PDF File Ka Password Kaise Hataye | pdf ka Password Kaise Remove Kare ?

अगर आपने निश्चय कर ही लिया तो आइए इस लेख मे हम आपको PDF File का PDF File Ka Password Kaise Hataye | pdf ka Password Kaise Remove करने का सबसे सरल एवं आसान उपाय बताते हैं I 

कई बार तो ऐसा होता है कि जब हम इन PDFs File को किसी को भेजनी होती है तो, हम ये समझ नही पाते हैं कि इन पासवर्ड को कैसे हटाया जाय I

जब हम कोई विशेष PDFs File को डाऊनलोड (Download) करते हैं तो उसमे पहले से एक पासवर्ड शामिल हुआ होता है जैसे, कोई आधार कार्ड, पैन कार्ड, किसी बैंक का स्टेटमेंट इत्यादि डॉक्युमेंट्स मे पहले से किसी पासवर्ड से Encrypted रहते हैं I 

इसलिए हम आपको एक बेहद ही सरल एवं आसान तरीका बताने वाले हैं जो कि ऐसे PDFs File के पासवर्ड को आसानी से हटा (Remove ) देगा 

PDF File Ka Password Kaise Hataye | pdf ka Password Kaise Remove Kare ?

PDF File Ka Password Kaise Hataye | pdf ka Password Kaise Remove Kare ?

PDF File का पासवर्ड कैसे हटाएँ कम्प्युटर के माध्यम से

इस माध्यम से आप बेहद आसानी के साथ PDFs File के पासवर्ड को आसानी से हटा (Remove) कर सकते हैं, इसके लिए आपको गूगल क्रोम (Google Chrome), मोजिल्ला फायर्फ़ोक्स (Mozilla Firefox) इत्यादि के जैसे ब्राउज़र (Browser) की मदद से PDFs File के पासवर्ड को आसानी से हटा (Remove) पाएंगे I 

PDFs File के पासवर्ड को हटाने (Remove) के लिए नीचे दिये गए कुछ स्टेप्स को ध्यानपूर्वक के साथ साथ अंत तक पढे ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके I 

स्टेप 1- कोई भी पासवर्ड Encrypted PDFs File को गूगल क्रोम (Google Chrome) की माध्यम से उसे ओपेन करें।

स्टेप 2- जब गूगल क्रोम (Google Chrome) ब्राउज़र मे फ़ाइल खुल जाए तब उसका पासवर्ड डाले, फिर ओपेन करें I 

स्टेप 3- जब PDFs File पासवर्ड डालने के बाद ओपेन हो जाए तब आपने उसे प्रिंट कमांड (Print Command) दीजिये I

स्टेप 4- इस स्टेप मे आपको “Save as PDF” के ऑप्शन को select करके, नीचे आपको Save के क्लिक करके आप उसे अपने किसी विशेष फ़ाइल मे सेव कर दें I  

मोबाइल से PDFs Files का पासवर्ड कैसे हटाएँ (Remove) करें ?

अगर आपके पास कोई कम्प्युटर या लैपटाप नही हैं तो घबराने की कोई जरूरत नही हैं, आप चाहे तो आप अपने मोबाइल के माध्यम से किसी भी PDFs File के पासवर्ड को आसानी से हटा (Remove) सकते हैं, तो चलिये आइये जानते हैं फिर,

अगर आपको अपने मोबाइल के माध्यम से किसी भी PDFs File के पासवर्ड को आसानी से हटाना  (Remove) करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको PDF Utilities नाम की App को डाउनलोड करना होगा I 

इस App की मदद से आप कोई भी पासवर्ड Encrypted PDFs File को एक बार उसके पासवर्ड से ओपेन करने के बाद, आप उसे अपने Device दोबारा Save कर दीजिये I 

लो अब हो गया, इस तरह Save की गयी Duplicate PDF file को आप बिना किसी पासवर्ड के ओपेन कर सकेंगे I 

किसी भी फोटो को PDF File में Convert कैसे करें?

अगर आपके पास कोई भी फोटो है और आप उसे PDF File में Convert करना चाहते हैं तो, इस लेख मे आपको पूरा विवरण लिखित दिया गया हैं, जिससे आप किसी भी फोटो को तुरंत PDF File में Convert कर सकते हैं I

  • सबसे पहले आपको Acrobat Reader नाम के App को अपने मोबाइल मे इन्स्टाल कर लेना है I 
  • App के ओपेन होने पर आपको left मे Home के ऑप्शन पर क्लिक करना है I 
  • अब आपको कोई भी फ़ाइल Insert करनी हैं, अगर आप चाहे तो गैलरी से Select कर सकते हैं या कैमरा वाले ऑप्शन पे क्लिक करके कोई भी फोटो खिचकर Insert कर सकते हैं I
  • अब ये app आपके के द्वारा Select किए गए फोटो को PDF मे Covert कर देगा, आप इसे चाहे तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं और यही से आप किसी को शेयर भी कर सकते हैं I 

यह फोटो को PDF File मे Convert करने का एक बहुत ही अच्छा तरीका हैं I 

लोगों ने यह भी पूछा –

पीडीएफ़ (PDF) बनाने के लिए सबसे अच्छा App कौन सा है ?

वैसे तो मार्केट मे बहुत तरह के PDF बनाने वाले App मिल जाएंगे लेकिन उसमे से सबसे अच्छा Adobe Scan नाम की App है I 

PDF का पूरा नाम क्या होता है ?

PDF का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्युमेंट्स फ़ारमैट (Portable Documents Format) होता है I 

कई PDF पेज़्स को एक PDF पेज मे कैसे Convert करें ? 

इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र मे जाकर How to Merge pdf सर्च करे वहाँ बहुत सारी वैबसाइट शो हो जाएगी, या यहाँ से भी PDF File को Merge कर सकते हैं, यहाँ क्लिक करें  

PDF से क्या होता है ?

PDF एक प्रकार का फ़ाइल फ़ारमैट है, जो Adobe सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा बनाया गया हैं, आज कल तमाम दस्तावेज़ PDF फ़ारमैट मे आते है हैं जैसे , E Books, कोई Notifications इत्यादि I

PDF फ़ाइल नही खुल रहा, फिर कैसे खोलें ?

अगर आपका PDF फ़ाइल नही ओपेन हो रही है तो आप अडोब एक्रोबेट APP को delete करके फिर से इसे लेटैस्ट वर्जन Install करें I अगर फिर भी न खुले तो किसी अन्य PDF रीडर की मदद ले सकते हैं I

निष्कर्ष- 

मेरे प्रिय बंधु हमे उम्मीद हैं कि आपको ये आर्टिक्ल बहुत अच्छा लगा होगा, इस आर्टिक्ल मे हमने आपको PDF के संबन्धित सभी प्रकार के सवालो का उत्तर बहुत ही आसानी और संक्षिप्त रूप मे बताए हैं जिससे आपको अच्छे से समझ मे आ सके, हमें उम्मीद है कि अगर आप इस सम्पूर्ण आर्टिक्ल ध्यान से पढ़ ले तो आपको इस विषय के सभी जानकारीया प्राप्त हो जाएगी I 

Leave a Comment