FM Whatsapp क्या है? | FM WhatsApp Download और Update कैसे करे

काफी लोग FM WhatsApp की सर्च कर रहें। अगर आप भी FM WhatsApp app के बारें मे जानकारी लेने के लिए इस आर्टिकल पर विज़िट किये है तो आप बिल्कुल सही जगह आए है। आज के आर्टिकल में मै आपको FM WhatsApp के बारें मे पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

इस समय WhatsApp का इस्तेमाल करीब सभी लोग ही करते है। क्या आपको पता है कि WhatsApp पर monthly 2 करोड़ से ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स है?

वैसे नॉर्मल व्हाट्सप्प ऐप मे ज्यादा खास फीचर्स नहीं मिलते है। अगर वहीं हम व्हाट्सप्प के mods apk जैसे कि FM WhatsApp, GB whatsapp की बात करें तो इसमे हमे भर-भर कर फीचर्स मिलते है।

FM WhatsApp क्या है?

FM Whatsapp क्या है?

FM WhatsApp एक messenger एप है। बिल्कुल व्हाट्सप्प की ही तरह। यह व्हाट्सप्प का एक mode apk है। FM WhatsApp पर आपको काफी advance फीचर्स मिलते है। जैसे कि डिलीट मैसेज को read कर सकते है।

जिस तरह आप व्हाट्सप्प ऐप की मदद से किसी को भी images, text, video, documents भेज सकते है ठीक उसी प्रकार हम FM WhatsApp से भी भेज सकते है। हालांकि FM WhatsApp मे WhatsApp के मुकाबले ज्यादा फीचर्स देखने को मिलता है।

इस समय FM WhatsApp काफी popular ऐप है। यह केवल इसके advance features की वजह से हुआ है। अगर आप भी FM Whatsapp को डाउनलोड करके नए-नए फीचर्स का लाभ उठाना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आप FM Whatsapp ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

FM WhatsApp कैसे डाउनलोड करें?

FM WhatsApp एक mode apk है। यह एक illegal app है। इससे यूजर्स का डाटा सेफ न रहने का डर रहता है। इसलिए इस ऐप को गूगल ने बैन किया है। यह FM WhatsApp आपको google play store पर उपलब्ध नहीं है।

इस ऐप को आप किसी भी थर्ड party से डाउनलोड कर सकते है। लेकिन थर्ड पार्टी वेबसाईट से एप डाउनलोड करना सेफ नहीं है। इसलिए इस एप को इंस्टॉल करते समय एक बार वेबसाईट की जांच जरूर कर लें।

Fm-whatsapp-kya-hai

Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाईल में किसी भी वेब ब्राउजर को ओपन करें, और google पर FM WhatsApp apk लिख कर सर्च करें।

Step 2. अब आपको काफी सारी वेबसाईट मिल जाएंगी। आप किसी भी trusted थर्ड पार्टी वेबसाईट पर click किजिए।

Step 3. अब आप FM WhatsApp एप को सलेक्ट कर लें और download option पर क्लिक करके एप को डाउनलोड कर लें।

How to install FM WhatsApp app in Hindi?

एप डाउनलोड होने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऐफऐम व्हाट्सप्प को इंस्टॉल कर लें।

एप को इंस्टॉल करने से पहले आपको एक सेटिंग करनी होगी। कुछ लोगों के स्मार्टफोन में ये सेटिंग ऑन रहती है। लेकिन कुछ लोगों के फोन मे यह ऑफ रहती है। अगर आपके फोन में ये सेटिंग ऑन नहीं रहेगी तो आप किसी भी थर्ड पार्टी एप को अपने मोबाईल मे इंस्टॉल नहीं कर सकते है।

आप अपने मोबाईल के सेटिंग एप को ओपन करें। और नीचे स्क्रॉल करके security ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद unknown sources option पर tick कर दें।

Step 1. डाउनलोड किये गए ऐफऐम व्हाट्सप्प फाइल को ओपन करें।

Step 2. ओपन करने के बाद install app पर click कर दें। इसके बाद आपका ऐफऐम व्हाट्सप्प successfully install हो जाएगा।

FM WhatsApp में अकाउंट कैसे बनायें?

जिस तरह व्हाट्सप्प पर अकाउंट बनाया जाता है ठीक उसी तरह ऐफऐम व्हाट्सप्प पर अकाउंट बनाया जाता है। ऐफऐम व्हाट्सप्प एप पर अकाउंट बनाने के लिए आपको अपने मोबाईल नंबर को वेरफाइ करना होता है।

अगर आप बिना किसी दिक्कत के ऐफऐम व्हाट्सप्प एप पर अकाउंट बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1. सबसे पहले आप ऐफऐम व्हाट्सप्प एप को ओपन किजिए और अपने मोबाईल नंबर को लिखकर send OTP पर क्लिक कर लें।

Step 2. इसके बाद आपके दिए गए नंबर एक OTP आएगा। OTP को भर करके verify पर क्लिक कर दें।

Step 3. अब आप अपना नाम डाल दें। और अगर आप अपने अकाउंट का बैकअप लेना चाहते है तो ले सकते है।

Step 4. इसके बाद आपका अकाउंट successfully बन जाएगा। अब आप ऐफऐम व्हाट्सप्प एप का यूज कर सकते है।

Features ऑफ FM WhatsApp

Change theme and chat

ऐफऐम व्हाट्सप्प पर पर आप अपने एप की थीम को change कर सकते है। और इसकी के साथ आप अपने व्हाट्सप्प के चैट के fonts को भी चेंज कर सकते है। जबकि आप नॉर्मल WhatsApp मे font change करने का option नहीं मिलता है।

Send File upto 1 GB

इस एप में आप किसी को 1 GB तक तक की video or किसी डॉक्युमेंट्स को भेज सकते है। नॉर्मल व्हाट्सप्प पर आप केवल 100 mb तक फाइल को भेज सकते है।

500 Participants in a Broadcast

ऐफऐम व्हाट्सप्प में आप एक broadcast में 500 तक participant तक ऐड कर सकते है।


Send 60 Image At a Time


एक नॉर्मल व्हाट्सप्प एप में आप एक साथ केवल 30 images ही भेज सकते है। लेकिन ऐफऐम व्हाट्सप्प पर आप एक साथ 60 images को भेज सकते है। नॉर्मल एप से 2 गुना ज्यादा।


Lock Feature Available


इस एप में in-built एप लॉक फीचर्स देखने को मिलता है। जो की बहुत ही बड़िया है।

एफ़एम व्हाट्सप्प के अन्य फीचर्स

आप एक बार में 100 चैट को पिन कर सकते है।


आप 11 hours तक “Delete For Everyone” features देखने को मिलता है।


इसमे DND (Do Not Disturb) फीचर्स देखने को मिलता है।


आप 35 character तक ग्रुप नाम रख सकते है


आप डिलीट हुए मैसेज को भी पढ़ सकते है।

एफ़एम व्हाट्सप्प के और भी काफी सारे फीचर्स है। मेरे हिसाब से जो सबसे अच्छे फीचर्स थे। उन फीचर्स को मैने ऊपर बता दिया है। इसलिए आप इसे गूगल प्ले स्टोर से अपडेट नहीं कर सकते है।

FM WhatsApp Update कैसे करें?

इसे अपडेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने आप का बैकअप ले लें, और फिर एफ़एम व्हाट्सप्प को uninstall कर दें।
और फिर गूगल पर जानकर FM WhatsApp latest version apk सर्च करें। इसके बाद first website पर क्लिक करके FM WhatsApp latest version को download कर लें। और इसके बाद ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Whatsapp का डाटा fm whatsapp पर कैसे लें?

आप अपने नॉर्मल व्हाट्सप्प से एफ़एम व्हाट्सप्प पर अपने डाटा को ट्रांसफ़र कर सकते है। अगर आप एफ़एम व्हाट्सप्प से नॉर्मल व्हाट्सप्प को यूज करना चाहते है तो भी अपने एफ़एम व्हाट्सप्प के डाटा को आफ़िशियल व्हाट्सप्प पर ट्रांसफ़र सकते है।

इसके लिए आप सबसे पहले आप अफिशल व्हाट्सप्प से बैकअप ले लीजिए, उसके बाद व्हाट्सप्प को इंस्टॉल कर दीजिए। अब आप एफ़एम व्हाट्सप्प को इंस्टॉल कीजिए। और भी नया अकाउंट को क्रीऐट करके पुराने अकाउंट को रिकवर कर लीजिए।

ठीक इसी प्रकार आप एफ़एम व्हाट्सप्प से बैकअप लेकर डाटा को ऑफिसियल व्हाट्सप्प पर ट्रांसफ़र कर सकते है।

एफ़एम व्हाट्सप्प का नया वर्ज़न कैसे डाउनलोड करें?

एफ़एम व्हाट्सप्प का नया वर्ज़न डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप अपने क्रोम या किसी अन्य वेब ब्राउजर को खोलिए। और सर्च बार में fm whatsapp latest version लिखकर सर्च करें। और फिर पहले वेबसाइट पर क्लिक करके fm whatsapp apk फाइल को download कर लीजिए। इसके बाद install कर लीजिए। इस तरह आप अपने मोबाइल में latest fm whatsapp को डाउनलोड कर सकते है।

क्या FM whatsapp हमारे private chats और photos को देख सकता है?

FM whatsapp ऑफिसियल व्हाट्सप्प का एक क्रैक वर्ज़न है। या तो आप इसे व्हाट्सप्प का मोडिफ़ाई version भी कह सकते है। हमे ऑफिसियल व्हाट्सप्प पर end-to-end encryption features मिलता है। लेकिन एफ़एम व्हाट्सप्प पर नहीं मिलता है।

मतलब की एफ़एम व्हाट्सप्प पर आपका आपके चैट्स और photos सेफ नहीं है। इसलिए अगर आप अपने डाटा को सेफ और सेक्योर रखना चाहते है तो एफ़एम व्हाट्सप्प का यूज न करें।

हमेशा ऑफिसियल व्हाट्सप्प का ही उपयोग करें। ऑफिसियल व्हाट्सप्प में हमे end-to-end encryption का features मिलता है। जिससे हमारे secret chat, photo, अंत डाटा सेफ रहता है।

एफ़एम व्हाट्सप्प में कस्टम रिंगटोन कैसे सेट करें?

एफ़एम व्हाट्सप्प में कस्टम रिंगटोन सेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।

Step 1. व्हाट्सप्प को ओपन कीजिए और दाहिने (left) तरफ दिए गए more ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Step 2. Setting में जाइए, और फिर नोटिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Step 3. इसके बाद नोटिफिकेशन टोन ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Step 4. इसके बाद आप अपने डिवाइस मे से रिंगटोन को select कर सकते है।

इसके बाद आपके व्हाट्सप्प पर कस्टम रिंगटोन सेट हो जाएगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

एफ़एम व्हाट्सप्प के फाउन्डर कौन है?

एफ़एम व्हाट्सप्प के फाउन्डर कोई नहीं है। और नहीं यह कोई ऑफिसियल ऐप है। यह व्हाट्सप्प ऐप एक मोड वर्ज़न है। ओरिजिनल व्हाट्सप्प के कोडिंग में छेड़-छाड़ करने कुछ फीचर्स जोड़कर एफ़एम व्हाट्सप्प को बनाया गया है।

FM whatsapp का use करना safe है?

नहीं, एफ़एम व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी safe नहीं है।

व्हाट्सप्प के फाउन्डर कौन है?

Whatsapp के फाउन्डर Jan Koum & Brian Acton है।

1 thought on “FM Whatsapp क्या है? | FM WhatsApp Download और Update कैसे करे”

Leave a Comment