WhatsApp Hidden Features 2021, Top 20 WhatsApp Features Of The Year In Hindi

हैलो दोस्तों, आज मैं आपको बताने वाला हूँ WhatsApp Hidden Features 2021 मे बहुत उपयोगी होने वाले , Best Top 20 Features Of The Year 2020

जैसे की आप सब ही जानते हैं WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लता राहत है और 2020 में बहुत बड़े बड़े WhatsApp में अपडेट देखने को मिले जिसमे कुछ बड़े फीचर्स जोड़े गए और कुवह हिडन फीचर्स जोड़े गए थे और सब ही फीचर्स बहुत उपयोगी हैं ।

तो चलिए जानते हैं कुछ WhatsApp Hidden Features के बारे में जो आपको पसंद आएंगे ।

WhatsApp Hidden Features 2021

WhatsApp Hidden Features 2021

1 WhatsApp Dark Mode

WhatsApp में 2020 का सब से बड़ा अपडेट Dark Mode था जिसका इंतजार बहुत लंबे समय से काफी लोगों को था । WhatsAp dark Mode लॉन्च होने के बाद इसमे काफी बदलाव किए गए थे जिस से बहुत लोग अनजान हैं जैसे की Android में Dark Mode Theme में Light Theme, Dark Theme, और Battery Saver था ।

Battery Saver Mode ऑन करने के बाद आपके स्मार्टफोनए की बैटरी डाउन हो जाती थी तो WhatsApp में ऑटोमैटिक Dark Theme लग जाता था, लेकिन कुछ दिन बाद 2020 में ही Battery Saver Feature को हटा दिया गया था ।

2 WhatsApp Many Time Forwarded Messages

2020 हम सब ही के लिए बहुत बुरा रहा है जिसमे काफी लड़ाई दंगे देखने को मिले और काफी अफवाहें (Fake Mesages) Whatsapp पर 2020 में fake messgae को भी बहुत फॉरवर्ड कीय जा रहा था ऐसे में WhatsApp ने WhatsApp Many Time Forwarded Messages Feature लॉन्च किया ।

जब कोई बहुत जड़ बार फॉरवर्ड किया गया मैसेज आता है तब उस मैसेज के ऊपर डबल एरो बन कर आता है ये थोड़ा ओल्ड है, लेकिन उस ही मैसेज के पास में एक Search करने का Icon दिखता हिय जिस पर Click कर के यूजर उस मैसेज को सीधा Google पर Search कर सकते हैं और ये जान सकते हियाँ की ये मैसेज fake है या Real । जल्द ही ये फीचर Many Time Forwarded Image में भी दिखेगा ।

3 WhatsApp Advance Search Feature

WhatsApp Advance Search Feature की मदद से आप आसानी से किसी भी चैट मे किए गए मैसेज या भेजे गए Photos, Videos, Audios, Gif, Link, और Documents, को आसानी से Date by या Category by ढूंढ सकते हैं ।

WhatsApp Advance Search Feature आपको WhatsApp के होम पेज में टॉप पर Search Icon के रूप में दिख जायगा जिस पर क्लिक करते ही केटेगरी जाएगी ।


WhatsApp Hidden Features 2021

4 WhatsApp Mute Status

पहले जब WhatsApp आपके Contacts Status लगाते हैं तब आप उनके Status को Mute कर सकते थे जिसके बाद उस Contact का स्टैटस Hide हो जाता था, लेकिन जब वो ही Contact नया Status लगाता था तब वो ऑटोमैटिक बाहर (Unhide) हो जाता था ।

लेकिन 2020 में WhatsApp ने इस फीचर को अपडेट दिया जिसके बाद आप किसी के भी WhatsApp Status को hide करते हैं तो तब तक Hide ही रहेगा जब तक आप खुद उस व्यक्ति के WhatsApp Status को बाहर (Unhide) यानि के Unmute नहीं करते ।

5 WhatsApp Mute Chat

WhatsApp Mute Chat Feature ये फीचर WhatsApp में Mute Notification के नाम से है जो की पहले से ही मौजूद था । जब आप इस फीचर की मदद से किसी भी चैट या ग्रुप को Mute करते थे तो सिर्फ 8 Hours और 1 Week का हीऑप्शन ही मिलता था ।

लेकिन 2020 हाल ही में इस फीचर को नया Update मिला, जिसके बाद इस फीचर में Always का भी ऑप्शन दिखने लगा । अब आप किसी भी चैट या ग्रुप को 8 Hours के लिए या 1 Week के लिए या हमेशा (Always) के लिए Mute कर सकते हैं ।

6 WhatsApp Dark Wallpaper & Layout

हाल ही में WhatsApp ने Dark Theme के लिए कुछ Dark Wallpaper जोड़े हैं साथ ही WhatsApp Wallpapers का लेआउट भी बदल दिया है । अब आपको WhatsApp Wallpaper के लेआउट में Wallpapers की 4 केटेगरी दिखेंगी Bright, Dark, Solid Colours, और My Photos, । और पहले के मुकाबले नए Wallpapers भी जोड़े गए हैं ।

7 WhatsApp Animatetd Stickers

WhatsApp मने Stickers का फीचर काफी समय पहले लघबघ 2019में लॉन्च किया था जिसके बाद यूजर के लिए WhatsApp चैट का मज़ा बढ़ गया । लेकिन एक खामी ख्याल रही थी वो थी Animated Stickers ।

लेकिन WhatsApp ने 2020 में इस खामी को पूरा कर दिया नए अपडेट के साथ WhatsApp में Animated Stickers भी जोड़ना शुरू कर दिए ।


WhatsApp Hidden Features 2021

8 WhatsApp Group Video Call Limit Increase

2020 की सहुरुआत से पूरी दुनिया के साथ साथ भारत में भी Covid-19 ने तहेलका मचाया जिसके बाद Work From की संखिया बढ़ गई Video Conference Meeting होने लागि और Video Call पर स्टडी, ऐसे में Group Video Call की मांग बढ़ गई ।

उसके बाद काफी सारी कॉम्पनियाँ Video Call Conference App लॉन्च करने लगी और मौजदा Video Calling App में Group Vodeo Call की लिमिट बढ़ने लगी । इस ही को देखते हुए WhatsApp ने भी Group Video Call की Limit 4 बढ़ा कर 8 कर दी, 2020 से WhatsApp Group Video Call में 8 Members जुड़ सकते हैं ।

9 WhatsApp Payment Feature

WhatsApp Payment Feature इस फीचर पर WhatsApp बहुत लंबे समय से काम कर रहा था लघबघ 2019 से और इस फीचर को कुछ Beta Version में लॉन्च भी कर दिया था लेकिन कुछ सुरक्षा कारणों के चलते भारत और कई देशों में WhatsApp Payment को हरी झंडी नहीं मिली रोक लगी रही ।

लेकिन 2020 में इस फीचर को बाकी देशों मे हरी झंडी मिलन शुरू हुआ और WhatsApp Payment Feature को रॉलऔट करना शुरू कर दिया ।

लेकिन फिर भी भारत में ये थोड़ा मुश्किल था NPCI यानि के National Payments Corporation of India ने WhatsApp Payment Feature को हरी झंडी देने मे देरी की और 2020 November में WhatsApp Payment Feature भारत मने भी रॉलऔट होना शुरू हो गया । अब आप WhatsApp पर भी आसानी से UPI के के जरिए पेमेंट कर सकेंगे ।

10 WhatsApp Storage Redesigned Layout

पहले WhatsApp में Storage And Data का सेक्शन सिम्पल स मिलता था और डिटेल्स में जानकारी भी नहीं मिलती थी की किस फाइल ने सब से जड़ स्टॉरिज घेर के रखा है फोन में ।

लेकिन 2020 में WhatsApp Data And Storage सेक्शन को बदल दिया गया है और Manage Storage का सेक्शन सेक्शन दिया गया है ये पहले के मुकाबले बहुत आसान है और बहुत डिटेल्स में जान सकते हैं की आपके WahstApp में कौन कौन सी और कितनी large फाइल हैं जो आपके काम की नहीं हैं और उनको डिलीट कर सकें ।

Forwarded Many Times Photos Videos अलग केटेगरी में होंगी, और Larger Than 5MB की अलग केटेगरी होगी ।

11 WhatsApp Customise Wallpapers

पहले आप WhatsApp में किसी भी एक चैट या ग्रुप में Wallpaper लगाते थे तो वो Wallpaper सब ही चैट और सब ही Group मने लग जाता था ।

लेकिन 2020 की आखिर में WhatsApp Customise Wallpapers इस फीसे फीचर रॉलऔट से किया गया । अब उस ही तरह से किसी भी चैट या ग्रुप में Wallapaper लगाएंगे तो आपको एक ऑप्शन दिखेगा For this Chat और For all chats In dark theme/light theme । इसका मतलब है की आप अब अलग अलग चैट में अलग अलग ग्रुप मने अलग अलग Wallpaper लगा सकते हैं अपनी पसंद के ।

12 QR Code

WahstApp ने 2020 में QR Code feature भ लॉन्च किया है । ये फीचर आपको दिखेगा आपके प्रोफाइल में आपके name आऊर Dp के पास । इस QR Code की मदद से आप बिना नंबर शेयर किए डायरेक्ट चैट कर सकते हैं ।

दरअसल जब कोई हमसे हमारा WhatsApp नंबर मागता है और आप बहुत जल्दी में है तो सीधा उसका मोबाईल ले कर Whatsapp खोल कर इस QR Code को स्कैन कर के उसके WhatsApp में जुड़ सकते हैं । या अगर आपकी शॉप है या वेबसाईट है तो आप अपने WhatsApp का ये वाला QR Code का Print निकलवा कर शॉप पर रख सकते हैं या वेबसाईट पर लगा सकते हैं, जिसको स्कैन कर के कोई भी आपसे संपर्क कर सकता हिय WhatsApp पर ।

13 WhatsApp Room Feature

Covid-19 के चलते सब ही कॉम्पनियाँ Video Call Conferencing App लौकन्ह करने लागि थी उस ही दौरान facebook ने Messanger Room फीचर को लॉन्च किया था Facebook Messanger पर । लेकिन कुछ दिन बाद इस फीचर को WhatsApp Aur Instagram में जोड़ दिया गया Room के नाम से ।

WhatsApp Room ही Messanger Room है और एक ही काम है । इसका फाइदा ये है अगर Office meeting या online Class करना हो तो Facebook Messanger या Instagram या WhatsApp से Room बना कर लोगों को इनविदे कर सकते हैं । Room को जॉइन करने के लिए किसी भी तरह की Id की जरूरत नहीं है सिर्फ इन्विटैशन लिंक पर क्लिक कर के अपना नाम डाल कर जॉइन कर लेना है Room, Group Video Call लिए । और इसमे 50 लोग एक साथ जुड़ सकते हैं ।


WhatsApp Hidden Features 2021

WhatsApp Hidden Features 2021

14 WhatsApp Disappearing Messages

WhatsApp ने 2020 में एक और धमाकेदार Feature लॉन्च किया है जिसका नाम है WhatsApp Disappearing Messages । इस फीचर की मदद से भेजे गए मैसेज पर एक टाइमर लगा सकते हैं जिसके बाद वो मैसेज अपने आप ही डिलीट हो जायगा आपके WhatsApp से भी सामने आले के भी WahstApp से ।

बस आपको करना इतना है जिस चैट में ये WhatsApp Disappearing Messages फीचर को ऑन करना है तो उस चैट पर क्लिक करें वह पर आपको दिखेगा Disappearing Messages उस पर क्लिक कर के ऑन कर दीजिए । ऑन करने के बाद आप जो भी मैसेज भेजेंगे या प्राप्त करेंगे वो दोनों ही मैसेज दिन बाद अपने आप ही डिलीट हो जाएंगे।

15 WhatsApp Wallpaper Review

पहले जब आप किसी भी Chat या ग्रुप में Wallpaper लगाते थे तब आपको Preview नहीं मिलता था की ये Wallpaper लगाने के बाद कैसा लगेगा । लेकिन 2020 में आए update में Wallpaper Previw Feature जिओड़ दिया गया है ।

अब आप किसी भी Group या किसी भी Chat में Wallpaper लगायेंगे tab Wallpaper लगाने से पजले Preview देख सकते हैं ।

16 WhatsApp Notification Tone

कुछ दिन पहले तक WahtsApp में मैसेज प्राप्त होने की नोटफकैशन टोन और Voice Call/Video Call Ring एक जैसी थी और जादा खास भी नहीं थी। लेकिन 2020 में इसको भी अपडेट किया गया और कुछ नई रिंगटोनेस जोड़ी गई और मैसेज रीसीव करने की भी टोन जोड़ी गई हैं ।

लेकिन खास बात ये है अब आपको मैसेज रीसीव होने पर मल्टपल टोन बजेगी अलग अलग मेसेजेस पर अलग अलग टोन ऑटोमैटिक। इस ही तरह WhatsApp Incoming call पर भी हर कल पर अलग अलग रिंग बजेगी ।

17 WhatsApp Use Less data For Calls

WhatsApp में पहले एक फीचर मिलता था Low Data Usege नाम से । Data And Storage में नीचे की तरफ एक सेक्शन था Call Settings का जिसमे Low Data Usage पर चेक बॉक्स था, अगर बॉक्स में चेक कर देते थे यानि के Box में Tik लगा देते थे तो Callling के दौरान आपकी डट काम खर्च होती थी ।

लेकिन 2020 की आखिर में WhatsApp ने नए अपडेट में इस फीचर को रिप्लेस कर दिया Use Less data For Calls से अब आपको data and storage के नए लेआउट में ऊपर ही ये फीचर मिल जाता है। काम वो ही है, बस नाम पज़िशन ही बदली गई है ।

18 WhatsApp Link Multiple Device

अभी WhatsApp में WhatsApp Web की मदद से Desktop में व्हाट्सप्प इस्तेमाल कर सकते हैं या WhatsApp Web की से स्कैन कर के thirt party App की मदद से दूसरे मोबाईल में WhatsApp इस्तेमाल कर सकते हैं ।

लेकिन 2020 के आगामी फीचर Link Multiple Device Feature की मदद से एक टाइम में अलग अलग डिवाइस में WhatsApp चला सकते हैं । इसके लिए Link Multiple Device Feature की मदद से डिवाइस को लिंक करना होगा । और आपको Logout का भ ऑप्शन दिया जाएगा । फिलहाल under development है जल्दी ही इसको लॉन्च किया जा सकता है 2020 दिसम्बर या 2021 जनवरी में ।

19 WhatsApp Green Dark Theme Desktop

WhatsApp ने 2020 में Android आऊर iOS के लिए नए नए अपडेट के साथ बहुत उपयोगी फीचर्स भी दिए हैं। लेकिन साथ ही साथ WhatsApp Desktop के लिए भी कुछ अपडेट लाया है जिसमे से से एक है Dark Theme पर ये dark Theme Android आऊर iOS की तरह नहीं है वल्की इनसे थोड़ा अलग है थोड़ा हरे टाइप का WhatsApp ने इसका नाम दिया है green dark theme For Desktop । ये भी desktop यूजर को मिलन शुरू हो चुका है ।

20 Calls For WhatsApp Desktop

दिन पे दिन Wahstapp call की संखिया बढ़ती जा रही है इस ही को देख कर WhatsApp Desktop में Call का फीचर लॉन्च कर रहा है और इसका नाम दिया गया है calls for WhatsApp Desktop । ये फीचर कुछ लोगों को मिलन शुरू भी हो चुका है ।

अब आप WhatsApp Desktop Version पर भी Voice call / Video call कर सकते हैं किसी को भी । WhatsApp desktop से Android और iOS दोनों पर कल कर सकते हैं ।

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये थे 2020 के Most Popular और powerful Top 20 WhatsApp Hidden Features Of The Year । उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी । और आप मुझे comment कर के बताए की 2020 का कोई फीचर मुझसे छूट तो नहीं गया ।

Leave a Comment