Most Useful Android Apps Hindi

Most Useful Android Apps Hindi

हैलो दोस्तों आज मैं ले कर आया हूँ आप के लिए Most Useful Android Apps Hindi में जो सभी एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत ही उपयोगी हैं ।

इस लिस्ट में Top 5 Most Useful Android Apps हैं जिन्हे आप Play Store फ्री में Download कर सकते हैं ।


Most Useful Android Apps Hindi


ICICI Direct Money App

Most Useful Android Apps Hindi

ICICI Direct Money App: अगर आप म्यूचल फंड में निवेश शुरू करना चाहते हैं, तो ICICI Direct Money App की मदद से आप बहुत ही सरल और आसानी से म्यूचल फंड में निवेश कर सकते हैं। इस ऐप में आपको ऐसी बहुत सी सुविधा मिल जाती हैं म्यूचल फंड में निवेश करने के लिए जो इस ऐप को और भी आसान बना देता है।

ICICI Direct Money App में आप को 37 आंक AMCs स्कीम मिल जाती हैं जिनमें से आप अपनी पसंद की म्यूचल फंड स्कीम चुन कर उसमें निवेश कर सकते हैं जैसे के Large Cap, Mid Cap, Small Cap, ELSS (Tax Saving schemes), Gold Funds, & Debt categories, जो इनके पुरस्कार विजेता शोध टीम द्वारा चुना गया है

ICICI Direct Money App में आपको Ready-Made Basket की सुविधा भी मिल जाती है जिसमें आप कुछ ही क्लिक में निवेश करना शुरू कर सकते हैं। और भुगतान विकल्प आपको जोड़ा गया बैंक, नेट बैंकिंग, और UPI/Mandate मिल जाता है।

Download


ChatChart App

Most Useful Android Apps Hindi

ChatChart App: यह एक WhatsApp Analyzer है जिसकी मदद से आप अपने WhatsApp की किसी भी चैट किसी भी ग्रुप का Analyze कर सकते हैं सीधी भाषा में कहें तो किसी भी चैट या ग्रुप की पूरी जानकारी निकाल सकते हैं, जैसे के इस ऐप की मदद से आप किसी भी WhatsApp Group को Analyze करते हैं तो यह आपको बताएगा कि उस ग्रुप में टोटल कितने मैसेज हैं, टोटल कितनी इमोजी हैं और उस ग्रुप में सबसे ज्यादा किस शब्द को इस्तेमाल किया गया है।

इतना ही नहीं! उस ग्रुप में जितने भी आपके दोस्त हैं उन दोस्तों में से कौन-कौन से दोस्त ने सबसे ज्यादा कौन-कौन से शब्द का इस्तेमाल किया है वह भी यह दिखा देता है। साथ ही यह भी दिखा देगा कि आपके कौन कौन से दोस्त ने कौन कौन सी इमोजी को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया है।

और आप यह भी देख सकते हैं कि उस ग्रुप में सबसे कम मैसेज किस दोस्त ने किए, और सबसे ज्यादा मैसेज किस दोस्त ने किए हैं। इसके अलावा ग्रुप में पहला मैसेज किसने किया, और ग्रुप में आखिरी मैसेज किसने कीया। इसके अलावा ग्रुप की एक्टिविटी देख सकते हैं, कि आपके ग्रुप में आपके दोस्त सबसे ज्यादा कौन से दिन, कौन से हफ्ते में, और किस टाइम सबसे ज्यादा एक्टिव यानी के ऑनलाइन रहते हैं।

Download


Passport Photo Editor App

Most Useful Android Apps Hindi

Passport Photo Editor App: इस ऐप की मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल से पासपोर्ट फोटो साइज बना सकते हैं खुद का, या किसी और का जैसे ही आप ईऊस App को खोलेंगे तो यह आपको गाइड भी कर देगा कि किस तरह से आपको पासपोर्ट फोटो साइज बनाना है।

Voter ID, Pancard या किसी भी डॉक्यूमेंट के लिए फोटो बनाना है वह साइज चुन लीजिए उसके बाद आप सेल्फी ले सकते हैं या गैलरी से किसी भी फोटो को अपलोड कर सकते हैं। उसके बाद ये App खुद ही ऑटोमेटिक क्रॉप करने के लिए सिलेक्शन कर लेगा उसके बाद आपको क्रॉप पर क्लिक कर देना है ।

बैकग्राउंड डिलीट करना बहुत ही आसान है इस ऐप के अंदर आपको एक “Magic” का ऑप्शन मिलता है “Magic” पर क्लिक करके बैकग्राउंड बहुत ही आसानी से हटा सकते हैं, और आप बैकग्राउंड बदल भी सकते हैं, बैकग्राउंड में काला सफेद पीला लाल या कोई सा भी कलर लगाना चाहते हैं तो लगा सकते हैं।

उसके बाद उस पासपोर्ट फोटो साइज को सिंगल अपने फोन में सेव कर सकते हैं, या फिर आप चाहते हैं 20 कॉपी 30 कॉपी या 40 कॉपी एक साथ निकाल लें? तो आप प्रिंट आउट से निकाल सकते हैं।

Download


DroidCam App

Most Useful Android Apps Hindi

DroidCam App: यह बहुत लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है यह App आपके फोन को Wireless Wabcam बना देगा। अगर आपके पास अच्छा कंप्यूटर सिस्टम है, लेकिन एक Wabcam नहीं है वीडियो कॉल के लिए या वीडियो मीटिंग के लिए।

ऐसे में आप अपने मोबाइल को इस ऐप की मदद से Wabcam बना सकते हैं। बस आपको इस एप्लीकेशन में दिए गए लिंक पर जाना है, जो लिंक यहां आपको यहाँ भी दिया गया है https://www.dev47apps.com/ इसके बाद Windows Client पर क्लिक कर के अपने सिस्टम में डाउनलोड कर लेना है Linux Client भी यहीं से ही डाउनलोड कर सकते हैं।

डाउनलोड करने के बाद आप को अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को खोल के देखना है उसमें जो Wi-Fi IP Address है वही Wi-Fi IP Address आप अपने कंप्यूटर में जो आपने sowfware डाउनलोड किया है उसमें डालिए ध्यान रखिए आपके कंप्यूटर और मोबाइल दोनों ही एक ही Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट होना चाहिए। Wi-Fi IP Address डालने के बाद आपका मोबाइल Wabcam का काम करने लगेगा ।

जिसके बाद आप वीडियो कॉलिंग करना चाहे तो कर सकते हैं, या वीडियो पर मीटिंग करना चाहते हैं वह भी कर सकते हैं हाई क्वालिटी में।

Download


HashTags App

Most Useful Android Apps Hindi

HashTags App: आजकल सोशल मीडिया का जमाना है ऐसे में लोग Instagram Twitter Facebook पर ज्यादा Online रहते हैं और अपनी पोस्ट वायरल करने के लिए तरह-तरह के HashTags लगाते हैं लेकिन सही पोस्ट के लिए सही है HashTags इस्तेमाल करना भी जरूरी होता है।

ऐसे में यह App आपकी मदद करेगा अच्छे और पॉपुलर और वायरल HashTags इस्तेमाल करने में। इस ऐप में आपको काफी सारे हर कैटेगरी के HashTags मिल जाते हैं Instagram Facebook और Twitter के लिए ।

जिस केटेगरी में भी आप पोस्ट करते हैं, उस कैटेगरी में जाइए इस एप्लीकेशन को खोलकर और वहां पर आपको उस कैटेगरी के काफी सारे HashTags मिल जाएंगे जिन्हें आप कॉपी कर सकते हैं और Instagram Facebook और Twitter पर किसी भी पोस्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके बाद थोड़े चांस बढ़ जाएंगे आपकी पोस्ट वायरल होने के।

Download

Leave a Comment