Best Useful Android Apps Of 2021

दोस्तों मैं हमेशा की तरह लेकर आया हूं इस बार भी Best Useful Android Apps Of 2021 और यह सभी Apps हमेशा की तरह आप के लिए उपयोगी भी होंगे और आपके स्मार्टफोन में Tricks की तरह काम करेंगे।

Beta Maniac App:

Best Useful Android Apps Of 2021

Beta Maniac App: इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी Android App का बीटा प्रोग्राम एक ही क्लिक में ज्वाइन कर सकते हैं। जैसे की आप सभी जानते हैं किसी भी एप्लीकेशन का बेटा प्रोग्राम जॉइन करने के बाद हमें एप्लीकेशन के नए नए फीचर्स सबसे पहले इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं जैसे के WhatsApp Beta

लेकिन कई बार प्ले स्टोर में बीटा प्रोग्राम होता है हमें पता भी नहीं होता है कि किस-किस एप्लीकेशन का बीटा प्रोग्राम है या नहीं है।

तो यह App आपको notification देगा उन सभी एप्लीकेशन की जो एप्लीकेशन के Beta Program प्ले स्टोर में मौजूद हैं। और ये App उन सभी एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाता है जिन एप्लीकेशन में बीटा प्रोग्राम है, और कौन कौन से Apps का Beta Program full है और कौन कौन से Apps का Beta Program Join करने के लिए मौजूद है। तो आप उस एप्लीकेशन पर क्लिक करिए और एक ही क्लिक में Beta Program Join कर सकते हैं।

Download

Best Useful Android Apps Of 2021

Computer Launcher:

Best Useful Android Apps Of 2021

Computer Launcher: यह एक लांचर है और बहुत ही कमाल का लांचर है। अगर आप अपने स्मार्टफोन का लुक कंप्यूटर की तरह देखना चाहते हैं तो आप इस लांचर को जरूर आजमाएं।

जैसे ही आप इस Launcher को अपने स्मार्टफोन में अप्लाई कर देते हैं उसके बाद आपके स्मार्टफोन का लुक बिल्कुल कंप्यूटर Windows 10 की तरह देखने को मिलता है, सभी फीचर्स और ऑप्शन का जो इंटरफ़ेस है वह भी windows 10 की तरह दिखाई देता है।

जैसे के This PC इसमें आपका फाइल मैनेजर का लेआउट भी कंप्यूटर की तरह मिलता है, और Task Bar में जितने भी मैन्यू हैं वह भी windows10 की तरह मिलते हैं। आप इस लांचर में थीम कस्टमाइज भी कर सकते हैं, विजिट कस्टमाइज भी कर सकते हैं, वॉलपेपर भी लगा सकते हैं। और जितने भी स्मार्ट फोन के फीचर सेटिंग है वह सभी आप कंप्यूटर Windows 10 की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

Download

DM Me App:

Best Useful Android Apps Of 2021

DM Me App: यह एप्लीकेशन भी बहुत कमाल का है और उपयोगी भी है। आपके स्मार्टफोन में जितने भी मैसेंजर हैं जैसे के WhatsApp, Signal, Telegram, इन मैसेंजर को ये App एक ही जगह पर इकट्ठा कर देता है। साथ ही आपके फोन में जितने भी कांटेक्ट हैं वह कांटेक्ट की भी इस ऐप के अंदर देखने को मिल जाते हैं।

और हर कांटेक्ट के आगे WhatsApp, Signal, Telegram जैसे मैसेंजर के आइकन होंगे, इसका मतलब? अगर कोई व्यक्ति WhatsApp, Signal, Telegram जैसे मैसेंजर इस्तेमाल कर रहा है तो इन सभी के आइकन दिखाई देंगे, तो उस व्यक्ति के कांटेक्ट नंबर पर आप Tap & Hold करेंगे तो वह सभी मैसेंजर आपके सामने आ जाएंगे और आप किसी भी मैसेंजर पर क्लिक करके उसको मैसेज कर सकते हैं। आप यहां पर किसी भी कांटेक्ट को पिन (Pin) कर सकते हैं जो हमेशा आपके फेवरेट लिस्ट में रहेंगे।

इस App इसका फायदा यह होगा आपके स्मार्टफोन में जितने भी कांटेक्ट हैं तो आप यह जान सकते हैं कि वह कौन-कौन से मैसेंजर यूज कर रहे हैं और सभी मैसेंजर की Notification इस ही एप मे मिल जाएगी। आप उनको अपनी आसानी के लिए वहीं पर मैसेज कर सकते हैं एक ही क्लिक में।

Download

Best Useful Android Apps Of 2021

Proximity Screenshot App:

Best Useful Android Apps Of 2021

Proximity Screenshot App: यह एप्लीकेशन आपके एंड्राइड फोन में एक Trick की तरह काम करेगा। इस एप्लीकेशन की मदद से आप प्रॉक्सिमिटी सेंसर (proximity sensor) पर उंगली लगाकर स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

कई बार अपने स्मार्टफोन में गेम खेलते समय स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं लेकिन कुछ फोन में स्क्रीनशॉट लेने का थोड़ा लंबा प्रोसेस होता है, ऐसे में आपका गेम खराब हो सकता है। लेकिन अगर ये App आपके फोन मे है तो बस आप proximity sensor को उंगली से ढक दीजिए और बहुत ही आसानी से आपके स्मार्टफोन का स्क्रीनशॉट यह एप्लीकेशन खींच लेगा।

Download

iPod Music Player:

Best Useful Android Apps Of 2021

iPod Music Player: यह एक ऑफलाइन Music Player है और बहुत ही सिंपल Music Player है। यह Music Player बस थोड़े से पुराने जमाने की याद दिलाता है जब Music Player Device पॉपुलर थे।

नाम से ही पता चलता है iPod Music Player और इस म्यूजिक प्लेयर का जो डिजाइन है वह iPod की ही तरह है। इस म्यूजिक प्लेयर को इस्तेमाल भी वैसे ही किया जाता है जैसे iPodको इस्तेमाल किया जाता है सिर्फ 5 बटन से।

iPod Music Player में मल्टीपल कलर और मल्टीपल थीम मिल जाते हैं, लेकिन उन कलरफुल थीम को इस्तेमाल करने के लिए आपको Pro version में जाना होगा। लेकिन बटन का कलर आप बदल सकते हैं फ्री में सिर्फ हेड (Ad) देखकर।

Download

Leave a Comment