WhatsApp Status Me Pura Video Kaise Dale | 5 Android apps

दोस्तों क्या आप internet पर सर्च करते हैं WhatsApp Status Me Pura Video Kaise Dale? तो आप सही जगह आये हैं। आज की इस पोस्ट के अंदर हमने ऐसे 5 Android apps बताये हैं जिसमे एक ऐसा app भी है जिसकी मदद से आप WhatsApp Status Me Pura Video Kaise Dale वाली परेशानी से मुक्त हो जायेंगे।

हाला की व्हाट्सप्प स्टेटस में पूरा वीडियो नहीं लगा सकते है केवल 30 सेकण्ड्स का ही लगा सकते हैं। लेकिन हम आपको ऐसा app बताएंगे जिसकी मदद से आप पर 5 या 10 या 20 मिनट का video एक ही click में 30 30 सेकंड के अलग अलग पार्ट बना कर व्हाट्सएप पर लगा सकते हैं।

WhatsApp Status Me Pura Video Kaise Dale | 5 Android apps

WhatsApp Status Me Pura Video Kaise Dale | 5 Android apps

तो WhatsApp Status पर पूरा वीडियो upload kaise kare जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

तो आइये जानते हैं ऐसे ही bwal 5 android apps के बारे में जो बहुत useful हैं, सबसे पहला app है;

1. Minimalist Phone

WhatsApp Status Me Pura Video Kaise Dale

वर्तमान मे स्मार्टफोन के Default यूजर इंटरफेस से लोग बोर हो गए हैं इसलिए ज्यादातर आजकल सब लोग अपने मोबाइल को अपने हिसाब Customize करके रखना पसंद कर रहे हैं।अगर आप भी अपने प्यारे स्मार्टफोन को नया लुक और स्टाइल देना चाहते है तो आप इस Minimalist Phone एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।

ये काफी लोकप्रिय स्मार्टफोन लांचर है जो आपके मोबाइल के सभी Systems को एक नया रूप दे देता है जो देखने में काफी प्रीमियम फील होता है।

इस लांचर का खास फीचर से आप अपने स्मार्टफोन के एप्प्स को Text Style में बदल सकते है साथ ही Text size को अपने इच्छा अनुसार छोटा बड़ा भी कर सकते है, उनके वास्तविक को भी बदल सकते है, उन्हें किसी से छिपा सकते है, और वही से उन्हें डिलीट भी कर सकते है।

आपको बता दे इसमें अनेक Themes दिए रहते जिसे आपका जब मन करे उसको अपने स्मार्टफोन में Apply करके उसे एक नया और Attractive रूप दे सकते है।

इसके साथ ही ये आपके समय का भी बचत करता है, इसमें Time Reminder दिया रहता है जो आपके हर एप्प को ओपन करते ही आपसे पूछता है की आप इस एप्प को कितने समय तक यूज करेंगे।

इसका होम स्क्रीन काफी आपके स्मार्टफोन को काफी हद तक Attractive बनाता है इसके होम स्क्रीन पर एक सर्कल होता है जो आपके Battery Status को दर्शाता है उसके अंदर Time और Date Mentioned रहता है।

DOWNLOAD

2. LuX IconPack

WhatsApp Status Me Pura Video Kaise Dale

क्या आप भी अपने स्मार्टफोन के वही पुराने किस्म के App Icon को देखने से इतराते है, तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ, क्युकी हम आपके लिए एक बेस्ट Icon Pack एप्प के बारे में बताने वाले है, ये एकदम फ्री है, और आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाता है।

LuX IconPack एप्प के माध्यम से आप अपने पुराने एप्प्स को नया Icon Pack में बदल सकते है।

LuX IconPack आपके पुराने एप्प्स को Dark और सभी रंगों के संग्रह से उसे Attractive बनता है I ये आपके पुराने एप्प के रंगों के हिसाब से नए नए किस्म के  Icon Pack को बनाता है।

LuX IconPack आपको Dark और Light दोनों प्रकार के Themes का आप्शन देता है जिसे आप अपने हिसाब से बदल भी सकते है।

LuX IconPack आपके पुराने एप्प को एक Unique और Masterpiece Creativity देता है जो आपके Daily स्मार्टफोन Using अनुभव को Improve करता है और आप भी उससे प्रेम करने लगते है।

एक औसत उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन में इसे कम कम 50 बार Try करता है और LuX IconPack के फीचर्स का अपने स्मार्टफोन में उपयोग करके उसका आनंद प्राप्त करता है।

DOWNLOAD

3. Magnifier and Microscope

WhatsApp Status Me Pura Video Kaise Dale

दोस्तों ये एप्प 5 apps में से सबसे खास है क्युकी इसका काम ही कुछ हटके है आपको बता दे आजकल स्मार्टफोंस में एक दो नही बल्कि चार चार कैमरे आने लगे है, और ज्यादातर लोग उसका इस्तेमाल केवल सेल्फि और फोटोज लेने के लिए करते है, किन्तु आपको ये बता दे की आप अपने कैमरों का इस्तेमाल किसी Magnifier और  Microscope जैसी कार्यों को करने के लिए भी कर सकते है।

Magnifier Microscope एप्प आपके स्मार्टफोन को एक डिजिटल कार्यात्मक Magnifier में परिवर्तित कर देता है।

Magnifier Microscope नामक एप्प के मदद्द से आप किसी भी भी फुटेज या वस्तु को बड़े ही आसानी से उसे किसी सूक्ष्मदर्शी के जैसे एकदम स्पष्ट देख सकते है।

Magnifier Microscope एप्प आपको  LED Flashlight, Macro Camera Lens और  Magnifier जैसी फिर्चर्स का मुहैया कराता है जिससे कोई उपयोगकर्ता अपने काम को आसानी और अच्छे से कर पाए।

आपको बाते दे Magnifier Microscope एप्प Photo Filters का भी काम करता है जैसे किसी फोटो का ( Negative, Sepia, Mono) में भी परिवर्तित करता है।

Magnifier Microscope एप्प में आपको का तगड़ा फीचर मिल जाता है जिसे उसे अधिक से अधिक ज़ूम करके देख पाए।

Magnifier Microscope एप्प में आपको ऐसे ढेर सारे फीचर्स मिलेंगे जो आपके काम को बेहद सरल और कार्यरत और मददगार बना देंगे I

DOWNLOAD

ये भी पढ़ें: Whatsapp Online Track Kaise Kare?

ये भी पढ़ें: Whatsapp fake chat maker

ये भी पढ़ें: अब इन Smartphone में Whatsapp नहीं चलेगा

ये भी पढ़ें: Whatsapp Beta क्या है?

4. Access Dots

WhatsApp Status Me Pura Video Kaise Dale

दोस्तों किसी भी एप्प्स को इस्तेमाल करने के लिए उसे हमारे स्मार्टफोन के कुछ Pesmissions की जरुरत पड़ती है। लेकिन शायद आपको ये बात पता नही होगी की वो एप्प्स आपके दिए हुए उन Pesmissions से आपसे छुपकर आपका डाटा लीक या उसका गलत उपयोग करने लगते है, और आपको इन सबका पता तक नही चलता है। इसलिए आपको Access Dots एप्प के बारे में बता रहा हूँ जो आपको इसके बारे में Notified करता रहेगा।

Access Dots एप्प आपके दिए हुए किसी भी एप्प के Microphone, GPS, Camera  जैसे Permissions को आपके न चाहते हुए भी उनके Background में इस्तेमाल होने पर आपको एक नोटिफिकेशन के माध्यम से बताता है, जिससे आप उस एप्प को डिलीट कर देते है, या Permissions को Deny कर देते है।

Access Dots एप्प आपसे केवल आपके GPS Location की Permissions मांगता है इसे Microphone, GPS, Camera जैसे Permissions की जरुरत नही पड़ती है।

Access Dots एप्प की हर नोटिफिकेशन आपको आपके स्मार्टफोन के लाक स्क्रीन पर देखने को मिल जाती है जो की एक बड़ी बात है।

Access Dots app आपको और कई सारे फीचर्स का मुहैया करवाता है सो इसलिए एक बार इसे जरुर चेक कीजिये।

DOWNLOAD

5. Video Splitter for WhatsApp, Instagram

WhatsApp Status Me Pura Video Kaise Dale

जैसा की आप सभी लोग जानते हैं, व्हाट्सएप पर हम सिर्फ 30 सेकंड का ही स्टेटस लगा सकते हैं। लेकिन दोस्तों कई बार ऐसा होता है की कभी कोई बड़ी विडियो फाइल हम्रारे हाथ लग जाती है जिसके बिच के कुछ चुनिंदे भाग को अपने WhatsApp Status पे पोस्ट करना , Instagram, या अन्य सोशल मीडिया एप्प पर पोस्ट करने मुश्किल हो जाता है, और हम उस वीडियो को ऐसे ही कही से भी लगा देते है।

लेकिन अब आपको ऐसा नही करना होगा हम आपको एक खास एप्प के बारे में बताने वाले हैं जो इन सब कामो के लिए नंबर वन है उस एप्प का नाम Video Splitter है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

Video Splitter एप्प आपको आपके हिसाब से किसी विडियो के Split Customise का आप्शन देता है जिससे आप किसी भी वीडियो की उचित समय से किसी भी समय तक उस वीडियो को काट सकते हैं।

Video Splitter एप्प की मदद से आप किसी भी लंबी विडियो को Single split आप्शन का प्रयोग करके एक ही क्लिक में 30 सेकण्ड का शोर्ट विडियो तैयार कर सकते हैं।

Video Splitter एप्प  बिना किसी इन्टरनेट कनेक्शन के चलता है यानी इसे Use करने के लिए आपको मोबाइल डाटा की जरुरत नही पड़ती।

Video Splitter एप्प द्वारा सेव किये गए विडियो में कोई भी वाटरमार्क देखने को नही मिलता है।

DOWNLOAD

Leave a Comment