Meesho app se paise kaise kamaye in 2021

हेलो दोस्तो हमारे हिंदी ब्लॉग kingtech24 में स्वागत है। आज के आर्टिकल में मैं आपको mesho app के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ जैसे कि “meesho app se paise kaise kamaye“। Meesho app एक online store है। जहाँ से लोग चीजों को buy और sell कर सकते है। यहाँ से आप products को sell करके आप money भी earn कर सकते है।

आजकल सभी लोग online shopping करना पसंद करते है। ऐसा इसलिए क्योंकि online shopping करने से आपका time भी बचता है और online आपको तरह-तरह के offer भी मिलते है।

जो growth online shopping में 2025 तक मिलता वो केवल लॉकडाउन के 4 हफ़्तों में उतनी ग्रोथ हो गयी है। तो आप सोच ही सकते है कि आने वाले दिनों में इसकी कितनी बड़ी माँग होने वाली है।

जब आपके मन में ऑनलाइन शॉपिंग करने का विचार आता है तो आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट, शापकल्स जैसे ऑनलाइन स्टोर का नाम आता है। लेकिन आज मैं एक ऐसे स्टोर के बारे में बताने वाला हूँ जहाँ पर आप शॉपिंग भी कर सकते है और प्रोडक्ट्स को रिसेल करके अच्छा खासा पैसे भी कमा सकते है।

तो चलिए बिना समय बर्बाद किये आज के इस आर्टिकल “meesho app kya hai”।

Meesho App kya hai?

https://kingtech24.com/meesho-app-se-paise-kaise-kamaye/

Meesho app भारत का एक बहुत ही बड़ा reselling app है। यहाँ पर आप online शॉपिंग कर सकते है। केवल शॉपिंग ही नही आप इस प्लेटफार्म की मदद से आप product को sell करके पैसे भी कमा सकते है।

आप इसे एक एफिलिएट मार्केटिंग की ही तरह समझ सकते है। जिस तरह से हम एफिलिएट मार्केटिंग करने पर हमें कमिसन के जरिये कमाई होती है ठीक उसी प्रकार meesho app से भी earning होती है।

Meesho app पर आप अपने अनुसार प्रोडक्ट के प्राइस को मैनेज कर सकते है। चलिए मैं इसे आपको एक उदाहरण दे कर समझाता हूँ।

एक जुते का दाम 250 रुपये है। और आप उस जुते का प्राइस 400 रुपये सेट कर सकते है तो जब भी आपके दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस जूट को कोई खरीदता है तो आपको 150 रुपये (400-250) कमिसन मिल जाएगा।

आप अपने अनुसार किसी भी प्रोडक्ट्स के दाम को कम या ज्यादा कर सकते है।

Meesho app kaise download karein?

Meesho app se paise kaise kamaye in 2021

मेशो एक लीगल ऐप है। आप इसे playstore और appstore दोनों की मदद से download कर सकते है। सबसे पहले आप गूगल प्लेस्टोर को ओपन करें और सर्च बार में meesho app लिखकर सर्च करें।

उसके बाद आपको पहले ही नंबर पर मेशो ऐप मिल जाएगा। यूज़र क्लिक करके ऐप को इनस्टॉल कर ले।

Meesho app par account kaise banaye?

Step 1. जब आप meesho app को first time open करेंगे तो आपको terms & condition फॉलो करने को बोला जाएगा। आप terms & condition पर टिक करके continue पर click करें।

Step 2. अब आप अपने मोबाइल नंबर को लिखें करें और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।

Step 3. इसके बाद आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP की मदद से एकाउंट को वेरीफाई कर लें।

Step 4. अब मेशो ऐप पर वीडियो प्ले होगा। अगर आप उस वीडियो को देखना चाहते है तो देख सकते है। वरना स्किप भयङ्कर सकते है उसे। इसके बाद आप age, gender, occupation को सही सहीभर कर नेक्स्ट पर continue पर क्लिक कर दें।

इसके बाद आपका mesho ऐप पर एकाउंट successfully बन जायेगा।

Meesho app se paise kaise kamaye

आप जैसे ही मीशो ऐप पर मोबाईल नंबर और OTP को इंटर करते ही आपका अकाउंट बन जाएगा। इसके बाद आप किसी भी प्रोडक्ट को रीसेल करके पैसे कमा सकते है।

मीशों ऐप से पैसे कमाने के लिए आप किसी भी प्रोडक्टस को चुने और और अपने हिसाब से उसके मार्जिन (प्रोडक्ट के दाम को) चुने और व्हाट्सप्प, फेसबूक, ट्विटर के पर शेयर करें लिंक को।

इसके बाद जब कोई व्यक्ति आपके लिंक के जरिए मीशों ऐप पर शॉपिंग करता है तो उसके बदले आप अपको कुछ कमिसन दिया जाता है।

आप मीशों ऐप पर refferal के जरिए भी पैसे कमा सकते है। मैं आशा करता हूँ कि आप समझ गए होंगे कि meesho app se paise kaise kamaye?

Meesho App के फीचर्स

मीशों एक trusty प्लेटफॉर्म है। और यह अनलाइन पैसा कमाने का एक बेस्ट तरीका है। अगर आप बिना पैसे इन्वेस्ट किये अच्छा पैसे कमाना चाहते है तो उन लोगों के मीशों एक बेसत रीसेलिंग ऐप है। आप इसका use कर सकते है।

चलिए हम मीशों ऐप के कुछ बेस्ट फीचर्स के बारें में बात करने वाला हूँ।

– मीशों ऐप पर अपको सभी प्रोडक्टस कम से कम दाम में मिल जाते है। जिनके प्राइस को बढ़ाकर आप आसानी से सेल कर सकते है।

– इस ऐप पर Pay on Delivery (POD) और Cash On Delivery (COD) दोनों options देखने को मिलता है।

– अपको time-to-time payment मिल जाता है। Payment लेने में कोई भी दिक्कत नहीं आती है। आप easily बैंक अकाउंट में ट्रैन्स्फर कर सकते है।

– इसमे best कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है।

– इस प्लेटफॉर्म पर अपको बेस्ट क्वालिटी के प्रोडक्टस देखने को मिलते है।

मीशों पर ऑर्डर कैसे मिलेगा?

सभी लोग तो मीशों ऐप बड़े ही आसानी से अकाउंट बना लेते है। और प्रोडक्टस को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करते है। लेकिन उनकी एक भी सेल नहीं आती है। काफी लोगों को मीशों ऐप पर ऑर्डर लेने में काफी problem होती है।

कुछ टिप्स है जिनके जरिए आप मीशों ऐप पर ऑर्डर पा सकते है। चलिए उन सभी टिप्स के बारें में जानते है।

– जब आप फर्स्ट टाइम किसी भी प्रोडक्टस को सेल करेंगे तो जल्दी सेल नहीं आता है क्योंकि लोगों को आप पर ट्रस्ट नहीं होता है। ऐसे में आप सबसे पहले अपने फेमिली, दोस्त को प्रोडक्टस को प्रमोट करें। और उनसे बोलिए कि वह उन प्रोडक्टस को मीशों ऐप से खरीदें। और वह अपको एक अच्छा सा फीडबैक दें।

– जब आप नए नये में इस प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्टस को शेयर करते है। तो उस प्रोडक्टस के मार्जिन को कम से कम रखने की कोशिश करें। अगर आप लोगों को कम मार्जिन सेट करके प्रोडक्टस को शेयर करेंगे तो लोग आपके प्रोडक्टस को जरूर खरीदेंगे।

– ग्राहक से हमेशा अच्छे से बात करें।

– ग्राहक को प्रोडक्टस के बारें में पूरी जानकारी दीजिए।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मीशों प्रोडक्टस को कहाँ प्रमोट करें?

मीशों प्रोडक्टस को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि व्हाट्सप्प, फेसबूक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते है। और अगर आपके पास कोई भी ब्लॉग या वेबसाईट है तो उस जगह भी आप अपने प्रोडक्टस को प्रमोट कर सकते है।

क्या मीशों के प्रोडक्टस की क्वालिटी अच्छी होती है?

मीशों ऐप भारत का नंबर वन रीसेलिंग ऐप है। इस प्लेटफॉर्म पर लाखों सेलर काम कर रहे है। और इसकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है। मीशों अपने स्टोर में प्रोडक्टस को ऐस करने से पहले उस प्रोडक्टस की जांच अच्छे तरीके से करता है। और यह अपको रिटर्न पॉलिसी भी देता है। इसलिए आप इसके प्रोडक्टस पर 100% ट्रस्ट कर सकते है।

मीशों ऐप से महीने का कितना कमाया जा सकता है?

यह आप पर डेपेनद करता है कि आप कितनी मेहनत से काम कर रहे है। जो लोग इस प्लेटफॉर्म पर मेहनत से काम करते है वे महीने के अच्छा खास पैसे भी कमा सकते है। इस प्लेटफॉर्म से काफी सारे सेलर महीने का 15,000 से 25,000 हजार तक पैसे कमा सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आशा करता हूँ अपको मेरा यह आर्टिकल “meesho app se paise kaise kamaye” जरूर पसंद आया होगा। अगर आप भी किसी ऐसे app की तलाश में है जिसकी मदद से आप अनलाइन कुछ पैसे कमा सकें, तो यह app आपके लिए बेस्ट रहेगी।

इस app पर दिन में केवल 23 घंटे काम करके अच्छा खास पैसे कमा सकते है। अगर अपको इस आर्टिकल “meesho app se paise kaise kamaye” से रिलेटेड कोई भी दिक्कत या कन्फ़्युशन है तो आप नीचे कमेन्ट के जरूर जरूर पूछे।

ऐसे ही मजेदार और जानकारी वाले आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे वेबसाईट के पुश notification को आन कर लें।

Leave a Comment