Digiboxx Kya Hai, Digiboxx में अकाउंट कैसे बनाएं और कैसे इस्तेमाल करें,

Digiboxx Kya Hai, Digiboxx Kaise Use Kare, Aur Account Kaise Banaye ये सवाल आपके मन में भी होगा, आपको बात दूँ Digiboxx एक इंडियन Cloud Storage है ।

दरअसल 22 दिसम्बर 2020 में भारत का अपना Cloud Storage लॉन्च हो चुका है जिसक नाम है Digiboxx, जो Google Drive का ऑल्टर्नटिव है ।

आए जानते हैं Digiboxx Kya Hai? और Digiboxx को कैसे इस्तेमाल करें और Digiboxx में अकाउंट कैसे एबनाएं

Digiboxx Kya Hai,

Digiboxx Kya Hai,

Digiboxx एक Clod Storage है जिसमे google Drive की तरह डाटा स्टोर कर सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं। Digiboxx आप individuals Freelancers के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं और बड़े व्यापार (business) के भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Digiboxx Cloud सर्विस सब ही प्लेटफॉर्म के लिए उपलध है Digiboxx Website को भी इस्तेमाल कर सकते हैं वेब यूजर, और अगर आप Android यूजर हैं तो आप Play Store से Digiboxx App Download कर सकते हैं, यदि आप Apple यूजर हैं तो आप App Store से Digiboxx App Download कर सकते हैं ।


Digiboxx में अकाउंट कैसे एबनाएं

Digiboxx मे अकाउंट कैसे बनाएं? Digiboxx में खाता कैसे बनाएं? सब से पहले Digiboxx App खोलें या Digiboxx Website पर जाएं । App में “Create An Account” और वेबसाईट में “Join Now” पर क्लिक करें,

अब यहाँ पर “Monthly” या “Yearly” चुनें फिर आप अपना प्लान चुनें “Free individuals/Freelancers” या For “SMBs,” जो प्लान आपको चहए वो प्लान यहाँ से चुन लें इसके बाद “Join Now” पर क्लिक करें ।

अब यहाँ पार आप Digispace name में नाम आलें, इसमे आप अपना नाम, या कंपनी का नाम, या आप कोई Nickname भी डाल सकते हैं, फिर “CREATE DIGISPACE” पर क्लिक कर के आगे बढ़ें ।

अब यहाँ पर आप अपनी पूरी डिटेल्स डालिए जैसे के अपना पूरा नाम और Email, फोन नंबर, और अपना पूरा पता (Address), जो फोन नंबर आप डालेंगे उस पर एक OTP आएगा वो OTP यहाँ डाल कर “CONFIRM DETAILS” पर क्लिक कर दें ।

अब आपको आपकी डिटेल्स दिखेगी बस आपको कन्फर्म करना है की सही है या गलत, जैसे ही आप “CONFIRM” पर क्लिक करेंगे आपका Digiboxx Account बन जायगा ।


Cloud Storage क्या है ?

Cloud Storage एक ऐसी सर्विस होती है जिसमे आप अपना अनलाइन डाटा स्टोर कर के रख सकते हैं और डाटा दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं । अब अगर आपका सवाल है की कितना GB डाटा स्टोर कर सकते हैं? और कितनी GB की फाइल डाटा शेयर कर सकते हैं? तो ये निर्भर करता है Coud सर्विस पर ।

ऐसी बहुत सी Cloud सर्विस हैं दुनिया भर में जो हम भी इस्तेमाल करते हैं जैसे की Google की Google Drive Cloud, Apple की iCloud, और Microsoft की Azure Cloud, ये टॉप बड़ी कॉम्पनियों की Cloud सर्विस है, इसके अलावा और भी कई सारी Cloud Storage सर्विस मौजूद हैं ।

Digiboxx Cloud क्या भारतीय है ?

Digiboxx को लॉन्च करने वाले यानि के Digiboxx के CEO का नाम अर्नब मित्रा (Arnab Mitra) है और ये भारत का पहेला Cloud Storage प्लेटफॉर्म है । Digiboxx Cloud Storage सर्विस लॉन्च की घोषणा मंगलबार 22 दिसंबर 2020 को NITI आयोग के CEO अमिताभ कान्त (Amitabh Kant) ने की, साथ ही उन्होंने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देगा ।

Digiboxx सीधी सीधी Google Drive को टक्कर देगा क्यूँकी हाल ही में Google ने घोषणा कर के बताया था Google Drive की unlimted Free storage देने वाली सर्विस 2021 से बंद हो जाएगी । और Digiboxx एक भारतीय यानि के देसी सर्विस है जिसमे आप Photos, Videos, Documents, etc. सब ही डाटा स्टोर करेंगे वो भारत मे ही रहेगा।


Digiboxx Cloud क्या सुरक्षित है?

डाटा स्टोर या बैकअप या फिर डाटा शेरिंग की बात आती है तो मन में ये ही सवाल आता है की हमारी डाटा सुरक्षित है या नहीं इन प्लेटफॉर्म पर? । इस ही तरह Digiboxx को ले कर भी सवाल आपके मन में आया होगा ।

आपकी जानकारी के लिए बात दें Digiboxx Cloud Storage पूरी तरह से एनक्रीपटेड है आपकी जो भी डाटा Digiboxx पर अनलाइन स्टोर होगी वो पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी ऐसा Digiboxx के CEO का कहेना है ।


Digiboxx Cloud की कीमत और फीचर्स

Digiboxx की कीमतें बाकी Cloud सर्विस से बहूत सस्ती हैं, और Digiboxx पर्सनल उपयोग और छोटे/बड़े फ्रीलांसरों (Freelancers) दोनों के लिए ही है जहा पर रियल टाइम कलैबरैशन कर सकते हैं, और फाइल शेरिंग भी कर सकते हैं ।

Digiboxx Cloud Free Plan

Digiboxx के फ्री प्लान की बात करें तो ये पर्सनल उपयोग के लिए है । इसमे आपको 20GB का स्पेस दिया जाता है और 2GB तक की फाइल साइज़ सपोर्ट मिलता है, और ये फ्री प्लान एक व्यक्ति के लिए ही है जिसमे आप Gmail ID भी जोड़ सकते हैं । बाकी फ्री प्लान के फीचर्स नीचे हैं

  • Unlimited external collaborators
  • 20GB Space
  • 2GB Max file size
  • SSL secured
  • Gmail integration *
  • Real time collaboration *
  • Web preview

Digiboxx Cloud Rs 30 Plan

Digiboxx का दूसरा प्लान Individuals/Freelancers के लिए है, जिसकी कीमत Rs. 30 पर महिना है । इसमे आपको 2TB तक का स्पेस मिल जाता है, और 10GB तक की फाइल साइज़ सपोर्ट मिल जाता है और ये भी एक ही व्यक्ति के लिए ही है, और साथ ही इसमे भी एक Gmail अकाउंट जोड़ सकते हैं । बाकी फीचर्स नीचे हैं ।

  • Single User
  • Unlimited external collaborators
  • Upto 2 TB Space
  • 10 GB Max file size
  • SSL secured
  • Gmail integration *
  • Real time collaboration *
  • Web preview

Digiboxx Cloud Rs 999 Plan

Digiboxx का तीसरा प्लान SMBs के लिए है, जिसकी कीमत Rs. 999 है । इसमे आपको 25TB तक स्पेस मिल जाता है और 10GB तक की फाइल साइज़ सपोर्ट मिल जाता है । इसमे कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिल जाते हैं जैसे के 500 यूजर्स के लिए प्लान है और Advance real time collaboration, Automated backups, etc. । बाकी फीचर्स नीचे हैं वो जरूर देखें

  • Upto 500 users
  • Unlimited external collaborators
  • Upto 25 TB space
  • 10 GB Max file size
  • SSL secured
  • Real time collaboration
  • Gmail integration *
  • Advanced real time collaboration *
  • Web preview
  • Automated backups
  • User management
  • Platform Training (Optional)
  • Ability to set file share expiry*

Digiboxx Cloud Enterprise Plan

Digiboxx का एक और आखिरी प्लान है जो की एनर्प्राइज़ Enterprise के लिए है, फिलहाल इसकी कीमत अभी नहीं बताई गई है । लेकिन फीचर्स के बारे मे बताया दिया गया है जो की आप नीचे देख सकते हैं ।

  • 501+ Users
  • Unlimited external collaborators
  • To be discussed
  • No Max file size
  • SSL secured
  • Real time collaboration
  • Gmail integration *
  • Advanced real time collaboration *
  • Web preview
  • Automated backups
  • User management
  • Ability to set file share expiry*
  • On-prem. Installation (Optional)
  • Platform Training (Optional)

1 thought on “Digiboxx Kya Hai, Digiboxx में अकाउंट कैसे बनाएं और कैसे इस्तेमाल करें,”

Leave a Comment