Top 5 Best Android App In July 2021

क्या आप किसी ऐसी app के तलाश में है जिसकी मदद से आप अपने WhatsApp chat को लॉक कर सकते है। तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा। इस आर्टिकल में मैने आपको Top 5 best android app in July के बारें में बताया हूँ। ये ऐप आपके डेली लाइफ के कामों में काफी मदद कर सकती है।

Top 5 Best Android App In July 2021

LifeAR App

LifeAR App

हमारे लिस्ट में पहले नंबर पर LifeAR App है। इस ऐप की कुछ खास फीचर्स की वजह से इसे मैने अपने लिस्ट में पहले नंबर पर रखा है।

यह एक AR (Augmented Reality) ऐप है। अगर हम इसे आसान भाषा में समझे तो रियल फोटो और वीडियोज़ में वर्चुअल data ऐड कर सकते है।

यह वर्चुअल डाटा बिल्कुल रियल की तरह दिखता है। जैसे की अगर आप कोंई विडिओ शूट कर रहें हैं और किसी ऑब्जेक्ट को हाइलाइट करना चाहते है तो उस LifeAR app की मदद से इस ऑब्जेक्ट पर मार्क या एरो बनाकर हाइलाइट कर सकते है।

और वह मार्क्स बिल्कुल ऐसा लगेगा कि सच में उस ऑब्जेक्ट पर वैसा कुछ बनाया गया हो।

अगर आप एक vlogger, video मैकर है तो आपके लिए यह ऐप बहुत ही बेस्ट होने वाला है। और इस ऐप को कम TeamViewer application की तरह यूज कर सकते है। और सामने वाले को text, emoji, marker, etc. की मदद से आसानी से कुछ भी समझा सकते है।

इस ऐप को टिमविवर टीम के द्वारा बनाया गया है। इसे 17 मई 2021 को लॉन्च किया गया था। इस ऐप पार आप विडिओ कॉल पर अपने दोस्तों से बात भी कर सकते है। साथ में ही ग्रुप विडिओ कॉल कर सकते है। जिसमे 6 लोगों को जोड़ सकते है।

DOWNLOAD

Auto Paste Keyboard – AutoSnap Keyboard

Top 5 Best Android App In July 2021
Auto Paste Keyboard

अक्सर जब हम अपने मोबाईल नंबर, ईमेल आइडी, या कोंई रीपीटिंग मैसेज किसी को भेजना होता है तो उसे हमे बार-बार टाइप करना होता है। जैसे की अगर आप अपने व्हाट्सप्प फ्रेंड को गुड मॉर्निंग बोलना चाहते है तो सभी के चैट में जाकर गुड मॉर्निंग लिखना होगा और फिर सेन्ड करना होगा।

अगर मै आपसे कहूँ कि आप केवल एक क्लिक में ही ऐसे मैसेज को सेन्ड कर सकते है तो आपको कैसा लगेगा। जी हाँ अपने सही सुना हमारे लिस्ट में अगले नंबर पर Auto Paste Keyboard app है। इस ऐप की मदद से आप बार-बार भेजे जाने वाले मैसेज को एक बार लिख कर केवल सेव करना होता है। उसके बाद आप जितनी बार चाहे अपने दोस्तों को सेन्ड कर लीजिये केवल 1 क्लिक में।

इसे आप स्पैम किबोर्ड भी बोल सकते है। इस ऐप को आप नीचे दिए गए दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। इंस्टॉल होने के बाद इस ऐप को ओपन करें।

ऐप के होम स्क्रीन पर आपको प्लस (+) का आइकन दिखेगाय, उसपर क्लिक करके आप अपने सभी मेसेजेस को एक-एक करके सेव कर लें।

अब ऊपर दिए गए “enable auto paste keyword” ऑप्शन पर क्लिक करके इसे इनैबल कर लें। इसके बाद कोंई भी चैट को ओपन करें और ऑटो पेस्ट किबोर्ड पर स्विच करें। और जिस भी मैसेज को सेन्ड करना चाहते है उस पर एक बार प्रेस करें। अगर आप उस मैसेज को बार-बार सेन्ड करना चाहते तो उस बटन को लॉंग प्रेस करें।

DOWNLOAD

Chat Lock For WhatsApp | WhatsApp पर चैट को लॉक कैसे करें?

Chat Lock For WhatsApp | WhatsApp पर चैट को लॉक कैसे करें?
WhatsApp पर चैट को लॉक कैसे करें?

हर किसी को प्राइवसी की जरूरत होती है। अक्सर हमारे घर के मेम्बर हमारा फोन लेकर व्हाट्सप्प चलाने लगते है। ऐसे में हमारे कुछ सेक्रेट और प्राइवेट चैट होते है जिसे हम किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते है।

हालांकि व्हाट्सप्प में अभी चैट लॉक का फीचर नहीं दिया है लेकिन chat lock for WhatsApp app की मदद से आप अपने व्हाट्सप्प चैट को लॉक कर सकते है। लॉक होने के बाद इसे केवल आप ही खोल सकते है।

व्हाट्सप्प चैट लॉक करने के लिए इस ऐप को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें। डाउनलोड होने के बाद इस ऐप को ओपन किजिए, और स्टार्ट पर क्लिक किजिए।

इसके बाद यह कुछ पर्मिशन मांगेगा। आप उन सभी पर्मिशन को अलाउ कर दीजिए। फिर अपना एक पासवर्ड सेट कर लीजिये।

इसके बाद प्लस (+) आइकन पर क्लिक करके आप जिस भी चैट को लॉक करना चाहते है उसे सिलेक्ट कर लीजिये। अब आपका चैट सकसेजफुली लॉक हो जाएगा।

DOWNLOAD

WiFiman

WiFiman
WiFiman App

हमारे लिस्ट में अगले नंबर पर WiFiman app है। इस ऐप की एक खास बात यह है कि आपको इस एक ऐप में कई सारे ऐप के फीचर्स देखने को मिल जाते है।

अगर आप अपने मोबाइल पर ज्यादातर समय इंटरनेट का इस्टेमाल करते है तो आप इस ऐप को अपने मोबाईल में जरूर इंस्टॉल कर लीजिये।

अगर आपके चारों तरफ कोंई भी WIFI या Bluetooth connect मिलेगा तो इस ऐप की मदद से आपको नोटफकैशन मिलेगा। इसके बाद आप उस Wi-Fi का इस्टेमाल कर सकते है।

जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो होम पेज पर आप अपने इंटरनेट स्पीड को चेक कर सकते है। इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए आप “start speed test” पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद आपकी इंटरनेट स्पीड चेक होना स्टार्ट हो जाएगी।

अगर आप स्टैटस पर क्लिक करते है तो आपको मोबाइल की सारी डिटेल्स दिख जाएगी। जैसे की नेटवर्क strength, मोबाइल डिटेल्स, सर्वर, इत्यादि को चेक कर सकते है।

और Wi-Fi वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने नजदीकी सभी Wi-Fi की लिस्ट देख सकते है।

DOWNLOAD

Gesture App

Gesture App
Gesture App

आपको इसके नाम से ही इस ऐप के बारें में पता चल गया होगा। इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाईल स्क्रीन पर कोंई भी जेस्चर बनाकर कोंई ऐप, वेबसाईट ओपन, कॉल, Wi-Fi, ब्लूटूथ आन कर सकते है। इसी के साथ और भी बहुत सारी ऐक्टिविटी कर सकते सकते है।

सबसे पहले जेस्चर ऐप को डाउनलोड करें। और फिर इसे ओपन करें। सभी पर्मिशन को अलाउ कर दीजिए।

इसके बाद आप अपने होम बटन को प्रेस करके नीचे से ऊपर की तरह सरकाएँ। इसके बाद add ऑप्शन पर क्लिक करके जेस्चर का सेटअप कर लें। आप जिस भी ऐक्टिविटी को करना चाहते है उसे सिलेक्ट कर लीजिये। इसके बाद save पर क्लिक करके सेव कर दीजिए।

अगर आप अगर स्क्रीन पर उस जेस्चर को बनाते है तो वह ऐप या वेबसाईट ओपन हो जाएगी

DOWNLOAD

1 thought on “Top 5 Best Android App In July 2021”

Leave a Comment