WhatsApp Tracker Free App Download

हैलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं WhatsApp Tracker Free App के साथ साथ और 4 Best Android Apps के बारे में, जो अलग अलग कामों में बहुत उपयोगी होने वाले हैं।

पहले बात करते हैं WhatsApp Tracker Free App के बारे में। इस तरह के एप Play Store मे बहुत मिलते हैं और हर दिन न जाने कितने ऐसे एप डिलीट भी कर दिए जाते हैं Play Store से, क्यूँकी इस तरह के एप में adware नाम के malware जादा पाए जाते हैं । जो चोरी चुपके आपकी डाटा चुराते हैं और आपको गलत तरीके से ads दिखाते हैं।

लेकिन कुछ ऐसे भी WhatsApp Tracker App Play Store मे मौजूद हैं जो अच्छे हैं और सुरक्षित हैं । जो मैं आपको बताने जा रहा हूँ, वो Whatsapp Tracker App, कुछ दिन Free में भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Yansa – WhatApp Tracker App

WhatsApp Tracker Free App Download

इस एप में आप सिर्फ WhatsApp ही नहीं,Telegram और Vk.com जैसे messaging एप में किसी का भी Last Seen track कर सकते हैं बहुत ही आसानी से।

इस App को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, जिसका भी नंबर ट्रैक करना चाहते हैं WhatsApp या telegram का वो नंबर यह डालिए इंटरनेशनल फॉर्मेट में, और व्यक्ती का नाम डालिए, बस अब जब-जब वो व्यक्ती Online / Offline होगा आपको उसकी notification आपको मिलती रहेगी।

कमाल की बात ये हाँ अगर उस व्यक्ती ने आपको, या आपने उस व्यक्ती को ब्लॉक कर के रखा है तब भी उसकी notification मिलती राहगी आपको, और अप यह से उसकी पूरी डिटेल्स देख सकते हैं की कब वो व्यक्ती online आता है और कब offline जाता है और कितने बजे से कितने बजे तक अनलाइन रहता है, और टोटल एक दिन में कितने घंटे WhatsApp पर online रहता है।

इस एप मे आप एक साथ 10 नंबर तक track कर सकते हैं, लेकिन फ्री में कुछ सीमाएं (Limit) हैं । इसके लिए आपको सब्स्क्रिप्शन लेना होगा सब्स्क्रिप्शन लेने के बाद किसी भी तरह की कोई सीमाएं (Limit) नहीं होगी। और आप ये सब्स्क्रिप्शन Free में भी ले सकते हैं इस ही एप के अंदर से।

Yansa – WhatApp Tracker App में फ्री Susbcription कैसे लें?

इस एप की “settings” मे जाने के बाद “Subscription” पर क्लिक करना है, यहाँ पर आपको 3 ऑप्शन दिखेंगे fast way payment (9.99$), Second way payment (12.99) और Get free subscription, आपको “Get free subscription” पर क्लिक करना है उसके बाद आपको एक एप download करने को कहा जायगा play store से । जो की एक task4reward है ।

उस एप को Open करने के बाद आपको अपने Email या Facebook से लॉगिन करना होगा, अब आपको यहाँ दिखेगा Review App (1d), Download App (1d) यानि के अगर आप एप का रिव्यू देते हैं Play Store मे जा कर तो एक दिन का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलेगा, उस एक दिन बाद Download App पर क्लिक कर के App Download कर के एक दिन और फ्री सब्स्क्रिप्शन ले सकते हैं उसके बाद कुछ और rewards आपकी स्क्रीन पर अजाएंगे, और rewards की मदद से आप फ्री में WhatsApp tracker App को इस्तेमाल कर सकते हैं । कई Task नहीं मिलते यहीं स्क्रीन पर।

Disclaimer

ध्यान दें इस पोस्ट में दी गई जानकारी केवल शिक्षा का उद्देश्य दी गई है, इस एप का गलत उपयोग न करें, किसी की प्राइवसी तोड़ना गलत है। इस बताए गए एप और तरीके से अपने बच्चों की निगरानी रख सकते हैं सोशल मीडिया की बुरी लत छुड़वाने के लिए।

DOWNLOAD

Text Scanner App

WhatsApp Tracker Free App Download

Text Scanner App इस एप की मदद से आप किसी भी चीज पर लिखे हुए text को कैमरा से scan कर के अपने फोन के clipboard मे ला सकते हैं और उसको कॉपी कर सकते हैं या काही भी उसको शेयर करना चाहते हैं तो शेयर भी कर सकते हैं।

इस एप में OCR टेक्नॉलजी का उपयोग किया गया है और ये 100 भाषाओं को सपोर्ट करता है इसके अलावा आप अपने फोन की किसी भी पेज का स्क्रीनशॉट ले कर उसको भी स्कैन कर कर सकते हैं और कुछ ही सेकंड में उस स्क्रीनशॉट के सभी text आपके clipboard मे आ जाएंगे ।

और जो भी आप स्कैन करते हैं उसकी history इस एप में सुरक्षित रहती है और आप चहए किसी इम्पॉर्टन्ट text को pin भी कर सकते हैं इस एप में।

DOWNLOAD

iTiny App

WhatsApp Tracker Free App Download

iTiny App अगर आपके फोन में RAM और STORAGE कम है और आप अलग अलग टाइप के Apps इंस्टाल करते हैं तो ये App अभी अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए । इस एप की अंदर आपको सभी android apps के लाइट वर्ज़न मिल जाते हैं जो आपको इन्हे अपने फोन में इंस्टॉल करने की भी जरूरत नहीं है।

यानि के 0 RAM और 0 STORAGE खर्च होगा आपका और आप और अनगिनत android apps इस्तेमाल कर सकते हैं हर अलग अलग काम के लिए, सिर्फ एक ही एप की मदद से ।

इस एप में अलग अलग केटेगरी दी गई हैं। जैसे की Social Media, इसमे Facebook, Twitter Tumblr, YouTube, Telegram, Snapchat, के अलाव और भी कई Social media Apps मिल जाते हैं । Online Shopping, सभी Online Shopping अप्प्स हैं जैसे के Amazon Flipkart, इस तरह की सभी केटेगरी हैं Datings, News, Internet banking, Freelancing, jobs, games.

इसके अलावा इसमे FM Radio भी सभी भाषाओं में उपलध हैं, और एक खास फीचर, इस एप में इनबिल्ड Browser भी है। मतलब ये एक अकेला एप बहुत सारे काम करता है और आपके फोन का Storage भी बचाता है ।

DOWNLOAD

Ultimate Facts App

WhatsApp Tracker Free App Download

Ultimate Facts App अगर आपको हर दिन कुछ नया जानना नया सीखना पसंद है, और नए नए फैक्ट जानना अच्छा लगता है तो आप ये एप जरूर Download करें । इस एप में हर दिन नए नए अनगिनत facts मिलते हैं जो बहुत ही रोचक होते हैं ।

आप अपने हिसाब से अपना इन्टरेस्ट चुन लीजिए, उसके बाद आपको आपके ही इन्टरेस्ट के हीसब से आपको facts नजर आएंगे स्टोरी के साथ । और आप किसी भी फैक्ट की स्टोरी को इस ही एप में Bookmark भी कर सकते हैं ।

और कमाल की बात ये है हर सुबह जब भी आप अपने फोन की स्क्री अनलॉक करते हैं तो हर सुबह एक नया फैक्ट आपकी स्क्रीन पर ही होगा जो बहुत ही रोचक होता है । अगर आप कंटेन्ट क्रीऐटर हैं तो ये एप आपके बहुत काम आएगा ।

DOWNLOAD

Apowersoft BG Eraser App

WhatsApp Tracker Free App Download

Apowersoft BG Eraser App ये एप बहुत ही कमाल का है और बहुत ही उपयोगी भी है, इस एप की मदद से आप 0 क्लिक में किसी भी फोटो का Background Remove कर सकते हैं। और किसी भी प्रोडक्ट (Product) का भी फोटो खींच कर 0 क्लिक में Background Remove कर सकते हैं और हाथों हाथ आप Background कलर भी बदल सकते हैं।

Background Remove करने के बाद तुरंत ही आप चाहें तो अलग अलग तरह की डिजाइन Background लगा सकते हैं DP के लिए भी डिजाइन कर सकते हैं या आप चाहें तो PNG में अपने फोन में सेव कर सकते हैं।

लेकिन फ्री प्लान में कुछ लिमिट है और हर फोटो में इस एप का watermark दिखाई देगा इसको हटाने के लिए आपको इसके प्रीमियम प्लान में जाना होग।

DOWNLOAD

2 thoughts on “WhatsApp Tracker Free App Download”

Leave a Comment