Top Free Android Apps 2021

दोस्तों, आज मैं आपके लिए ले कर आया हूँ Top Free Android Apps 2021 जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफ़ोन में Hacks And Tricks प्लाई कर सकते हैं। और रोज़मर्रा की जिंदगी में भी ये सभी ऐप्स। बहुत उपयोगी होंगे सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए।

Top Free Android Apps 2021

इन सभी Best Free Android Apps को आप प्ले स्टोर से Free में Download कर सकते हैं।

MacroDroid App

Top Free Android Apps

MacroDroid App: ये एप्लीकेशन बहुत ही कमाल का है, और बहुत यूज़फुल है। सिंपल भाषा में कहूँ तो ये एप सभी ऐंड्रॉयड ऐप्स का बाप है, (Father Of All Apps) । इस ऐप की मदद से आप अपने स्मार्टफोन में छोटे छोटे टास्क बना सकते हैं जिसे आप Android Hacks या Android Tricks भी कह सकते हैं।

एक नहीं, दो नहीं। बल्कि हजारों ऐसी Android Hacks And tricks खुद बनाकर अपने स्मार्टफोन में अप्लाई कर सकते हैं, जैसे कि। YouTube Auto Skip Ads, अगर आप चाहते हैं कि यूट्यूब वीडियो में जो ऐड आते हैं वो आटोमेटिक स्किप हो जाए, तो आप इस ऐप की मदद से ट्रिक बना सकते हैं।

इसके अलावा, रिमोटली सीक्रेट कॉल करना चाहते हैं, तो आप वो भी कर सकते हैं, सिर्फ आपको एक SMS भेजना होगा अपने मोबाईल पर और आपके मोबाइल से ऑटोमैटिक कॉल लग जाएगा, ये आप पर निर्भर करता है कि कीसे कॉल लगाना चाहते हैं।

Download Free Fake Number Calling Android App

इसके अलावा, Secret Auto Call record, Secret Auto Voice Record, Secret Audo Video Record, जैसी tricks ऑटोमैटिक किसी एक टाइम पर कर सकते हैं। ऐसी हजारों ट्रिक्स है, हर तरह के ट्रिक्स आप खुद बना सकते हैं और अपने स्मार्टफोन में अप्लाई कर सकते हैं इस एक ऐप की मदद से।

और यहाँ पर आपको काफी सारे टेम्पलेट्स भी मिल जाते हैं जहाँ पर आपको काफी ज्यादा कमाल की ओर यूनिक ट्रिक्स के टेम्पलेट मिलते हैं, सिम्पली आपको उन टेम्पलेट्स पर क्लिक करना है और जैसा उस टेम्पलटेस मे बताया है वैसा वीस कर के सेव कर दीजिए, बस वो ही task या Tricks Hacks तयार हो जाईगी ।

फिल्में डाउनलोड करने वाला एप करें Downlaod

Download

Better Portraits App:

Top Free Android Apps

Better Portraits App: इस ऐप की मदद से आप अपने किसी भी नॉर्मल फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं, जैसे के DSLR से खींचा हुआ फोटो। इसके अलावा आप एक ही क्लिक में अपने फोटो के बैकग्राउंड के कलर को बदल सकते हैं, या पूरे बैकग्राउंड को भी आप बदल सकते हैं।

इसके। अलावा आप चाहते हैं की आपके उस फोटो के बैकग्राउंड में कुछ इफेक्ट लग जाए? तो आप इस ऐप की मदद से एक ही क्लिक मेंं, बैकग्राउंड में अलग अलग तरह के इफेक्ट भी लगा सकते हैं।

और ये सभी काम आप सिर्फ एक क्लिक में कर सकते हैं क्यूँकी ये सबकुछ ऑटोमैटिक हो जाता है। इसके अलावा कंट्रास्ट, ब्राइटनेस वगैरह भी कस्टमाइज कर सकते हैं। लेकिन फ्री में आपको यहाँ पर लिमिटेशन मीलती है, अगर आप इस ऐप को खरीद लेते हैं तो आप सभी फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Download

Who Follows Apps:

Top Free Android Apps

Who Follows Apps: इस ऐप की मदद से आप अपने पूरे इंस्टाग्राम को Analysis कर सकते हैं। साथ ही आप ये भी देख सकते हैं कि आप के इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो को कौन कौन देखता है? और आप ये भी देख सकते हैं कि आपको इंस्टाग्राम पर किस किस ने अनफॉलो किया है और ब्लॉक किया है।

और ये भी देख सकते हैं कि कौन चोरी चुपके से आपकी स्टोरी को देखता है। इसके अलावा आप पूरे इंस्टाग्राम अकाउंट को एनालाइज कर सकते हैं, कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में कितने घोस्ट फ्रेंड है ,और कितने आपके फैन्स हैं? यानी कि कितने ऐसे लोग हैं जो आपके हर पोस्ट को लाइक कमेंट करते हैं, और ऐसे कितने लोग हैं जो आपके फॉलोवर्स तो है और आपकी पोस्ट को देखते भी हैं, लेकिन वो आपकी पोस्ट को लाइक नहीं करते और ना ही आपकी पोस्ट में कमेंट करते हैं।

और ये भी देख सकते हैं कि आपको किस किसने Follow Back किया है, और आपने किस किस को Follow Back किया है और किस किसको नहीं किया है।

आपको फ्री वर्जन में कुछ लिमिटेशन मीलती है? फुल एक्सेस के लिए आपको। पेड़ वर्जन में ही जाना होगा।

Download

ZigZag App:

Top Free Android Apps

ZigZag App: ये एक Live Wallpaper है, और काफी ज्यादा कमाल का है जो देखने में काफी मजेदार, और यूनिक लगता है। जैसे ही आप इस Live Wallpaper को अपने स्मार्टफोन में अप्लाई करते हैं। तो काफी कलरफुल। जिग जिग टाइप की।

लाइन? घूमती रहती है। आपके स्मार्टफोन के ऊपर जो बैकग्राउंड पूरी तरह से ब्लैक होता है लेकिन ऊपर। जो डिज़ाइनिंग में एक सांप की तरह लाइनिंग घूमती है वो काफी कलरफुल होती है। अगर आपके स्मार्टफोन में डिस्प्ले हैं। तो ये लाइव वॉलपेपर बहुत ही कमाल का लगेगा जो कि बिल्कुल फ्री हैं। इसमें आपको थोड़ी बहुत कस्टमाइज़ेशन मिल जाती है, कलर वैगरह बदल सकते हैं।

Download

Hacker X App:

Top Free Android Apps

Hacker X App: अगर आप एक एथिकल हैकर (Ethical Hacker) बनना चाहते हैं तो इस एप को आप जरूर ट्राई करना। एस एप की मदद से आप फ्री में हैकिंग सीख सकते हैं शुरू से लेकर आखिर तक ।

वैसे! कुछ ऐसे टॉपिक्स भी हैं जिनके लिए आपको पैड वर्जन में जाना होगा, लेकिन फ्री में भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। स्टेप बाई स्टेप हर टॉपिक को आप कंप्लीट कर सकते हैं, हर अलग अलग सब्जेक्ट के अलग अलग टॉपिक आपको मिल जाते हैं, और हर टॉपिक को कम्पलीट करने के बाद अगला टॉपिक अपने आप खुल जाएगा।

बस आपको पढ़ना है और उनका सही जवाब भी देना है और अंत में आपका टेस्ट भी होगा, अगर टेस्ट में आप पास हो जाते हैं तो आपको Verified Certificate भी मिलेगा ।

आज के वक्त में हैकिंग (Ethical Hacking) का मतलब ये होता है Security Expert जो काम करते हैं हैकिंग को रोकना और securiy bugs का पता लगाना, और अगर आप Ethical Hacker तो आप खुद को हैक होने से बच सके और बाकी लोगों को भी हैक होने से बच सके।

Download

Leave a Comment