विडिओ में face swap कैसे करें?| 5 Best App List For Android Users

क्या आप किसी ऐसे ऐप की तलाश कर रहे जिसकी मदद से आप किसी भी विडिओ में face swap कर सके? या फिर आप अपने मोबाइल फोन ने नोटिफिकेसन लाइट को इनैबल करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा।

क्योंकि इस आर्टिकल में मैने आपके ऊपर दिए गए प्रश्न का जवाब तो दिया ही हूँ और इसी के साथ इस आर्टिकल में कुछ और भी ऐसे ऐप्लकैशन को बताया हूँ जो आपकी डेली लाइफ में काफी यूज होने वाली है।

5 Best App List For Android Users In 2021

विडिओ में face swap कैसे करें?

तो चलिए बिना टाइम बर्बाद किये आज के इस आर्टिकल “5 Best App List For Android Users in 2021” को शुरू करते है।

FaceMagic App | विडिओ में face swap कैसे करें?

FaceMagic App | विडिओ में face swap कैसे करें?

Face Magic ऐप की मदद से अपनी या आपने किसी फ्रेंड के फेस को किसी भी विडिओ या इमेज में लगा लगा सकते है। इस ऐप का आर्टिफिसियल इंटेलीजेन्स इतना बढ़िया है कि इस ऐप में फेस स्वाइप (face changer app) करने पर आपको विडिओ बिलकूल ही रियल जैस लगेगी।

अगर आप किसी सुपर हीरो, या ऐक्टर के फैन है तो आप उसके विडिओ में उसके फेस के जगह आप अपना फेस लगा सकता है। इस ऐप में आपको काफी सारी विडिओ आलरेडी अपलोडेड मिल जाएगा।

और आप अपने गैलरी में से कोंई विडिओ भी सिलेक्ट करके face swap कर सकते है। आप केवल इस सेल्फ़ी मे face swap कर सकते है।

इसका एक खास फीचर मुझे यह लगा कि आप इस FaceMagic App की मदद से एक विडिओ में एक टाइम पर मल्टीपल faces swap कर सकते है। और फेस स्वाइप विडिओ को अपने डिवाइस मे सेव कर सकते है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते है।

अगर आप रील्स, शॉर्ट विडिओ का यूज करते है तो यह ऐप आपके लिए बेस्ट होने वाला है। इस विडिओ को आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर यूज कर सकते है।

इस ऐप के प्रीमियम वर्ज़न को आप ले सकते है। वैसे आप इसे फ्री में भी यूज कर सकते है। लेकिन अगर आप इसे फ्री में यूज करते है तो आपको इस ऐप में ads देखने को मिलेंगे। वैसे इसका फ्री वर्ज़न भी ठीक है।

DOWNLOAD

Notification Light | LED Notification For Samsung Phone

अगर आपके पास एक सैमसंग का फोन है और आप जानना चाहते है कि सैमसंग फोन मे notification लाइट कैसे लगाएँ? तो यह ऐप खासकर आपके लिए है। क्योंकि इस ऐप की मदद से आप अपने किसी भी सैमसंग फोन मे LED नोटिफिकेसन लाइट लगा सकते है।

नोटिफिकेसन लाइट का मतलब है कि जब भी आपके फोन पर कोंई मैसेज, काल्स आएंगे तो आपके फोन मे रिंगटोन के साथ-साथ in-display और फ्लैश लाइट जलना स्टार्ट हो जाएगा।

अगर आप इस ऐप के प्रो वर्ज़न को लेते है तो इस ऐप के यूज से आपके डिस्प्ले से साइड-साइड मे रंग-बिरंगी लाइट सेट कर सकते है। और हर ऐप के लिए अलग-अलग कलर की नोटिफिकेसन लाइट सेट कर कर सकते है। और इस ऐप का प्रो वर्ज़न केवल Rs. 99 मे मिलता है।  जब ये लाइट जलती है तो काफी सुंदर लगता है। जब यह लाइट किसी अंधेरे जगह में जल्दी है तो यह और भी सुंदर लगती है।

अभी तक इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर से 10 लाख से भी ज्यादा बार डोनलोड किया जा चुका है। और इस ऐप की रेटिंग 5 में से 4.3 स्टार्ट है जो की बहुत ही बढ़िया है। आप इस notification light app for samsung का यूज किसी भी सैमसंग फोन में कर सकते है।

कभी-कभी कुछ सैमसंग मोबाइल में अपडेट आने की वजह से यह ऐप नहीं चलता है। इसलिए डोनलोड करके से पहले आप एक बार जरूर चेक कर लीजिये कि यह ऐप आपके स्मार्टफोन के लिए कम्पैटबल है या नहीं।

इस ऐप के कुछ ऐसे फीचर्स है जो की मुझे काफी अच्छा लगा है। जैसे कि जब भी आपके स्मार्टफोन पर कोंई नोटिफिकेसन आता है तो यह साउन्ड के साथ-साथ कई स्टाइल के नोटिफिकेसन एलईडी लाइट डाट शो करता है।

और यह ऐप बिलकूल ही कम बैटरी कन्सूम कर करता है। अगर आप इस ऐप के एलईडी लाइट नोटिफिकेसन को ऑफ करके रखते है तो यह आपकी मोबाईल की 0% बैटरी कंज़्यूम करता है।

DOWNLOAD

Disable Touch

Disable Touch

अक्सर जब हम अपनी मोबाइल को अपने जेब, या बेड पर रखने है तो मोबाइल फोन दबने की वजह से हमारे मोबाइल स्क्रीन पर क्लिक हो जाता है। और unwanted click होने लगते है।

मतलब की मोबाईल को पॉकेट में रखने की वजह से हमारी स्क्रीन पर असीडेंटली क्लिक होते है। कभी-कभी तो पॉकेट मे मोबाइल रखने की वजह से किसी को न चाहते हुए कॉल लग जाता है।

अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो यह ऐप डिसैबल टच बहुत ही बेस्ट है। इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल के टच को डिसैबल कर सकते है।

मतलब की डिसैबल फीचर ऑन करने से आपकी फोन की टच स्टॉप हो जाएगा। मलतब की इस फीचर को ऑन करने के बाद अगर आप अपने फोन के स्क्रीन को टच करेंगे तो टच नहीं होगा।

आप डिसैबल टच को ऑन करके अपने पॉकेट मे मोबाइल को रख सकते है। अब आपकी मोबाइल स्क्रीन कर unwanted touch नहीं होंगे। और आपका फोन सेफ रहेगा।

और इस ऐप की खास बात यह है कि जब भी आपके फोन पर कोंई एसएमएस या कॉल आएगा तो अगर आपके टच को डिसैबल किया होगा तो वह ऑटोमैटिक इनैबल हो जाएगा।

और आप मैनूअली टच को इनैबल कर सकते है। टच को इनैबल करने के लिए ऊपर नोटिफिकेसन को ओपन करे और enable touch ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

DOWNLOAD

Muviz – Music Visualizer

 Muviz - Music Visualizer

यह ऐप हर उस व्यक्ति को पसंद आएगा जो एक म्यूजिक लवर है। अगर आप एक म्यूजिक visualizer की तलाश कर रहे है तो यह ऐप आपके लिए बेस्ट है। अब आप सोच रहे होंगे की इंटेरनेट पर तो काफी सारे ऐप अवैलेबल है फिर ये ही ऐप क्यू बेस्ट है?

तो मै आपको बता दूँ कि इस ऐप को आप बिलकूल फ्री में यूज कर सकते है। और इतना ही नहीं आप इस ऐप की मदद से अपने अनुसार music visualizer को optimize कर सकते है।

 Muviz - Music Visualizer

और आपको इस ऐप मे ढेर सारे effect देखने को मिलते है। जैसा की मैने ऊपर इमेज मे कुछ इफेक्ट को दिखाया है। इस ऐप को डोनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए डोनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके Muviz – Music Visualizer ऐप को download कर सकते है।

DOWNLOAD

Mirror Lab

Mirror Lab

आज के हमारे लिस्ट में आखरी नंबर पर mirror lab ऐप है। यह एक फोटो एडिटिंग ऐप है। इस ऐप में आपको स्पेसली मिरर इफेक्ट देखने को मिलते है। यह सभी मिरर इफेक्ट काफी attractive है।

मिरर इफेक्ट के साथ-साथ आपको और भी ढेर सारे फीचर्स, इफेक्ट, 3-D इफेक्ट और भी बहुत सारे पैरामीटर देखने को मिलता है।

अगर हम इस ऐप के इफेक्ट की बात करें तो इस ऐप में हमे 50 से भी ज्यादा फ़िल्टर और रिपल, 3-D इफेक्ट, ग्लिच, stretching, और भी ढेर सारे इफेक्ट देखने को मिलते है।

इस ऐप को यूज करना और इस ऐप की मदद से फोटो को एडित करना बहुत ही आसान है। अगर आप इसके और भी फीचर का यूज करना चाहते है तो इसके प्रो वर्ज़न को भी खरीद सकते है।

DOWNLOAD

मुझे तो सबसे बढ़िया ऐप disable touch application लगा। आपको ऊपर दिए गए ऐप मे से सबसे अच्छा ऐप कौन-सा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।

Leave a Comment