Whatsapp view once feature क्या है? | WhatsApp view once feature कैसे काम करता है?

Whatsapp ने view once के नाम से एक नया फीचर लॉन्च करने वाला है। अभी यह फीचर बीटा वर्ज़न में या गया है। ऐसा अनुमान है कि 10-15 जुलाई तक whatsapp view once feature जल्दी ही सभी यूजर के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।

अभी whatsapp beta version के यूजर को यह फीचर्स मिल गया है। हैलो दोस्तों क्या आप इस फीचर के बारें में जानने के लिए बहुत ही इक्साइटेड है तो इस आर्टिकल में पूरा पढ़िएगा।

क्योंकि इस आर्टिकल में मै आपको बटाऊँगा कि whatsapp view once feature क्या है? WhatsApp view once feature कैसे काम करता है?

View once एक disappearing मैसेजिंग फीचर जैसा है। डिसअपीयरिंग मैसेज को व्हाट्सप्प पर बहुत ही पहले ही लॉन्च कर दिया था। और फ़ेसबुक ने डिसअपीयरिंग मैसेज को नवंबर 2020 में लॉन्च किया था।

Whatsapp View Once फीचर क्या है?

Whatsapp view once feature क्या है? |

यह फीचर बिल्कुल डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर की ही तरह काम करता है। अभी इस फीचर को टेस्टिंग किया जा रहा है। यह फीचर प्राइवसी के और भी मजबूत बनाएगा।

अगर आप इस फीचर की मदद से किसी को भी कोंई मीडिया भेजते है। जब रिसीवर एक बार उस मीडिया (फोटो, विडिओ) को ओपन कर लेता है तो वह दोबारा उसे ओपन नहीं कर पाएगा।

मतलब की एक बार फोटो, विडिओ को देखने के बाद आप उस मीडिया को दोबारा देख नहीं सकते है।

अभी इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। जुलाई मे महीने में यह सभी यूजर के लिए लॉन्च किया जा सकता है। मतलब की जुलाई के महीने से इस view once whatsapp features को सभी लोग यूज कर पाएंगे।

अगर आप एक whatsapp beta version के यूजर है तो आपको यह फीचर आपके व्हाट्सप्प ऐप में आ गया है।

Whatsapp view once फीचर को कैसे यूज करें?

व्हाट्सप्प व्यू वन्स फीचर को यूज करना बहुत ही आसान है। इस फीचर को यूज करने के लिए आपका व्हाट्सप्प ऐप अपडेट होना चाहिए।

अगर आपका व्हाट्सप्प ऐप अपडेट नहीं है तो गूगल प्लेस्टोर पर जाकर अपने व्हाट्सप्प ऐप को अपडेट कर लें। अपडेट होने के बाद whatsapp view once feature को use करने के लिए नीचे दिए steps को follow करें।

Step 1. सबसे पहले आप अपने व्हाट्सप्प ऐप को खोलिए। और जिसे भी फोटो या विडिओ भेजना चाहत है उसके चैट को ओपन किजिए।

Step 2. इसके बाद कैमरा वाले आइकान पर क्लिक करें। और जो भी फोटो या विडिओ भेजना चाहते उसे सलेक्ट कर लीजिये।

Whatsapp view once फीचर को कैसे यूज करें?

Step 3. इसके बाद आपको इमेज के नीचे आपको एक आई (i) का आइकन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें। उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको एक “photo set to view once” का मैसेज आ जाएगा।

Step 4. अब आप सेन्ड की बटन पर क्लिक कर दें।

Step 5. आप जिसे मैसेज भेजेंगे उसे कुछ इस प्रकार से दिखेगा। एक बार फोटो खोलने के बाद आप उसे दोबारा ओपन नहीं कर सकते है। उस फोटो पर “opened” का मैसेज दिखने लगेगा।

Whatsapp view once feature कैसे पाएँ?

अभी फिलहाल के लिए यह फीचर केवल whatsapp beta user के लिए ही लॉन्च किया गया है।

अगर अपने व्हाट्सप्प बीटा प्रोग्राम को जॉइन किये होंगे तो आपको यह फीचर देखने को मिल गया होगा।

ये भी पढ़ें: WhatsApp Beta कैसे जॉइन करें?

अगर आप एक व्हाट्सप्प बीटा यूजर है फिर भी आपको यह फीचर नहीं मिला है तो आप अपने व्हाट्सप्प ऐप को अपडेट कर लें। आपको यह व्हाट्सप्प व्यू वन्स फीचर देखने को मिल जाएगा।

क्या व्हाट्सप्प यूजर मैसेज को देख पाएंगे?

हाँ, व्हाट्सप्प यूजर आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को देख सकते है।

आज के इस आर्टिकल में मै आपको व्हाट्सप्प के एक नये whatsapp view once फीचर के बारें में बताया हूँ। और इ सके साथ यह भी बताया हूँ कि whatsapp view once feature को कैसे use करें? मै आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही मजेदार और इन्फॉर्मटिव आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग के वेब पुश नोटिफिकेसन को अलाउ कर लें। 

Leave a Comment