Bitcoin क्या है? | Bitcoin कैसे खरीदे in 2021

Bitcoin kya hai? Bitcoin kaise kaam karta hai? Bitcoin kaise kharide? Bitcoin में कितना रुपए से इन्वेस्ट कर सकते है? दोस्तों आज के आर्टिकल में मै आपको bitcoin के बारें में पूरी जानकारी देने वाला हूँ इस article को पढ़ने के बाद आपके मन में चल रहे bitcoin से रिलेटेड सारें डाउट clear हो जाएंगे।

फिलहाल मैने अभी अपको पिछले आर्टिकल में क्रिप्टोकरेंसी के बारें में पूरी जानकारी दिया हूँ। Bitcoin जानने से पहले अपको क्रिप्टोकरेंसी के बारें में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

Bitcoin एक cryptocurrency है। जो कि इस समय बहुत ही पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी है। आप एक Bitcoin की कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे अभी रियल टाइम जून 2021 में 28 लाख 80 हजार रुपये है।

इतना ही नहीं मई महीने में इसक प्राइस 50 लाख रुपये पहुँच गया था। लेकिन टेसला कंपनी के मालिक एलोन मस्क के केवल एक ट्वीट से बिटकोइन मकी प्राइस लगभग 46% घटा है।

आभी भी bitcoin crptocurrency में invest करने का एक बहुत ही बढ़िया समय है। छलिये बिना समय बर्बाद किये जानते है कि बिटकोइन में कैसे और कहाँ इन्वेस्ट करें। उससे पहले जान लेते है कि bitcoin kya hota hai?

Bitcoin क्या है? | Bitcoin कैसे खरीदे in 2021

Bitcoin क्या होता है?

Bitcoin क्या होता है?
Bitcoin क्या होता है?

Bitcoin एक डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी है जिसका रियल में कोई भी अस्तित्व नहीं है। यह एक cryptocurrency है क्योंकि इसका calculation क्रिप्टोग्राफी प्लेटफॉर्म के मदद से ही किया जाता है।

इसे क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य भी कहा जाता है क्योंकि यह सभी क्रिप्टोकरेंसी में से सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी है। इसे 2009 में जापान के एक इंजीनियर सतोषी नाकामोटो के द्वारा पहली बार बिटकोइन को बनाया गया था।

जब इसे पहली बार बनाया गया था तो उस समय इसका दाम $0.1 था। जिसका आज के समय में भारतीय रुपये में कीमत 7 रुपये 30 पैसे है।

लेकिन धीरे-धीरे इसका मार्केट बढ़ता गया और इसका आज एक bitcoin का दाम करीब 29 लाख रुपये है। इसका scope धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है।

सतोशी क्या है?

आपने काफी लोगो को सतोशी कहते या इंटरनेट पर सतोशी शब्द के बारे में जरूर सुना, देखा होगा। सतोशी बिटकॉइन का एक छोटा पार्ट है।

हाँ कुछ लोगो को इसके बारें में कुछ समझ में ही नही आया होगा। चलिये एक उदाहरण के जरिये सतोशी शब्द का मतलब समझते है।

क्या आप रुपये का नाम सुना है? मैं समझ रहा हूँ कि इस समय आपके मन में काफी सवाल उठ रहे होंगे कि भला भारत में रहकर हम रुपये के बारे में नहीं जानेंगे? अगर मैं पूछूँ कि पैसा क्या होता है? तो आप सभी लोग बता देंगे कि रुपये के सौवें भाग को पैसा कहते है। मतलब कि 100 पैसे मिलकर एक रुपया बनाता है।

जिस तरह 100 पैसा मिलकर एक रुपया बनाता है ठीक उसी प्रकार 100 सतोशी मिलकर एक बिटकॉइन बनाता है। मतलब की बिटकॉइन के सौवें भाग को 1 सतोशी कहते है।

मैं आशा करता हूँ कि आपको सतोशी के बारे में अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। एक बार मैं फिर बता देता हूँ कि बिटकॉइन के सौवें भाग को सतोशी कहते है।

Bitcoin के फायदे क्या क्या है?

● बिटकॉइन एक बहुत ही पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी है। इसमे invest करना बहुत सेफ और सिक्योर है। अगर अपने 7-8 साल पहले 500-1000 का भी बिटकॉइन खरीदें होते तो आज आप करोड़पति होते।

● बिटकॉइन सबसे जल्दी और ज्यादा बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसी में से एक है। अभी एक बिटकॉइन का प्राइस 28 लाख रुपये से ज्यादा है। अगर आप इसमें पैसे को इन्वेस्ट करते है तो आपको लाभ होने का ज्यादा चांस है।

● आप बिटकॉइन पर बड़े ही आसानी से transactions कर सकते है। क्योंकि इस पर कोई बड़ी ऑथोरिटी या गवर्नमेंट की कोई भी नजर नही रहती है।

Bitcoin के नुकसान

बिटकॉइन के ज्यादा कुछ नुकसान नही है। लेकिन ध्यान से इन्वेस्ट करने की जिम्मेदारी आपकी है।

● बिटकॉइन में थोड़े- थोड़े पैसे को इन्वेस्ट करें। क्योंकि इसमें डेली बड़े-छोटे उतार- चढ़ाव देखने को मिलते है। मतलब कि कभी इसका बहुत ज्यादा बढ़ जाता है तो कभी कभी इसका प्राइस हद से ज्यादा कम भी हो जाता है। इसलिए प्राइस के उतार-चढ़ाव में आप टेंशन न लें।

Bitcoin कहाँ से खरीदें?

इंटरनेट पर काफी सारे प्लेटफार्म अवेलेबल है जहाँ से आप बड़े ही आसानी से बिटकॉइन को खरीद सकते है। नीचे आपको टॉप 5 बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बताया हूँ। जहां से आप बड़े ही आसानी से खरीद कर सकते है।

1.Wazirx
2. Unocoin
3. Zebpay
4. LocalBitcoin
5. Kuber Coinswitch

Bitcoin कैसे खरीदें?

बिटकॉइन में कितने रुपये से इन्वेस्ट कर सकते है?

बिटकॉइन में आप 100 रुपये से इंवेस्टिंग स्टार्ट कर सकते है। मिनिमम 100 रुपये है और मैक्सिमम 2 लाख 50 हज़ार रुपये तक आप एक बार में बिटकॉइन को खरीद सकते है।

Conclusion

यह जरूरी नही है कि एक बार में 1 बिटकॉइन को खरीदना होता है। आप बिटकॉइन के छोटे-छोटे पार्ट सतोशी को भी खरीद सकते है। कुछ लोग कहेंगे कि एक साथ इतने सारे पैसे कहाँ से लाएंगे। तो मैं आपको बता दूं आप बिटकॉइन में 100 रुपये से भी इन्वेस्ट कर सकते है।

मैं आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल “bitcoin kya hai और bitcoin kaise kharide” पूरी तरह से समझ में आ गया होगा।

Thank you for visiting…

Leave a Comment