Google Play Store में लाखों-करोड़ों की तादात में Apps मौजूद हैं और Google हर कुछ दिनों में ना जाने कितने Apps को Google Play Store से डिलीट कर देता है।
क्योंकि वह Apps यूजर्स के स्मार्टफोन के लिए Dangerous (खतरनाक) साबित होते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही खबर आई थी प्ले स्टोर में कुछ एप्स ऐसे हैं जो यूजर की बिना मर्जी के सब्सक्रिप्शन करवा रहे थे इसके अलावा कुछ एप्स ऐसे भी निकाले गए थे प्ले स्टोर से जो यूजर्स के फोन में घुसकर उनके फोन जासूसी भी कर रहे थे।
अब एक नई खबर आई है Bitdefender के Researches ने बताया है Google Play Store में 17 Dangerous Apps मौजूद हैं जिस में Adware है जो यूजर के स्मार्टफोन में घुस जाते हैं और अपने आप को Clone कर लेते हैं उसके बाद यूज़र्स के Smartphone में Hide हो जाते हैं। अगर यूज़र्स डिलीट भी कर देते हैं तो उसका Clone Smartphoneमें छुपा ही रहता है। और फिर बैकग्राउंड में चुपके से यूज़र्स को विज्ञापन दिखाते हैं जिसके जरिए ऐसे Apps के मालिक पैसे कमाते हैं।
Table of Contents
आपकी बैटरी भी पर भी पड़ता है फर्क।
इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है इन 17 Dangerous Apps में कुछ Apps ऐसे भी हैं जो यूजर्स की बैटरी को बहुत ही जल्दी खत्म कर रहे हैं। और उनके Smartphone को हिट भी कर रहे हैं। और कुछ Apps ऐसे हैं जो स्पैमिंग कर रहे हैं पॉपअप एड दिखा कर और यूजर को इसका पता भी नहीं चल रहा है कि उनके साथ क्या हो रहा है यह एक चिंताजनक बात है।
इन 17 Dangerous Apps Google ने भी हटाया
आपको बता दें Google को जब पता चला इन सभी Apps के बारे में तो Play Store से इन 17 Dangerous Apps को तुरंत डिलीट कर दिया गया है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी यह 17 Dangerous Apps यूजर के मोबाइल में इंस्टॉल हैं और उन्हें परेशानी हो रही है क्योंकि कुछ यूजर इस बात की कंप्लेंट कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: WhatApp Video Call Safe Hai Ya Nahin 2022
ये है वो 17 Dangerous Apps की लिस्ट
अगर आप इन Apps में से कोई भी App इस्तेमाल करते हैं तो कृपया अभी अपने फोन से इन Dangerous Apps को डिलीट कर दें। अगर आपने एक बार डिलीट कर लिया है तो बेहतर यही होगा आप अपने Smartphone को एक बार फॉर्मेट कर ले।
इस पोस्ट निचे दिए गए बटन से व्हाट्सप्प और फेसबुक पर अपने Friends & Family को ज़रूर भेजें।
Useful post