WhatsApp Status 15 Seconds Why Hindi: जाने क्या है वजह?

WhatsApp Status 15 Seconds Why Hindi

WhatsApp Video Status 30 सेकंड से घटाकर 15 सेकंड कर दी गई है क्या आप जानते हैं इसके पीछे का कारण क्या है? यह सूचना WhatsApp को फॉलो करने वाली वेबसाइट WEBetainfo के ट्विटर अकाउंट हैंडल से 28 मार्च को शाम 6:00 बजे दी गई थी

उसके कुछ ही घंटों बाद WhatsApp यूजर्स को यह प्रॉब्लम होने लगी काफी लोगों ने यह शिकायत भी कि। वह लोग अपने WhatsApp Status 30 सेकंड का वीडियो नहीं लगा पा रहे हैं।
देखते देखते 2 दिन में यह लगभग पूरे भारत में सभी WhatsApp यूजर्स को अपडेट मिल चुका है, अब 30 सेकंड का वीडियो नहीं सिर्फ 15 सेकंड का वीडियो ही लगा सकते हैं WhatsApp Status में।

WhatsApp Status 15 Seconds Why Hindi

WhatsApp Status 15 Seconds Problem, का कारण क्या है? 

जैसे कि आप सभी जानते हैं पूरे भारत में Lockdown चल रहा है Covid-19 की वजह से। ऐसे में इंटरनेट पर ट्रैफिक 2 गुना बढ़ गया है और फेसबुक पर भी ट्रैफिक काफी हद तक बढ़ चुका है। आपको बता दें फेसबुक का सर्वर इंस्टाग्राम का सर्वर और WhatsApp का सर्वर एक ही है। ऐसे में सब से ज़ादा यूज़र्स फेसबुक के पास है। अब आप खुद अनुमान लगा सकते हैं की फेसबुक के सर्वर पर कितना ट्रैफिक बढ़ा होगा।

Lockdonw के चलते सभी लोग अपने घर पर बैठ कर WhatsApp का उपयोग कर रहे हैं और न जाने हर दिन कितने WhatsApp Status अपलोड किया जा रहा है। ऐसे में WhatsApp के सर्वर पर काफी ज्यादा लोड पड़ रहा है। इस ही चीज को देखते हुए फेसबुक ने यह कदम उठाया है WhatsApp Status 30 सेकंड की लिमिट घटाकर 15 सेकंड कर दी है यह सोचते हुए कि थोड़ा बहुत सर्वर का लोड कम हो जाएगा।

WhatsApp Status 15 Seconds Problem, कब तक रहेगी?

आपको बता दें यह सिर्फ फिलहाल भारत के लिए ही है और यह कब तक रहेगा इसकी अभी कोई पक्की जानकारी नहीं है। लेकिन हम उम्मीद ऐसी कर सकते हैं जब भारत में Lockdown खत्म हो जाएगा और Covid-19 की महामारी कम हो जाएगी तब फिर से हमें व्हाट्सप्प पर 30 सेकंड स्टेटस डालने की अनुमति मिल सकती है।

आपको बता दें इससे पहले Netflix, YouTube, Facebook, Amazon Prime, और जितनी भी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है इन सभी ने अनाउंसमेंट किया था, वह अपने प्लेटफार्म पर ट्रैफिक कम करने के लिए अपने वीडियो क्वालिटी को रिड्यूस कर रहे हैं ताकि सर्वर पर बोझ ज्यादा ना पड़े।

और इंटरनेट की स्पीड उन लोगों को खासतौर पर अच्छी मिल सके जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। और उसमें से फेसबुक का एक कदम यह भी है WhatsApp Stauts Lmit 30 Seconds To 15 Seconds करना।

Leave a Comment