Truecaller क्या है? | Truecaller app कैसे काम करता है?

TrueCaller क्या है? TrueCaller कैसे काम करता है? क्या TrueCaller safe है? TrueCaller के क्या-क्या लाभ है? क्या आपके मन में भी ऐसे कुछ सवाल है? आज के इस आर्टिकल में आपके truecaller ऐप से जुड़ी हर प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी।

ट्रूकालर एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से हम unknown नंबर के बारें में जान सकते है। और true caller की मदद से हम spam call और spam sms को भी block कर सकते है।

हर 10 एंड्रॉयड यूजर में से 6 एंड्रॉयड यूजर के फोन में truecaller app इंस्टॉल रहता है। अभी तक ट्रू कॉलर ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 50 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। तो आप सोच ही सकते है कि true caller कितना पॉपुलर ऐप है।

अगर आपको ट्रू कॉलर ऐप के बारें में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप सही जगह आए है आज के इस आर्टिकल के जरिए मै आपको ट्रूकॉलर ऐप के बारें में पूरी जानकारी दूंगा।

TrueCaller क्या है?

Truecaller app कैसे काम करता है?

ट्रूकॉलर एक ऐसी ऐप्लकैशन है जिसे दुनिया भर के सभी लोग यूज करते है। यह ऐप अपने यूजर्स को number lookup service प्रदान करती है।

अक्सर हमारे मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से कॉल आते रहते है। जब कॉल आता है तो पहले हम सस्पेंस में रहते है कि किसने मुझे कॉल किया।

और हम हमेशा फ्री नहीं रहते है इसलिए कभी-कभी कोंई अननोन नंबर मिस्कॉल में चला जाता है।

हम उस नंबर के बारें में जानने के लिए दोबारा उस नंबर पर कॉल करना होता है। तब जाकर पता चलता है कि किसका कॉल आया था।

अगर वही आपके मोबाइल में ट्रूकॉलर ऐप इंस्टॉल रहता है तो यह कॉल आते है कि उस अननोन नंबर के बारें में इनफार्मेशन दे देता है।

ट्रू कॉलर ऐप की मदद से हम किसी भी नंबर के बारें में डीटेल निकाल सकते है जैसे कि नंबर किसका है, मोबाइल नंबर की लोकैशन क्या है, इत्यादि।

यह ऐप लगभग सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम डिवाइस के लिए अवैलेबल है। जैसे कि Android, iOS, Blackberry, Series 40, Synbian s60, Firefox OS, विंडो, इत्यादि।

इस ऐप को 2009 में True Software Scandinavia कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया था।

Truecaller ऐप कैसे काम करता है?

trueCaller क्या है?
TrueCaller क्या है?

ट्रूकॉलर को आप अपने मोबाइल में किसी भी ऐप स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के बाद ऐप को इंस्टॉल कर लीजिये। आप केवल अपने मोबाइल नंबर की मदद से ट्रूकॉलर ऐप पर अकाउंट बना सकते है।

आपके मोबाइल ऐप में जितने भी कान्टैक्ट सेव होते है वो ट्रू कॉलर के डाटाबेस में सेव हो जाता है। जब कोंई कोंई उस नंबर को सर्च करता है तो उस नंबर की डिटेल्स शो होने लगती है।

ट्रू कॉलर बेसिकली यूजर को number lookup service प्रवाइड कराता है। यह ऐप फ्री और प्रीमियम दोनों वर्ज़न में अवैलेबल है। अगर आप ट्रूकॉलर के फ्री वर्ज़न का यूज करते है तो आपको थोड़ा कम फीचर्स देखने को मिलेगा।

और आप प्रीमियम वर्ज़न को यूज करते है तो आपको थोड़ा ज्यादा features देखने को मिलेंगे। प्रीमियम वर्ज़न यूज करने के लिए यूजर को कुछ पैसे देने होते है। इसके बाद ही आप प्रीमियम वर्ज़न को यूज कर सकते है।

अगर आप ट्रूकॉलर का उपयोग करते है तो जब भी आपके मोबाइल पर किसी अननोन पर्सन का कॉल या मैसेज आता है तो ट्रूकॉलर ऐप आपको उस नंबर की डिटेल्स शो करने लगता है। और साथ में उस नंबर की लोकैशन भी दिखाता है।

Truecaller App के फीचर्स

ट्रूकॉलर के बहुत सारे फायदे है कुछ फायदे के बारें में मैने नीचे बताया है।

  • अक्सर हमे अननोन पर्सन के काल्स और मैसेज आते रहते है। ऐसे में ट्रूकॉलर हमे उस मोबाइल नंबर के बारें में जानकारी देता है की आपको किसने और कहा से काल या मैसेज किया था।
  • क्या spam call या spam sms से परेशान है तो ट्रू कॉलर में एक एंटी spam का फीचर्स दिया गया है जिसकी मदद से हम स्पैम call और मैसेज को ब्लॉक कर सकते है। ब्लॉक होने के बाद आपके पास स्पैम कॉल आना बंद हो जाएंगे।
  • ट्रूकॉलर ने 2018 में अपना एक पेमेंट सिस्टम इशू किया था जिसका नाम Truecaller Pay है। Truecaller pay की मदद से आप online transaction कर सकते है। यह बिलकुल paytm की तरह काम करता है।

Truecaller pay पर अकाउंट बनाने के लिए हमे अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना पड़ता है और फुल KYC करवाना पड़ता है। इसके बाद आपका अकाउंट सफलता पूर्वक बन कर तैयार हो जाएगा। इसमे आपको एक UPI आइडी और एक saving account भी मिलता है।

  • ट्रू कॉलर से आप पैसे कमा सकते है। अब आप सोच रहे होंगे कि ट्रूकॉलर से पैसे कैसे कमाए? तो मै आपको बता दूँ कि अपने ट्रूकॉलर पर ऐड्वर्टाइज़मेंट्स जरूर देखे होंगे।

उन्ही विज्ञापन के जरिए आप पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको ट्रू कॉलर ऐप पर ads देखने होते है। और उसके बदले आपको कुछ पैसे मिलते है।

  • जिस तरह हम whatsapp, facebook messenger, telegram, instagram पर message, audio और video कॉल करते है ठीक उसी प्रकार हम ट्रू कॉलर ऐप के जरिए भी कर सकते है।

Truecaller के नुकसान

  • ट्रूकॉलर आपके मोबाइल के सभी कान्टैक्ट को अपने डाटाबेस में सेव कर लेता है।
  • आपके द्वारा किये गए मेसेजेस भी ट्रूकॉलर के डेटाबेस में सेव होता है।
  • ट्रूकॉलर आपको 100% सही जानकारी नहीं देता है।

अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल

TrueCaller app को किसने बनाया है?

ट्रूकॉलर ऐप को True Software Scandinavia AB कॉम्पनी द्वारा 2009 मे डिवेलप किया गया था। Alan Mamedi आऊर Nami Zarringhalam इस कॉम्पनी के ओनर है।

Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाएँ?

– सबसे पहले आप ट्रूकॉलर ऐप को ओपन किजिए और अपने आइडी से लॉगिन किजिए।

– इसके बाद आप लेफ्ट साइड में more option (3 line) पर क्लिक किजिए।

– अब सेटिंग पर क्लिक करके अबाउट ऑप्शन पर क्लिक किजिए।

– नीचे आपको एक deactivate account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक किजिए। इसके बाद एक पॉप-अप खुलेगा वहाँ पर yes select कर दीजिए।

ट्रूकॉलर में अपना नाम कैसे बदले?

अक्सर कई लोगों के नाम ट्रूकॉलर में गलत हो जाते है। ऐसे में उन्हे मैनूअली अपना नाम चेंज करना पड़ता है। ट्रूकॉलर में अपना नाम बदलने के लिए आप अपने ट्रूकॉलर प्रोफाइल पर क्लिक किजिए। और फिर edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना नाम को सेव कर लीजिये।

क्या हम ट्रूकॉलर से पैसे कमा सकते है?

हाँ, आप ट्रूकॉलर से पैसे कमा सकते है। ट्रूकॉलर से पैसे कमाने के लिए आपको विज्ञापन देखना पड़ेगा। आपको विज्ञापन देखने के ही पैसे दिए जाते है।

अगर आप सोच रहे है कि हम ट्रूकॉलर से अपनी जॉब से ज्यादा पैसे कमा सकते है। तो आप बिलकुल गलत है। ट्रूकॉलर से आप केवल अपने पॉकेट खर्च को ही चला सकते है

क्या truecaller 100% सही जानकारी देता है?

नहीं, कई लोग सोचते है कि जो ट्रूकॉलर पर अननोन नंबर का नाम दिखता है वो 100% सही होता है। तो आप बिलकुल गलत है। क्योंकि ट्रूकॉलर पर सभी जानकारी सही नहीं होती है।

जैसे कि आपका कोंई एक दोस्त है उसका नाम शोहन है। और आपने अपने मोबाइल में ट्रूकॉलर ऐप को इंस्टॉल किये हुए है। और आप अपने उस दोस्त का नंबर शोहन भाई, जिगरी दोस्त, या कुछ भी नाम से सेव करते है।

तो जब भी व्यक्ति उस नंबर को ट्रूकॉलर पर सर्च करेगा तो अपने जो भी नाम सेव किये होंगे वही नाम उस व्यक्ति को दिखेगा। इसलिए ट्रूकॉलर के द्वारा बताई गई सभी जानकारी सही नहीं होती है।

कुछ जानकारी सही होती है तो वहीं कुछ जानकारी गलत भी होती है।

क्या truecaller safe ऐप है?

नहीं, ट्रूकॉलर को हम पूरी तरह से safe नहीं मान सकते है क्योंकि ट्रूकॉलर हमारे सभी कान्टैक्ट डीटेल का एक्सेस लेता है। और हमारे लिस्ट के सभी कान्टैक्ट को वह अपने डेटाबेस में सेव कर लेता है।

यह हमारे सभी कान्टैक्ट मेम्बर के नंबर को पुब्लिकली show करता है। यह बिलकूल safe नहीं है क्योंकि हमारे कान्टैक्ट लिस्ट में कुछ महिलाओ का भी नंबर होता है। जो इस तरह पब्लिकली show करना safe नहीं है।

Conclusion

तो दोस्तों आप इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको truecaller के बारें में पूरी जानकारी हो गई होगी। अगर आप अपने सभी कान्टैक्ट को प्राइवेट रखना चाहते है तो truecaller app का use न करे तो ही अच्छा है।

2 thoughts on “Truecaller क्या है? | Truecaller app कैसे काम करता है?”

Leave a Comment