Top 5 Best Smartphone Under Rs.10000

Top 5 Best Smartphone Under Rs.10000 Feb 2020 | ये हैं ₹10,000 वाले बेस्ट मोबाइल। 

दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं 5 ऐसे Smartphone जो Rs. 10,000 के अंदर आते हैं। और इस लिस्ट में वह सभी स्मार्टफोन होंगे जिन स्मार्टफोन की आपको तलाश है यानी कि हर कैटेगरी के स्मार्टफोन आपको बताए जाएंगे और इस लिस्ट में जो नंबर 1 पर होगा वह अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन होगा जो Rs. 10,000 के बजट में आता है।

No. 5 Samsung Galaxy M30

नंबर पांच पर जिस  Smartphone को हमने रखा है वह है Samsung का Samsung Galaxy M30 जिसमें आपको जिसकी कीमत है ₹ 9,499 इस Smartphone में आपको 3GB Ram  32GB Storage में मिलता है। और इसमें खास बात ये है यहां पर आपको Super Amoled FHD+ डिस्पले मिलता है इसके अलावा यहां पर आपको 5000mAh की बैटरी और साथ में आपको 15W का फास्ट चार्जर भी मिल जाता है Type C के साथ।

और बैक में आपको त्रिप्पल कैमरे का सेटअप दिया गया है। जिसमें 13MP+5MP+5MP और  सेल्फी कैमरा 16MP  का दिया गया है। आप इस Smartphone में मेमोरी कार्ड की मदद से 512gb तक बढ़ा सकते हैं। लेकिन दोस्तों यहां पर दिक्कत यह है इसका जो प्रोसेसर है वह कम हैSamsung Exynos 7904 octa core, दिया गया है जो कि कम है।

अगर आप एक ऐसे इंसान हैं जो गेम कम खेलते हैं और वीडियो ज्यादा देखना चाहते हैं इसके अलावा आप लॉन्ग लाइफ बैटरी भी चाहते हैं। तो फिर यह Smartphone आपके लिए एकदम परफेक्ट है।  इस Smartphone में अच्छी Quality में देखने का मज़ा ले सकते हैं  Super Amoled FHD+ डिस्प्ले में  और आपको 5000mAh दमदार बैटरी मिल जाती है।

419EkJCQ6JL. SL250 2B252812529
Samsung Galaxy 30
Buy Now

No. 4 Vivo U10

दोस्तों अगला Smartphone है हमारी लिस्ट में Vivo का Vivo U10  जिसकी कीमत  ₹8,990 है। दोस्तों इस Smartphone को मैंने इस लिस्ट में इसलिए दिया है क्योंकि यह 9,000 के बजट में आ जाता है जिसमें आपको बिग बैटरी 5000mAh के साथ 18w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है इसमें आपको 3GB Ram 32GB Storage मिल जाता है। इसके अलावा HD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 6.3 इंच का है।

और यहां पर जो सबसे अच्छी बात है  5000mAh बैटरी के साथ-साथ 18w का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। आपको यहां पर प्रोसेसर Snapdragon 665 AIE मिलता है जो काफी अच्छा है इस बजट में।  डिज़ाइन भी थोड़ा सा प्रीमियम है क्योंकि यहां पर आपको गिलास बॉडी भी मिल जाती है।

और त्रिप्पेल कैमरे का सेटअप दिया है बैक में जो कि जो कि 13MP+8MP+2MP, सेल्फी कैमरा 8MP, है। अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जिसमें आपको बैटरी ज्यादा मिले फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ प्रोसेसर भी आपको अच्छा मिले जिसमें आप स्मूथली गेमिंग भी कर सकें हालांकि गेमिंग Smartphone नहीं कह सकते लेकिन इस बजट में आपको प्रोसेसर अच्छा मिल जाता जहां पर आप PUBG, COD, जैसे गेम खेल सकते हैं।

q? encoding=UTF8&MarketPlace=IN&ASIN=B07DJD1RTM&ServiceVersion=20070822&ID=AsinImage&WS=1&Format= SL250 &tag=imran01bd 21
Vivo U10
Buy Now
ir?t=imran01bd 21&l=am2&o=31&a=B07DJD1RTM

No. 3 Xiaomi Redmi 8

नंबर तीन पर Smartphone है Xiaomi Redmi 8 जिसकी कीमत 7,999 है।  दोस्तों यह फोन मैंने इस लिस्ट में इसलिए रखा है क्योंकि कई सारे लोग ऐसे होते हैं 10,000 के अंदर यानी के लगभग 8,000 के आसपास Smartphone लेना चाहते हैं।

इस कीमत में 4GB RAM  64GB Storage आपको मिल जाता है, इसके अलावा यहां पर डिस्प्ले  6.2 इंच HD+ दिया गया है। कैमरा  बैक में आपको डबल कैमरा मिलता है जो कि 12MP+2MP, सेल्फी कैमरा 8MP, मिल जाता है। अब इस Smartphone में जो सबसे अच्छी बात लगी है वो ये है इस Smartphone में आपको 5000mAh की बैटरी मिल जाती है साथ में आपको 18w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है type C के साथ।  यहां पर Processor थोड़ा सा कम मिलता है जो कि Snapdragon 439 है। लेकिन दोस्तों अगर आप Smartphone में 4GB Ram / 64GB Storage और बिग बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ चाहते हैं और गुड लुकिंग भी चाहते हैं तो  आप Redmi 8 के साथ जा सकते हैं  ।

mi redmi 8 mzb8250in original imafhyabpggagngr2B252812529
Xiaomi Redmi 8
Buy Now

No. 2 Realme 5s

नंबर दो पर Realme 5s है जो Rs. 9,999 रुपए में आता है इस Smartphone में आपको 4GB Ram 64GB Storage मिल जाता है।   6.5 इंच का HD+ डिस्पले मिल जाता है, बैक साइड में आपको क्वॉड कैमरे का सेटअप मिलता है जो कि 48MP+8MP+2MP+2MP, और सेल्फी कैमरा 13MP दिए गया है।  बैटरी भी आपको दमदार मिलती है 5000mAh की। लेकिन यहां पर एक कमी हैयहाँ  पर आपको फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता है सिर्फ 10w मिलता है।   Processor Snapdragon 665 का मिल जाता है जो की अच्छा है इस बजट में। अगर आप Realme के फैन हैं तो इस Smartphone को ले सकते हैं इस बजट में अच्छा फ़ोन है। लेकिन बहुत अच्छा नहीं कहे सकते हैं क्यों की कुछ चीज़े मिसिंगहैं ।

realme 5s rmx1925 original imafmbm6hatkkzys
Realme 5s
Buy Now

No. 1 Xiaomi Redmi Note 8

दोस्तों इस लिस्ट में नंबर वन फोन आता Xiaomi का Redmi Note 8 इस Smartphone को मैंने नंबर वन पर इसलिए रखा है क्योंकि अब तक मार्केट में कोई भी ऐसा स्मार्टफोन नहीं है इस बजट में जो आपकोइतना कुछ देता है। Realme 5s में जो चीज़े मिसिंग थी वो इस Smartphone में पूरी हो जाती हैं।

डिजाइन से शुरू करें तो काफी अच्छा मिलता है बैक और फ्रंट में दोनों साइड में आपको Gorilla Glass 5D की प्रोटेक्शन मिल जाती है। 6.3 इंच FHD+ डिस्पले दिया गया है, बैक कैमरे में आपको क्वॉड कैमरा का सेटअप दिया है जो कि 48MP+8MP+2MP+2MP का कैमरा दिया गया है 4GB Ram  64GB Storage आपको मिल जाता है,और आपको यहां पर 4000mAh की बैटरी के साथ 18w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, इसको कंपटीशन देने के लिए सिर्फ Realme 5s है लेकिन वो भी Redmi Note 8 से काफी पीछे रह जाता है डिस्प्ले के मामले में फास्ट चार्जिंग के मामले में और इसके अलावा बिल्ड क्वालिटी में भी।ओवरऑल अब तक मार्केट में 10,000 के बजट में सबसे बेस्ट Smartphone आता है  Redmi Note 8

q? encoding=UTF8&MarketPlace=IN&ASIN=B07X1KT1FJ&ServiceVersion=20070822&ID=AsinImage&WS=1&Format= SL250 &tag=imran01bd 21ir?t=imran01bd 21&l=am2&o=31&a=B07X1KT1FJ
Xiaomi Redmi Note 8
Buy Now

ज़रूरी बात।

अब दोस्तों ये आप पर भी निर्भर करता है की आपकी कैसी पसंद है और कोनसे ब्रांड पसंद है और अआप्का फोकस किस चीज़ में है  Camera Photography के लिए, Display मूवी देखने के लिए, Processor Gaming के लिए, या Battery लम्बे समय तक इस्तेमाल के लिए। वो सब ही बता दिए हैं इन Smartphone के Amazon और Flipkart के लिंक दिए हैं  लिंक से क्लिक कर के कगरीद भी सकते हैं।

1 thought on “Top 5 Best Smartphone Under Rs.10000”

Leave a Comment