WhatsApp अपने सभी नये-नये फीचर्स अपने WhatsApp beta tester वर्ज़न में सबसे पहले लॉन्च करता है। जितने भी WhatsApp beta user होते है उन्हे WhatsApp अपने नये फीचर्स सबसे पहले यूज करने के लिए देती है। जिससे उस फीचर्स के बारें में लोगों से फीडबैक लिया जा सके है।
अभी काफी लोग WhatsApp beta program में जॉइन करना चाहते है लेकिन वे गूगल प्ले स्टोर की मदद से WhatsApp beta program में जॉइन नहीं हो पा रहे है।
क्योंकि अभी व्हाट्सप्प ने beta प्रोग्राम जॉइन करने वाले बटन को प्ले स्टोर पर inactive कर दिया है। जब भी आप WhatsApp beta version को जॉइन करना चाहते है तो वहाँ पर लिखा आता है कि beta program is full।
लेकिन अभी भी एक तरीका है जिसकी मदद से आप WhatsApp beta program को join कर सकते है।
आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताऊँगा कि WhatsApp beta क्या है? WhatsApp beta कैसे काम करता है? WhatsApp beta कैसे download करें? इस आर्टिकल में मै आपको WhatsApp beta program के बारें में पूरी जानकारी दूंगा।
आज का यह आर्टिकल बहुत ही interesting होने वाला है। तो चलिए बिना आपका समय गवाएँ आज के इस आर्टिकल को शुरू करते है।
Table of Contents
WhatsApp Beta क्या है?
व्हाट्सप्प बीटा के बारें में जानने से पहले हमे बीटा का मतलब समझना होगा। अपने बीटा शब्द को कई बार सुन होगा पर क्या आप जानते है कि beta वर्ज़न क्या होता है? अगर नहीं जानते है तो कोंई बात नहीं मै आपको बता देता हूँ कि बीटा क्या होता है?
बीटा एक टेस्टिंग वर्ज़न होता है। जितनी भी बड़ी-बड़ी ऐप कॉम्पनीया है वे अपना एक बीटा प्रोग्राम बनाती है, जिसमे नये-नये फीचर लॉन्च होने से पहले बीटा वर्ज़न में लॉन्च किया जाता है।
बीटा प्रोग्राम में उस फीचर को टेस्ट किया जाता है। फिर उसए ऑफिसियल ऐप में लॉन्च किया जाता है।
ठीक उसी प्रकार whatsapp beta version भी एक टेस्टिंग प्रोग्राम है। जिसमे व्हाट्सप्प कोंई भी नया फीचर लॉन्च करने से पहले whatsapp beta user को देती है। व्हाट्सप्प बीटा यूजर उस फीचर को पहले कुछ दिनों तक यूज करते है फिर अपना फीडबैक व्हाट्सप्प कंपनी को बताते है।
अगर उस फीचर में गड़बड़ी होती है तो उसे व्हाट्सप्प ठीक करके अपने ऑफिसियल वर्ज़न में लॉन्च करता है।
Whatsapp beta program के फायदे
अगर हम व्हाट्सप्प बीटा के फायदे की बात करें तो इसका कोंई मेजर फायदा नहीं है। बस बीटा वर्ज़न का एक फायदा यह होता है कि जब व्हाट्सप्प कोंई भी मेजर या कोंई भी फीचर लॉन्च करने से पहले whatsapp beta tester में जॉइन हुए मेम्बर को वह फीचर्स सबसे पहले यूज करने के लिए देता है।
और हमे उस फीचर का यूज करना होता है। अगर उस फीचर में कोंई भी bugs या फॉल्ट होता है तो हम सीधे कंपनी को बता सकते है।
Whatsappp beta program के नुकसान
Whatsapp beta tester का एक ही मेजर नुकसान है और वो है bugs। बीटा वर्ज़न में सबसे पहले किसी भी फीचर्स को टेस्ट करने के डाला जाता है।
कभी कभी बीटा वर्ज़न में bugs होने की वजह से ऐप्लकैशन क्रैश हो जाता है। और कभी कभी तो बीटा वर्ज़न में वायरस आने की वजह से हमारा smartफोन हैंग करने लगता है।
Whatsapp beta program कैसे join करें?
व्हाट्सप्प बीटा प्रोग्राम को आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके, आप whatsapp beta tester बन सकते है। इस स्टेप्स को फॉलो करें से पहले आप जान लिजिए की आप जिस email id से अपने वेब ब्राउजर में लॉगिन है उसी ईमेल आइडी से गूगल प्ले स्टोर ऐप में भी लॉगिन होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Yo WhatsApp क्या है? कैसे डाउनलोड करें ?
ये भी पढ़ें: FM Whatsapp क्या है? और Update कैसे करे
ये भी पढ़ें: Whatsapp fake chat maker
अगर आप दोनों जगह पर अलग-अलग ईमेल आइडी से लॉगिन है तो आप whatsapp beta program में जॉइन नहीं हो सकते है।
Step 1. आप अपने मोबाइल में किसी भी वेब ब्राउज़र को खोलिए। और गूगल पर whatsapp beta tester सर्च किजिए।
Step 2. आपको पहले नंबर पर गूगल प्ले स्टोर का लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करें।
Step 3. इसके बाद आप become a tester पर क्लिक करें।
Step 4. अगर गूगल प्ले स्टोर के वेबसाईट पर विज़िट करने के बाद आपको ऊपर दिए गए इमेज की तरह दिखाई दे रहा है तो आप एक बार refresh करें। उसके बाद आपको become a tester का ऑप्शन दिखने लगेगा।
Step 5. इसके बाद आप whatsapp beta प्रोग्राम में successfuly जॉइन हो जाएंगे। आप एक whatsapp beta tester बन गए।
Whatsapp beta program is full solution in hindi
वैसे अगर आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आपको whatsapp beta program is full का इशू देखने को नहीं मिलता है।
इस इशू को सॉल्वे करने के लिए 2 सोल्यूशंस है।
- अक्सर लोग यहीं पर गलती करते है कि क्रोम और गूगल प्ले स्टोर पर सैम ईमेल आइडी से लॉगिन होना चाहिए। जब भी आप व्हाट्सप्प बीटा प्रोग्राम को जॉइन करना चाहते है तो उससे पहले अपने वेब ब्राउज़र में उसी ईमेल आइडी से लॉगिन कर लें। इसके बाद ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- या तो आप manic app की मदद से व्हाट्सप्प बीटा प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है। Manik app की मदद से आप व्हाट्सप्प ही नहीं बल्कि और दूसरे ऐप के भी बीटा प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है।
Whatsapp beta program से बाहर कैसे निकले?
अब तक हमने जाना कि कि whatsapp beta program कैसे join करते है। अगर आप व्हाट्सप्प बीटा प्रोग्राम से बाहर निकलना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बड़े ही आसानी से व्हाट्सप्प बीटा प्रोग्राम से बाहर निकाल सकते है।
Step 1. सबसे पहले आप अपने व्हाट्सप्प का बैकअप ले लें। इसके बाद गूगल में whatsapp beta tester सर्च करे।
Step 2. और भी गूगल प्ले स्टोर वेबसाईट पर विज़िट करें।
Step 3. इसके बाद आपको leave beta program का option मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
Step 4. इसके बाद आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें। और व्हाट्सप्प को uninstall कर लें। और फिर दोबारा व्हाट्सप्प को इंस्टॉल कर लें।
व्हाट्सप्प को इंस्टॉल करने से पहले आप अपने व्हाट्सप्प का बैकअप जरूर ले लें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Become a Tester का ऑप्शन नहीं show हो रहा है तो क्या करें?
अगर आपको google प्ले स्टोर वेबसाईट पर विज़िट करने के बाद become a tester का ऑप्शन नहीं शो हो रहा है तो आप आप दोबारा उस वेब पेज को रिफ्रेश करें। इसके बाद आपको become a tester का ऑप्शन दिखने लगेगा।
Whatsapp beta program full का मतलब क्या होता है?
इसका मतलब होता है कि व्हाट्सप्प बीटा के टेस्टर वर्ज़न में पर्याप्त लोग जॉइन हो चुके है। अब कोंई भी यूजर व्हाट्सप्प बीटा प्रोग्राम को जॉइन नहीं कर सकता है। जब आप गूगल प्ले स्टोर ऐप की मदद से व्हाटप्प बीटा वेरवर्ज़न को जॉइन करेंगे तो यह दिखाई देता है।
PC में whatsapp beta प्रोग्राम को कैसे जॉइन करें?
उपर दिए गए मेथड को फॉलो करके आप PC में व्हाट्सप्प बीटा वर्ज़न को जॉइन कर सकते है।
– क्रोम को खोलिए।
– whatsapp beta tester सर्च करें।
– फर्स्ट वेबसाईट पर क्लिक करें।
– अब आप become a tester पर क्लिक करें।
Whatsapp Beta App को update कैसे करें?
व्हाट्सप्प बीटा को आप गूगल प्ले स्टोर से भी अपडेट कर सकते हो। अपने डिवाइस में गूगल प्ले सटोर ऐप को ओपन किजिए। फिर whatsapp लिखकर सर्च करें। और फिर whatsapp के ऐप्लकैशन पर क्लिक करके अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करके, व्हाट्सप्प बीटा को अपडेट कर लें।
व्हाट इस बीटा प्रोग्राम?
whatsapp beta प्रोग्राम एक टेस्टिंग प्रोग्राम है। जिसमे व्हाट्सप्प पर कोंई भी नया फीचर लॉन्च होने से पहले whatsapp beta user को इस्तेमाल करने के लिए दिया है।
आज अपने क्या सीखा?
आज के इस आर्टिकल मै हमने जाना कि व्हाट्सप्प बीटा क्या है? व्हाट्सप्प बीटा प्रोग्राम कैसे join करें?, व्हाट्सप्प बीटा प्रग्राम से बाहर कैसे निकले? और इसी के साथ मैने आपको इस आर्टिकल में व्हाट्सप्प बीटा से जुड़ी और भी जानकारी दी है।
आप हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें कि ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप व्हाट्सप्प बीटा प्रोग्राम को join कार पाए? अगर आपको यह आर्टिकल “whatsapp beta tester” अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Thank You…
Hi beta testing
My name is habeeb shah
Last sen