ये भी पढ़ें: क्या WhatsApp Call Record होती है ?
Table of Contents
WhatsApp Online Tracker App Free : 5 नए एंड्रॉयड एप्लीकेशन
1. Redio India App:
Redio India App: यह एक इंडियन एप्लीकेशन है। और इस एप्लीकेशन में इंडिया के सभी रेडियो स्टेशन मिल जाते हैं और इस एप्लीकेशन की मदद से आप ऑनलाइन सभी रेडियो स्टेशन को सुन सकते हैं बिना हेडफोन के। और आवाज क्वालिटी भी काफी अच्छी दी गई है और इसका इंटरफेस भी काफी अच्छा है और सिंपल है।
2. Quick Cursor App:
Quick Cursor App: यह एप्लीकेशन बिल्कुल नया है और काफी ज्यादा उपयोगी भी है। आजकल स्मार्टफोन का साइज काफी ज्यादा बड़ा होता है जिस कारण एक हाथ से मोबाइल इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन इस एप्लीकेशन की मदद से आप एक ही हाथ से बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Mitron App इंडिया का नहीं पाकिस्तान का हैजानें पूरा सच
WhatsApp Messenger Room Kaise Use Karte Hai
इस App को इंस्टॉल करने के बाद आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर एक माउस (Mouse) की तरह प्वाइंटर (Pointer) आ जाएगा जिसकी मदद से आप किसी भी एप्लीकेशन को ओपन कर सकते हैं या फिर आप कहीं पर भी टेप (tap) करना चाहते हैं तो उस प्वाइंटर की मदद से टेप (tap) कर सकते हैं और प्वाइंटर को आप अपने होमस्क्रीन के Bottum से कंट्रोल कर सकते हैं। तो यह एप्लीकेशन काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
WhatsApp Online Tracker App Free
3. WaStat App: WhatsApp Online Tracker
WaStat App: यह एप्लीकेशन एक WhatsApp Online Tracker App है जिसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके WhatsApp के कांटेक्ट कब Online आते हैं और कब Offline जाते हैं। अगर अपने WhatsApp Contact को Track करना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन में उसका नंबर डालिए उसका नाम डालिए और यह एप्लीकेशन कांटेक्ट को ट्रैक करना स्टार्ट कर देगा।
और पूरी जानकारी आपको देता रहेगा कि वह व्यक्ति कब ऑनलाइन आया ऑफलाइन गया और कितनी देर तक ऑनलाइन रहा पूरे दिन की, और पूरे महीने की भी हिस्ट्री दिखा देता है। 7 दिन का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।
और एक बात ध्यान रखें इस एप्लीकेशन को किसी गलत काम के लिए न इस्तेमाल करें, आप इस एप्लीकेशन को अपने बच्चों की प्राइवेसी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. Pro Screens App:
Pro Screens App: इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको काफी सारे टेंपलेट्स मिल जाते हैं जो कि Minimal, Dark, और Light के अलावा Nature, जैसे टेंपलेट भी आपको मिल जाते हैं, जिसमें आपको वॉलपेपर के साथ साथ एप्लीकेशन और icons और Launcher भी मिल जाता है ,
यह App बताता है कि आपको इस तरह की कस्टमाइजेशन करने के लिए आपको किस किस एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी और आप उन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके अपने फोन को कस्टमर करके एक अलग ही लुक दे सकते हैं।
5. GoVPN App:
GoVPN App: यह एक वीपीएन है। यहां पर आपको अलग-अलग देशों के सर्वर फ्री में मिल जाते हैं, इस एप्लीकेशन की अच्छी बात यही है यहां पर आपको ऑटोमेटिक सरवर मोड़ भी मिल जाता है, इसके अलावा आप चाहें मैन्युअल किसी भी देश का सर्वर सेलेक्ट कर सकते हैं, जैसे कि ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, जर्मन, फ्रेंच, एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है अगर Ads देखना नहीं चाहते हैं तो आपको Pro Version खरीदना होगा जो की पेड है।
Bacho main dhayan ke liye
Really