17 Dangerous Android Apps अभी करें डिलीट अपने स्मार्टफोन से

एक फिर से Google Play Store में 17 Dangerous Android Apps पाए गए हैं अभी करें डिलीट अपने स्मार्टफोन से भी।
Android यूजर्स को 17 Dangerous Apps को डिलीट करने की चेतावनी दी गई है जो Google Play Store से इंस्टॉल किए थे। 
क्योंकि उन 17 Apps में Adware है जो आपके Android Smartphone को खतरे में डाल सकता है। 

Google Play Store में लाखों-करोड़ों की तादात में Apps मौजूद हैं और Google हर कुछ दिनों में ना जाने कितने Apps को Google Play Store से डिलीट कर देता है।

क्योंकि वह Apps यूजर्स के स्मार्टफोन के लिए Dangerous (खतरनाक) साबित होते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही खबर आई थी प्ले स्टोर में कुछ एप्स ऐसे हैं जो यूजर की बिना मर्जी के सब्सक्रिप्शन करवा रहे थे इसके अलावा कुछ एप्स ऐसे भी निकाले गए थे प्ले स्टोर से जो यूजर्स के फोन में घुसकर उनके फोन जासूसी भी कर रहे थे।

अब एक नई खबर आई है Bitdefender के Researches ने बताया  है Google Play Store में 17 Dangerous  Apps मौजूद हैं जिस में Adware है जो यूजर के स्मार्टफोन में घुस जाते हैं और अपने आप को Clone कर लेते हैं उसके बाद यूज़र्स के Smartphone में Hide हो जाते हैं। अगर यूज़र्स डिलीट भी कर देते हैं तो उसका Clone Smartphoneमें छुपा ही रहता है। और फिर बैकग्राउंड में चुपके से यूज़र्स को विज्ञापन दिखाते हैं जिसके जरिए ऐसे Apps के मालिक पैसे कमाते हैं।

 लेकिन खतरे की बात ये है ऐसे App आपकी बिना मर्जी के आपकी पर्सनल डाटा को भी चुरा लेते हैं ताकि आपको टारगेट कर सके और आपको आपके हिसाब से ही ऐड दिखाए जाएं। और इनकी इनकम हो सके। इस के अलावा यह Dangerous इसलिए भी होते हैं क्योंकि कुछ ऐसे भी एड आप को दिखाए जाते हैं अगर आप गलती से उन एड पर क्लिक कर देते हैं तो आप Redirect किसी भी ऐसी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं जहां पर आप की डाटा चोरी भी हो सकती है और आपके साथ फ्रॉड या स्कैम भी हो सकता है।

आपकी बैटरी भी पर भी पड़ता है फर्क।

इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है इन 17 Dangerous Apps में कुछ Apps ऐसे भी हैं जो यूजर्स की बैटरी को बहुत ही जल्दी खत्म कर रहे हैं। और उनके Smartphone को हिट भी कर रहे हैं। और कुछ Apps ऐसे हैं जो स्पैमिंग कर रहे हैं पॉपअप एड दिखा कर और यूजर को इसका पता भी नहीं चल रहा है कि उनके साथ क्या हो रहा है यह एक चिंताजनक बात है।

इन 17 Dangerous Apps Google ने भी हटाया 

आपको बता दें Google को जब पता चला इन सभी Apps के बारे में तो Play Store से इन 17 Dangerous  Apps को तुरंत डिलीट कर दिया गया है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी यह 17 Dangerous Apps यूजर के मोबाइल में इंस्टॉल हैं और उन्हें परेशानी हो रही है क्योंकि कुछ यूजर इस बात की कंप्लेंट कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: WhatApp Video Call Safe Hai Ya Nahin 2022

ये है वो 17 Dangerous Apps की लिस्ट

• Car Racing 2019
• 4K Wallpaper (Background 4K Full HD)
• Backgrounds 4K HD
• QR Code Reader & Barcode Scanner Pro
• File Manager Pro – Manager SD Card/Explorer
• VMOWO City: Speed Racing 3D
• Barcode Scanner
• Screen Stream Mirroring

Top 5 Best Smartphone Under Rs.10,000 Feb 2020

• QR Code – Scan & Read a Barcode
• Period Tracker – Cycle Ovulation Women’s
• QR & Barcode Scan Reader
• Wallpapers 4K, Backgrounds HD
• Transfer Data Smart
• Explorer File Manager
• Today Weather Radar
• Mobnet.io: Big Fish Frenzy
• Clock LED

अगर आप इन Apps में से कोई भी App इस्तेमाल करते हैं तो कृपया अभी अपने फोन से इन Dangerous  Apps को डिलीट कर दें। अगर आपने एक बार डिलीट कर लिया है तो बेहतर यही होगा आप अपने Smartphone को एक बार फॉर्मेट कर ले।

इस पोस्ट निचे दिए गए बटन से व्हाट्सप्प और फेसबुक पर अपने Friends & Family को ज़रूर भेजें। 

1 thought on “17 Dangerous Android Apps अभी करें डिलीट अपने स्मार्टफोन से”

Leave a Comment