Whatsapp message ko bina blue tick ke kaise dekhein – Ghosted App

Ghosted App – कभी न कभी आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि whatsapp message ko bina blue tick ke kaise dekhein?

क्योंकि जब कोई हमे whatsapp पर कोई मैसेज भेजता है तो जब हम उस मैसेज को देख लेते है तो वॉट्सएप पर ब्लूटिक लग जाता है।

अगर आप चाहते है कि आप उस मैसेज को भी पढ़ लें और वॉट्सएप पर ब्लूटीक भी ना लगे।

तो आज मैं आपको ऐसे ही एक ऐप के बारे में बताने वाला हु जिसकी mdd से आप whatsapp message ko bina blue tick ke dekh skte hai.

और आप इस ऐप की मदद से किसी से भी आईकॉग्निटो मोड में भी बात कर सकते है।

Whatsapp-मैसेज-को-बिना-ब्लू-टिक-के-कैसे-देखें ghosted app

Ghosted App क्या है?

Ghosted App को Small Bro Tech ग्रुप द्वारा 2020 में बनाया गया था। अभी तक इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 1 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Ghosted app की मदद से आप incognito मोड में किसी भी व्हाट्सप्प मैसेज को पढ़ सकते है।

और whatsapp bluetick hide कर सकते है।

और आप Ghosted app की मदद से अपने व्हाट्सप्प डिलीट मैसेज को रिकवर कर सकते है।

चलिए आज के इस आर्टिकल में मै आपको Ghosted app के बारें में पूरी जानकारी दूंगा।

Whatsapp chat incognito mode

किसी भी सोशल मीडिया पर प्राइवसी की बहुत ही जरूरत होती है। इसीलिए आप Ghosted app की मदद से व्हाट्सप्प चैट incognito मोड को यूज कर सकते है।

अब आप Ghosted एप की incognito मोड फीचर्स से आप अपने दोस्तों के इनकमिंग मैसेज को बिना उन्हे किसी प्रकार का अलर्ट दिए मैसेज को पढ़ सकते है।

और आप Ghosted app की मदद से अपने whatsapp last seen hide कर सकते है।

Whatsapp delete for everywhere मैसेज को कैसे पढ़ें?

Whatsapp में हमे एक delete for everywhere का features मिलता है। जिसकी मदद से हम अपने मोबाईल से भेजे गए मैसेज को सामने वाले व्यक्ति के मोबाईल से भी डिलीट कर सकते है।

ऐसें में आप Ghosted एप की मदद से delete for everywhere message को पढ़ सकते है।

इस ऐप में हमारे व्हाट्सप्प मैसेज स्टोर होते रहते है। जब कि कोई व्यक्ति व्हाट्सप्प पर किसी मैसेज को डिलीट (delete for everywhere) कर देता है।

तो आप सिम्प्ली इस ऐप को ओपन करके उस डीलिटेड मैसेज को पढ़ सकते है।

Ghosted App कैसे काम करता है?

Whatsapp message ko bina blue tick ke kaise dekhein

इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। अगर आप एक आईफोन यूजर है तो आपको यह एप एप स्टोर पर भी मिल जाएगा।

Step 1. गूगल प्ले स्टोर एप/एप स्टोर एप खोलिए।

Step 2. Ghosted लिखकर सर्च करिए।

Step 3. Ghosted एप को इंस्टॉल कर लीजिए।

इसके बाद आप इस एप को खोलिए। और आपके से जो भी पर्मिशन मांगी जाएगी। उसे पढ़कर अलाउ कर दीजिए।

इन स्टेप्स के बाद आप Ghosted app का इस्तेमाल कर सकते है।

Ghosted एप किन-किन ऐप को सपोर्ट करता है?

Ghosted एप whatsapp, Whatsapp Bussiness, Instagram, Facebook messenger, एप के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Ghosted App के Features

  • Ghosted app में आप incognito मोड में मैसेज को पढ़ सकते है तो रिप्लाइ भी दे सकते है।
  • एप बिना नंबर को सेव किए मैसेज भेज सकते है।
  • डिलीट मैसेज को रिकवर कर सकते है।
  • किसी फोटो और इमेज को बिना bluetick के देख सकते है।

तो आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको एक ऐसे एप के बारें में बताया है कि आप Whatsapp message ko bina blue tick ke kaise dekhein? मै आशा करता हूँ कि आपको यह Ghosted App पसंद आया होगा। आप इस ऐप को ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment