Top 5 Useful Android Apps Hindi

Top 5 Useful Android Apps Hindi

दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं ऐसे Top 5 Useful Android Apps जो आपके बहुत ही काम आने वाले हैं और सभी Android Apps बहुत ही कमाल के हैं और उपयोगी भी हैं। इन सभी Android Apps को आप प्ले स्टोर से Download कर सकते हैं।

Top 5 Useful Android Apps Hindi

Pika Show App:

Top 5 Useful Android Apps

Pika Show App: यह एक नया ऐप है, इस App के अंदर आपको काफी सारी अलग-अलग तरह के चार्जिंग एनिमेशन मिल जाते हैं, और इस ऐप के अंदर आपको जितने भी चार्जिंग एनीमेशन मिलते हैं वह अलग-अलग तरह के हैं जैसे के कुछ कैटेगरी भी दी गई है Anim, Games, Simplicity, Fun, Cool, Fashion,।

इसके अलावा और भी काफी सारी कमाल की एनिमेटेड एनिमेशन हैं, जब भी आप अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगाते हैं तो वह एनिमेशन आपके स्क्रीन पर दिखेगी जो देखने में काफी ज्यादा कमाल लगती हैं और गजब का लगता है।

साथ ही इस ऐप के अंदर आपको काफी सारे वॉलपेपर भी देखने को मिल जाते हैं जब भी आप अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगाएंगे तो उस एनिमेशन के बाद यह वॉलपेपर दिखाई देगा आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर।

Download


Article Reader App:

Top 5 Useful Android Apps

Article Reader App: इस ऐप की मदद से आप किसी भी वेबपेज को ऑफलाइन सेव कर सकते हैं। इसके अलावा ऐसे और भी कई सारे फीचर से जो उपयोगी होंगे आपके लिए अगर आप इंटरनेट पर आर्टिकल पढ़ने का शौक रखते हैं।

जब भी आप कोई आर्टिकल पढ़ते हैं और आपका इंटरनेट धीमा है तो आप उस आर्टिकल के URL को कॉपी करके इस App की मदद से उस आर्टिकल के वेब पेज को ऑफलाइन कर सकते हैं। और ऐप के अंदर अलग अलग फोल्डर बनाकर अलग-अलग आर्टिकल सेव कर सकते हैं यानी कि इस App के अंदर आप जितने चाहे उतने आर्टिकल के वेबपेज सेव करके रख सकते हैं जिसे आप कभी भी ऑफलाइन पढ़ सकते हैं।

साथ ही आप उसी ऑफलाइन आर्टिकल को कभी भी इस ही ऐप App के अंदर In-App Browser को ओपन करके उसे ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, जब भी आप किसी भी ब्राउज़र से किसी आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आप उस पेज को शेयर कर सकते हैं इस ऐप के अंदर और वह ऑटोमैटिक ऑफलाइन सेव हो जाएगा।

Download


JUGO App:

Top 5 Useful Android Apps

JUGO App: ये App बहुत ही कमाल का है, अगर आप अपने स्मार्टफोन में अलग-अलग तरह के नए नए स्टाइल और डिजाइन के Apps के आइकन (Icons) लगाना पसंद करते हैं तो यह App आपके लिए ही है। इस ऐप के अंदर दो हजार से ज्यादा कस्टम आइकंस (Custom Icons) हैं जो काफी स्टाइलिश और डिजाइनिंग में है।

और यहां पर उन एप्लीकेशन के भी Icon मिल जाते हैं जो एप्लीकेशन नया है, अगर जिस एप्लीकेशन का Icon नहीं है तो आप रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं उस ऐप के Icon के लिए। और एक एप्लीकेशन के अलग-अलग तरह के डिजाइन में Icons मिलते हैं, आपको जो डिजाइन पसंद आता है उस डिजाइन के आइकन आप अपने स्मार्टफोन में लगा सकते हैं ।

इसमें हर टाइप के Icons मिल जाते हैं जैसे के Games, Apps, Folders, इन सभी के अलग-अलग डिजाइन के Icons मिल जाते हैं। और अगर आपको नहीं पता तो बात दूँ Icons Pack इस्तेमाल करने के लिए Nova Launcher जैसे launcher इस्तेमाल करना होता है।

Download


Remini App:

Top 5 Useful Android Apps

Remini App: यह App बहुत ही ज्यादा कमाल का और उपयोगी है। इस एक अकेला App, 15 Apps का काम करता है, जी हां! यह एक फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है, लेकिन यह बाकी फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन से बिल्कुल अलग है।

आप इस ऐप की मदद से अपने पुराने Black & White फोटो को कलर कर सकते हैं जो देखने में ऐसा लगेगा कि यह कभी Black & White फोटो था ही नहीं। इसके अलावा अगर आपका फोटो थोड़ा सा धुंधला है तो आप उसको भी क्लियर कर सकते हैं, और कमाल की बात यह है आप अपने jpg फोटो को Animated बना सकते हैं जो देखने में ऐसा लगेगा कि जैसे आप ही अपनी आंखें और मुह चला रहे हैं। और आप अपने नॉर्मल फोटो को स्केच का effect दे सकते हैं।

इसके अलावा Remini App के सभी फीचर्स नीचे लिस्ट में आपको देखने को मिल जाएंगे।
  1. Enhance,
  2. Enhance+,
  3. Video enhance,
  4. Paint,
  5. Face Animated,
  6. Portrait,
  7. Sketch,
  8. DeScratch,
  9. Retro,
  10. Colorize,
  11. oil Panting,
  12. Manga Bleach,
  13. Blink,
  14. Draw Me,
  15. FaceMo,
  16. SlowMo,

Download


Mutify App:

Top 5 Useful Android Apps

Mutify App: यह एप्लीकेशन उनके लिए है जो Online Music Player, Spotify फ्री वर्जन इस्तेमाल करते हैं। अगर अप भी Spotify इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता ही होगा कितने Ads आते हैं बीच में, जो Music सुनने का अचानक से मज़ा खराब कर देते हैं।

तो ऐसे में यह Mutify App ऐसे Ads को Mute कर देता है सीधी भाषा में कहूं तो आप Spotify में सॉन्ग सुन सकते हैं और बीच में कोई भी Ads आपको परेशान नहीं करेगा ।

बस Mutify App आपको अपने स्मार्टफोन में Download कर लेना है, उसके बाद जैसे ही आप इस ऐप को खोलेंगे तो आप को Open Spotify पर क्लिक करना है, उसके बाद Spotify की सेटिंग में जाने के बाद Device Broadcast Status, Enable कर देना है, और उसके बाद Mutify App में जा कर Ads Mute Ads, Enable दीजिए।

Download

4 thoughts on “Top 5 Useful Android Apps Hindi”

  1. Excellen post. I was checking continuously
    this blog and I am impressed! Extremely useful information. I care ffor
    such information a lot. I wwas looking for this certain information for a very long time.Thank you and good luck.

    Reply
  2. I got this sikte from my pal who shared with me concerning this website and now this
    time I amm browsing this website and reading very informative articles or reviews at
    this place.

    Reply
  3. Way cool! Some very valid points! I appreciate you penning this post aand the rest of the website is also really good.

    Reply

Leave a Comment