कंट्रास्ट शैडो और हाइलाइट्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। तो इस ऐप में ओवरऑल वो सब ही फीचर्स है जो एक प्रोफेशनल फोटो एडिटर को चाहिए होते हैं। तो अगर आप प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग करते हैं तो आप इस ऐप को जरूर ट्राई करिएगा। इस एप में कुछ फीचर्स पेड हैं जिसके लिए आपको प्रो वर्ज़न में जाना होगा मैं इस एप का पेड वर्ज़न इस्तेमाल करता हु बाकी के मुकाबले ये काफी सस्ता सस्ता है।

 PicsKit App: 

2020 के लिए 5 Professional Android Photo Editing Apps मैंने आपको बातए और इन 5  में से आपको कोनसा सब से अच्छा लगा जो आपके काम का है वो मुझे यहाँ निचे कमैंट्स कर के ज़रूर बताएं।

Leave a Comment