Kisi Ki Location Kaise Track Kare, किसी की लोकेशन कैसे ट्रैक करें

दोस्तों काफी लोग मुझसे पूछते हैं की Kisi Ki Location Kaise Track Kare,? किसी की लोकेशन कैसे ट्रैक करें?, कई बार हमे अपने बच्चों की या अपने किसी भी फॅमिली मेम्बर की Location Track करने की जरूरत पड़ जाती है जब भी हमारे बच्चे घर से बाहर जाते हैं ।

तो आज की इस आर्टिकल में एक ऐसा ही एप्लीकेशन बताया है जिसकी मदद से आप kisi ki Bhi Live location track सकते हैं, और दूर बैठ कर आप उसके फोन में अपने फोन से कमांड भेज कर उसकी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, उसका फोटो खींच सकते हैं और साथ ही अलार्म भी बजा सकते हैं उसके फोन में, और भी ऐसे कई सारे काम कर सकते हैं। इस App का नाम है Hammer Security.

Kisi Ki Location Kaise Track Kare,

Kisi Ki Location Kaise Track Kare

अगर आप एक माता-पिता हैं या आप एक ऐसे इंसान हैं जिसका छोटा भाई, छोटी बहन, या बेटी कॉलेज जाती है या जॉब जाते हैं तो आप उनके फोन में इस एप्लीकेशन को हमेशा डाउनलोड करके रखें उनकी सुरक्षा के लिए।

आजकल का माहौल कितना खराब है यह आपको भी पता है ऐसे में जब हमारी बच्चियां कॉलेज या जॉब जाती हैं तो हमारे मन में एक डर सा होता है, और यही डर उन बच्चियों के भी मन में होता है ऐसे में यह एक App उन बच्चों के फोन में हमेशा इंस्टॉल कर के रखें और एक्टिवेट कर के रखें।

इस ऐप में सिर्फ Location Tracker ही फीचर नहीं मिलता है, इसके अलावा ऐसे कई फीचर्स मिल जाते हैं जो इमरजेंसी में बहुत ही ज्यादा उपयोगी हो सकते हैं।

Tracking Features

चलिए एक-एक करके बात करते हैं इस App के उन सभी फीचर्स के बारे में।

Kisi Ki Location Kaise Track

Fake ShutDown

1. पहला फीचर है Fake ShutDown अगर क्रिमिनल (अपराधी) फोन को ShutDown कर देता है तो दरअसल वह फोन शटडाउन नहीं होगा, असल में शटडाउन यानी के बंद नहीं होगा बस एक फेक शटडाउन होगा, और आप उस फोन की लोकेशन घर बैठकर ट्रैक कर सकते हैं और अपनी बच्ची या बच्चे के पास पहुंच सकते हैं।

Fake Airplane Mode

2. Fake Airplane Mode आप अपने बच्चों के फोन में हमेशा से Fake Airplane Mode को नोटिफिकेशन पैनल में टॉप पर लगा कर ही रखें और असली वाला Airplane Mode को नीचे की तरफ सेटिंग में छुपा दे। अगर क्रिमिनल फोन के एरोप्लेन मोड को इनेबल करता है यह सोच कर कि अब कोई कॉल नहीं आ सकता, इंटरनेट भी बंद हो गया, और कोई लोकेशन ट्रैक भी नहीं कर सकता, तो दरअसल उस Fake Airplane Mode को इनेबल करने के बाद भी आप फोन को ट्रैक कर सकते और कॉल भी कर सकते हैं।

Panic Button

3. Panic Button हमेशा आप अपने बच्चों के फोन में Panic Button को भी चालू कर के रखें। कई बार अगर आपके बच्चों के लगता है कि वह सुरक्षित नहीं है किसी ऐसे रास्ते पर तो Panic Button को तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं और इमरजेंसी सेवा आपके बच्चों तक पहुंच सकेगी।

Lock Apps

4. Lock Apps की मदद से फोन के सेंसिटिव Apps को लॉक कर सकते हैं एक PIN की मदद से साथ ही इमरजेंसी PIN का भी उपयोग करके। अगर क्रिमिनल आपसे उन एप्स का पिन मांगता है तो आप उसको इमरजेंसी पिन दे सकते हैं जैसे वह PIN डालेगा तो आपके माता-पिता को इसके बारे में पता चल जाएगा और उनको आपकी लाइव लोकेशन भी पता चल जाएगी।

Low-Battery SMS

5. Low-Battery SMS इसे इनेबल करने के बाद अगर इमरजेंसी में आपके फोन की battery Low हो जाती है तो आपके माता-पिता को एक s.m.s. प्राप्त होगा और आपके माता पिता को पता चल जाएगा कि आप की बैटरी कितने परसेंट बची है और वह जल्द से जल्द आपकी मदद करने के लिए कुछ बंदोबस्त करेंगे।

Intruder Selfi

6. Intruder Selfi इसे इनेबल करने के बाद अगर कोई भी क्रिमिनल या कोई और व्यक्ति आपके फोन को पांच बार अनलॉक करने की कोशिश करता है, तो यह App उसकी सेल्फी ले लेगा और आपके माता पिता को SMS और उनके ईमेल पर उस सेल्फी को भेज देगा आप की लाइव लोकेशन के साथ।

Car Collision Detector

7. Car Collision Detector इसको भी हमेशा इनेबल करके रखें ऊपर वाला ना करे कभी ऐसा हो लेकिन कभी भी इमरजेंसी में अगर आप कार में और कार का एक्सीडेंट हो जाता है तो यह डिटेक्ट कर लेगा और आपके माता पिता को s.m.s. और ईमेल के जरिए सूचित कर देगा के एक्सीडेंट हो गया है

Website

8. Website इसे इनेबल करने के बाद आप अपने बच्चे को फोन को या जिसके फोन में आपने यह App Install किया है उसके फोन को दूर बैठ कर अपने कंप्यूटर या किसी Mobile से रिमोट की तरह यूज कर सकते हैं और कई सारी कमांड भेज सकते हैं और उनकी मदद कर सकते हैं और Live Location Track भी कर सकते हैं ।

तो ये थे इस ऐप के फीचर जो बहुत ही ज्यादा उपयोगी हैं, लेकिन इन फीचर को इस्तेमाल करने के लिए और दूर बैठ कर इस ऐप की मदद से अपने बच्चों की Live Location Track करने के लिए आपको इसमें एक अकाउंट बनाना होगा और ऐप को एक्टिवेट करना होगा ।

किसी की लोकेशन कैसे ट्रैक करें Account बनाने के बाद?

अब कैसे इस एप्लीकेशन में Account बनाना है? और कैसे एक्टिवेट करना है? चलिए स्टेप बाय स्टेप आपको बताते हैं।

पहले अपने बच्चे के या उस व्यक्ती फोन में App Download करें जिसके फोन की आप ऐक्टिविटी देखना चाहते हैं । अब उस फोन की स्क्रीन पर वह सभी फीचर दिखाई देंगे।जो अभी आपको बताए थे और नीचे सकरेनशॉट में भी आपको दिखाया है ।

अब आपको “Fake ShutDown” को इनेबल करना है, जैसे ही enable पर क्लिक करेंगे तो ये App Permission मांगेगा । जो भी परमिशन आप से मांगी जाती है उन सभी परमिशन को एक-एक कर के आप देते रहिए।

चेतावनी

ध्यान दें: यह ऐप आपके फोन की कई तरह की परमिशन लेगा और इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको इन सभी परमिशन को देना होगा।

ध्यान देने वाली बात यह कि यह आपके फोन के Device Admin App की permission लेता है, Device Admin App की परमिशन के अलावा आपके Call, SMS, Microphone, Camera, accessibility, Location, जैसी परमिशन भी आपको देनी होंगी, इन सभी परमिशन के बिना यह ऐप काम नहीं करेगा इसलिए आप इन सभी परमिशन को अपने रिस्क और अपनी सोच समझ के आधार पर ही दें।

किसी की लोकेशन ट्रैक करने के लिए ये सेटिंग करें

सभी परमिशन देने के बाद आपको “Add Emergency Contact” में आपको अपने माता-पिता का नंबर या ऐसे इंसान का नंबर देना है जो इमरजेंसी में आपकी मदद कर सके वह आपके माता-पिता भी हो सकते हैं और पति पत्नी भी हो सकते हैं भाई बहन भी हो सकते हैं और दोस्त भी हो सकते हैं उनका नाम और नंबर यहां पर डालकर “Submit” कर दीजिए।

अब यह ऐप आपसे टेस्ट करने के लिए कहेगा तो आपको Fake ShutDown पर क्लिक करके टेस्ट करना है कि यह एप्लीकेशन सही से काम कर रहा है या नहीं,, जब टेस्ट पूरा हो जाता है उसके बाद आप एक-एक करके सभी फीचर को चालू (Enable) कर दीजिए अपने बच्चे के फोन में।

सबसे नीचे “Website” का ऑप्शन होगा उसे इनेबल करें और यहां पर आपको एक ईमेल के जरिए अकाउंट बनाना होगा।

अब अगर कभी भी आपका बच्चा या बच्ची किसी मुसीबत में फंस गई हैं और उस मुसीबत में आप अपने बच्चे की लाइव लोकेशन ट्रैक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन की Website पर जाना है और इस ही ईमेल आईडी से Sign in करना है जिस ईमेल आईडी से आपने एप्लीकेशन में अकाउंट बनाया था।

Sign in इन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा कि आप दूर बैठकर उस फोन में क्या-क्या कर सकते हैं जैसे के स्क्रीनशॉट नीचे दिया गया है।

1. Track सबसे ऊपर आपको दिखाई देगा “Track” अगर आप Track पर क्लिक करते हैं तो आपको अपने बच्चे की लाइव लोकेशन देखने को मिल जाएगी और आप अपने बच्चे तक पहुंच सकते हैं। आप Live Location Track कर सकते हैं और अपने बच्चे तक पहुच सकते हैं ।

दूर बैठ कर फोन को कंट्रोल करें

Kisi Ki Location Kaise Track

2. दूसरा ऑप्शन Take Picture इस पर क्लिक करके आप बैक कैमरे से या फ्रंट कैमरे से पिक्चर ले सकते हैं और और आपके बच्चे के फोन में कोई भी रिएक्शन नहीं होगा क्रिमिनल को पता भी नहीं चलेगा कि उस फोन से पिक्चर खींची जा रही है।

3. Record Video इस पर क्लिक करने के बाद चुपके से वीडियो रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी, क्रिमिनल को पता भी नहीं चलेगा कि आपके बच्चे के फोन से एक वीडियो रिकॉर्ड हो रहा है और वह वीडियो रिकॉर्ड आपके मेल पर भेज दिया जाएगा।

4. Record Audio इस पर क्लिक करेंगे तो चुपके ऑडियो रिकॉर्ड हो जाएगी क्रिमिनल को पता भी नहीं चलेगा कि आपके बच्चे के फोन से ऑडियो रिकॉर्ड हो रहा है और वह ऑडियो रिकॉर्डिंग आपके ईमेल पर भेज दिया जाएगा तुरंत।

5. Alarm इस पर क्लिक करेंगे तो आपके बच्चे के फोन में एक जोर से अलार्म बजेगा यह वहां पर उपयोगी हो सकता है जब कहीं आपका बच्चा रास्ते में है और आसपास कुछ ऐसे लोग हैं जैसे के कोई अपराधी या शराबी और आपके बच्चे को डर लग रहा है, तो यह अलार्म एक police siren होता है जिसे सुनकर शायद आपकी बच्ची थोड़ा सुरक्षित महसूस करें और आने वाली मुसीबत भी टल जाए।

6. Lost Message इस पर क्लिक करके आप अपने बच्चे के फोन में एक स्क्रीन पर मैसेज दिखा सकते हैं, आपको जो भी मैसेज में लिखना है वह आप लिख दीजिए और आपके बच्चे के फोन के स्क्रीन में वह मैसेज दिख जाएगा।

7. Fake Shutdown दूर बैठकर अपने बच्चे को फोन को शटडाउन कर सकते हैं यानी कि दिखेगा ऐसा कि आपके बच्चे का फोन स्विच ऑफ हो चुका है, दरअसल वह स्विच ऑफ नहीं हुआ होगा वह सिर्फ डू नॉट डिस्टर्ब मोड पर ही लगेगा।

निष्कर्ष

तो आप इस तरह से किसी की भी Live Location Track कर सकते हैं दूर बैठकर जो आपके बच्चे या बच्ची भी हो सकती हैं, और दूर बैठकर आप कमांड भेज कर अपने बच्चे को सुरक्षित बचा सकते हैं।

यह काफी ज्यादा उपयोगी है और इसकी जानकारी हर आम आदमी के पास होना चाहिए तो मैंने तो अपना काम कर दिया अब आप भी इस आर्टिकल को शेयर करके लोगों तक इसकी जानकारी दें । उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आया होगा मुझे कमेंट करके जरूर बताएं।

1 thought on “Kisi Ki Location Kaise Track Kare, किसी की लोकेशन कैसे ट्रैक करें”

  1. Actually, I was exploring your portal and found out that you are providing valuable content to the readers. I have some backlink opportunities for your portal, let me know through an email if you are interested

    Reply

Leave a Comment