WhatsApp Call Recorder App: Best Android Apps For WhatsApp Call Record

हेलो दोस्तों  आज फिर आपके लिए ले करआया हूँ काफी कमाल के Android Apps जो बिलकुल नए हैं, और आज की इस लिस्ट में एक App WhatsApp Call Recorder भी शामिल है।

बाकी सब ही Apps  भी बहुत ही कमल के हैं। तो चलिए जानते हैं आज की इस लिस्ट के Best Android Apps कौन से हैं।

1. Motion Cam App:

Motion Cam App:
 

Motion Cam App: इस App की मदद से आप एक ही क्लिक में मल्टीपल फोटो खींच सकते हैं। अगर आप किसी मोमेंट को कैप्चर करना चाहते हैं और वह कहीं आपसे मिस ना हो जाए, तो इस App की मदद से आप अपने किसी भी मोमेंट को मिस नहीं कर पाएंगे।

दरअसल यह App आपके फोटो खींचने से पहले ही फोटो खींचना शुरू कर देता है, इस ही खास फीचर की मदद से एक साथ कई सारे फोटो क्लिक कर लेता है ये App जिसके बाद आप उस मोमेंट के फोटो को आप अच्छे से निकाल सकेंगे। और इस Motion Cam App में आप थोड़ी बहुत कस्टमाइजेशन भी कर सकते हैं जैसे के वाइट बैलेंस बगैरा।

ध्यान रखें Motion Cam App, High End Device में सपोर्ट करेगा, अगर आपका स्मार्टफोन Camera2 API support करता है तो यह App काम करेगा। 

Download

 

2. Cover App:

Cover App:
 
Cover App: यह एक 3D Live Wallpeper  App है, इस App की सबसे खास बात यह है कि यह आपके गैलरी के किसी भी फोटो को 3D Live Wallpeper  बना सकता है, और आप उस ही फोटो को अपने स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर लगा सकते हैं।

अगर आप अपने स्मार्टफोन को हाथ में पकड़ कर जैसे-जैसे हिलाएंगे वैसे ही वह Wallpeper हिलेगा। इसके अलावा इस App में आपको काफी सारे 3D Live Wallpepers मिल जाते हैं, जैसे कि  Street Building City, Travel, Foods, Nature, Objects, Planet, Flowers, Peoples, Animals, etc…

Download

WhatsApp Call Recorder App

3. Call Recorder For WhatsApp:

WhatsApp Call Recorder App
Call Recorder For WhatsApp: इस App की मदद से आप WhatsApp की Call Record  कर सकते हैं। वैसे तो WhatsApp के लिए Call Recorder Apps ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है प्ले स्टोर में, लेकिन यह App बिल्कुल  नया है।

जैसे ही आप Outgoing Call या Incoming Call आपको आती है तो यह App ऑटोमेटिक Call Recording करना शुरू कर देता है। लेकिन ध्यान रखें यह वन साइड की ही WhatsApp Call Record  करता है यानी के सिर्फ आपकी तरफ की ही।

अगर आप चाहते हैं दोनों साइड की Call Record हो इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन में एक फीचर दिया है जो आपके नोटिफिकेशन पैनल में ही शो हो जाएगा (Speaker Off) उस पर क्लिक करके स्पीकर ऑन कर लीजिए यानि के हैंडफ्री, उसके बाद आप WhatsApp की दोनों साइड की Call Record कर सकते हैं। अगर आपको कोई WhatsApp Video Call भी करता है तो उसकी भी Voice Record ऑटोमेटिक हो जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं एंड्राइड की पॉलिसी के कारण कोई भी Call Recorder दोनों साइड की Call Record नहीं कर पाता है।

Download

4. PICNIC App:

PICNIC App:
 

PICNIC App: यह App उनके लिए बहुत ज्यादा यूज़फुल होगा जो लोग ज्यादातर ट्रैवल करते हैं या पिकनिक मनाते हैं यानी कि जो बाहर (Outdoor) फोटो शूट करते हैं। ऐसे में इस App की मदद से उन फोटो में आप अच्छे फिल्टर्स लगा सकते हैं अगर बादल या नेचर है आपके फोटो में तो उन सभी के लिए यहां पर फिल्टर आपको को काफी सारे मिल जाते हैं।

और उन फोटो आप अच्छे से एडिट कर सकते हैं कस्टमाइज भी कर सकते हैं और इस App में आपको लाइव कैमरे का भी फीचर मिल जाता है जिसकी मदद से आप लाइव Outdoor में फोटो खिंच सकते हैं जिससे आसानी से बादल (Sky) अलग-अलग तरह के चेंज हो जाएंगे। स्पेशली इस ऐप को उन्हीं लोगों के लिए बनाया गया है जो लोग Outdoor में फोटो खींचते हैं।

Download

5. Posidon Launcher App:

Posidon Launcher App:
 
Posidon Launcher App: यह एक Launcher है और यह सभी Launcher से बिल्कुल अलग है। इस Launcher में आप Pixel, One UI, iOS, की तरह ही अपने स्मार्टफोन का लुक दे सकते हैं। और आपके स्मार्टफोन में होम पेज पर ही आपको काफी सारे विजेट्स बनाने का भी ऑप्शन मिल जाता है और साथ ही साथ न्यूज़ के विजेट्स भी आपको स्मार्ट फोन के होम स्क्रीन पर मिल जाते हैं।

इसके अलावा इस App Launcher में काफी सारी कस्टमाइजेशंस में मिल जाती है Themes भी मिल जाते हैं और Apps के आइकन (Icon) चेंज करने का भी ऑप्शन दिया गया है, आप चाहे किसी भी App को हाईड (Hide) भी कर सकते हैं। दोस्तों  शुरू शुरू में हो सकता है आपको थोड़ा सा मुश्किल लगे ये Launcher लेकिन जवाब इसको ट्राई करेंगे तो आपको बहुत पसंद आएगा।

Download

Best Photo Editing Apps

Leave a Comment