WhatsApp Dark Mode की पूरी सच्चाई। दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं डार्क मोड की जैसे के आप सब ही जानते हैं बीते कुछ 12 सालों से Dark Mode का चलन कुछ ज़ादा ही चल रहा है।
आज कल हर एप्प में Dark Mode का फीचर देखने को मिल जाता है चाहें वो कोई छोटा एप्प हो या फिर Youtube, Facebook Messanger, Telegram, और WhatsApp, जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म हों इन सब ही पर Dark Mode अब मिल जाता है।
Table of Contents
WhatsApp Dark Mode की पूरी सच्चाई
काफी लोगो को लगता है Dark Mode हमारे मोबाइल की बैटरी को बचाता है। इसके आलावा हमारी आँखों को भी काफी फायदा होता है। क्या आप जानते हैं ये बात कितनी सच है और कितनी नहीं। तो आए जानते हैं विस्तार से।
Dark Mode पर पूरी तरहा निर्भर रहना गलती है?
Dark Mode का सब से बड़ा फ़ायदा ये है अगर आप देर रात तक WhatsApp इस्तेमाल करते हैं या WhatsApp की जगह पर कोई और एप्प इस्तेमाल करते हैं और अगर आप Dark Mode को ऑन कर लेते हैं तो आप की आँखों को नुकसान कम होता है।
लेकिन ऐसा नहीं है के बिलकुल ही नुकसान नहीं होगा। आप ऐसा समझ लीजिए अगर आप Light Mode में एप्प इस्तेमाल करते हैं तो 65% नुकसान होता है। और Dark Mode में आपको 45% नुकसान होता है। क्यों की Dark Mode से सिर्फ ब्राइटनेस डार्क होती है जो अँधेरे में आपकी आँखों में कम चुभेगी।
लेकिनं मोबाइल की डिस्प्ले से और नेटवर्क से निकलने वाली ज़हरीली रेडिएशन से नहीं बच सकते हैं जो सिर्फ आपकी आँखों को ही नहीं आप के दिमाग और बॉडी पर भी काफी बुरा असर पड़ता है। तो पूरी तरह से डार्क मोड पे निर्भर रहना ये आपकी गलती होगी।
Dark Mode क्या सच में मोबाइल की बैटरी बचता है?
अब बात करते हैं क्या Dark Mode मोबाइल की बैटरी को बचाता है? जी हाँ ऐसा सच है डार्क मोड आपके मोबाइल की बैटरी को बचाता है। लेकिन ये हर मोबाइल में नहीं हो सकता है।
यहाँ पर आपको थोड़ा टेक्निकली समझना होगा। जैसे के आप जानते होंगे आज कल मोबाइल में डिस्प्ले कई तरह की आती है जिसमे सब से ज़ादा फेमस IPS LCD Display और Amoled Display है अब अगर आपका फ़ोन IPS LCD पैनल डिस्प्ले वाला है तो Dark Mode आपके मोबाइल की बैटरी नहीं बचाएगा। लेकिन अगर आपके मोबाइल में Amoled या Super Amoled पैनल वाला डिस्प्ले है तो आपके मोबाइल की बैटरी काफी हद तक बचेगी।
Dark Mode किस किस प्रकार होता है?
Dark Mode Types |
अब यहाँ पर ये भी निर्भर करता है के Dark Mode किस प्रकार का है। जैसे के WhatsApp में Dark Mode आया है वो पूरी तरह से ब्लैक नहीं है थोड़ा ब्लू डार्क है। जो आपके मोबाइल की बैटरी को इतना नहीं बचा सकता है।और Dark Mode जो पूरी तरह से ब्लैक होगा वो Amoled डिस्प्ले में बैटरी को काफी हद तक बचाता है।
Dark Mode इतना ज़ादा पॉपुलर क्यों है?
अगर आपका सवाल है डार्क मोड जब इतना फायदे नहीं देता तो इतना ज़ादा पॉपुलर क्यों है? ऐसा क्या है डार्क मोड में ? तो देखिये डार्क मोड़ फ़ायदा तो देता है पर इतना नहीं जितना लोग सोचते हैं या कंपनी कहती है।
बस Dark Mode इसलिए ज़ादा पॉपुलर है Dark Mode एक तो ये ट्रेंड हो चुका है। और White कलर और Light Mode से हम बोर हो चुके हैं मोबाइल में देखते देखते। इसलिए हमारे फ़ोन में या किसी भी एप्प में अगर Dark Mode होता है तो एक अलग तरह का नया लुक (Look) दीखता है। इसके आलावा अँधेरे में आँखों में दिक्कत भी कम देता है बस ये ही कारन है जो इतना ज़ादा पॉपुलर और ट्रेंड है Dark Mode ।