हैलो दोस्तन आज मैं फिर से ले कर आया हूँ आप सभी के लिए Top 5 Android Apps जो बहुत ही कमाल के हैं और बहुत ही उपयोगी हैं सभी Android उपयोगकर्ताओं के लिए ।
आप इन सभी Top 5 Android Apps को Google Play Stor से फ्री मे Download कर सकते हैं । चलिए जानते हैं आज के Top 5 Android Apps कौन कौन से हैं।
Table of Contents
Top 5 Android Apps – Hindi
Sign Doc App:
Sign Doc App: इस App की मदद से आप किसी भी डाक्यमेन्ट या PDF फाइल को एडिट कर सकते हैं साथ ही आप Hand Signature भी कर सकते हैं किस भी डाक्यमेन्ट में फ्री में ।
Sign Doc App हर तरह की डोकोमेन्ट फाइल सपोर्ट करता है जैसे की PDF, DOC, XLSX,XLS, PPTX, PPT, और आप किसी भी डाक्यमेन्ट को स्कैन कर सकते हैं या किसी भी फोटो को स्कैन कर के उसको डाक्यमेन्ट में बदल सकते हैं, उसके बाद उसमे लिखे हुए text को देलेट कर सकते हैं और text लिख भी सकते हैं।
इस App के में फ्री मे आइस बहुत से काम कर सकते हैं जो जदातार Paid App में ही होता है बाकी इसमे में Premium Version भी है । Premium Version में और भी जादा फीचर मिल जाते हैं डाक्यमेन्ट एडिट करने के लिए ।
Download करें Free IPL देखने वाला App
FLEXI App:
FLEXI App: ये एक Live Wallpaper है है जो बहुत ही कमाल का है और बिल्कुल नया है, अगर आप इस App को Download कर लेते हैं तो यकीनन आपको बहुत पसंद आएगा ये App।
इस App के अंदर जो आको Live Wallpaper मिलता है वो बहुत ही कमाल का है और रंगीन (colourful) है। जब आप अपने फोन की हिलाएंगे तो ये LIVE Wallpaper भी उस ही तगढ़ हिलेगा, और जब फोन में काही पर भी टच करेंगे तो ये ये Live Wallpaper एक दम से हिलने लगता है जो देखने मे बहुत ही शानदार लगता है ।
Alpha Hybird Launcher App:
Alpha Hybird Launcher App: ये एक Android Launcher और बहुत ही कमाल का है अगर आप इस Launcher को अपने फोन में लगा देते हैं तब आपके फोन का नक्शा ही बदल जाएगा, और फोन इस्तेमाल करने अनुभव भी बदल जाएगा जो काफी कमाल का होगा।
इस Launcher की होम स्क्रीन पर गोल घेरे में आपके पसंदीदा एप दिखाई देंगे और उसक नीचे छोटा से बटन को टच करने से जादू की तरह वो पसंदीदा एप गायब हो जाएंगे और घड़ी सामने अजाएगी और उस गोल घेरे के चारों तरफ shortuct फीचर्स हैं जिन्हे आप इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे के Music Player, Assietent, Dial Pad। और swipe left करते हैं तो Apps Drawl खुल जाती है जो बहुत शानदार स्टाइल मे खुलती है आधे गोल घेरे (half circle round) में।
इस App के अंदर आपको बहुत सारे और बहुत ही कमाल के Wallpapers और Live Wallpapers और Themes मिल जाते हैं इसके अलावा बहुत सारी customization भी मिल जाती है। कुछ फीचर फ्री हैं और कुछ प्रीमियम हैं।
Yoda App:
Yoda App: एक बहुत ज्ञानपूर्ण (Knowledgeable) App है यानि के Visual Learning App है । इस एप में आपको अलग अलग टॉपिक मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप कम टाइम में बहुत जानकारी हासिल कर सकते हैं और बहुत कुछ सिख सकते हैं पढ़ सकते हैं सब से जादा मदद मिलेगी छात्रों (Students) को, और professionals को ।
इस App मे आप अपनी दिलचस्पी के हिसाब से कुछ टॉपिक चुन लीजिए जैसे के Enterpreneursip, Technology, Marketing, History, Science, Mathematics, Business, इन में से आप जो सीखना चाहें और जानकारी हासिल करना चाहें तो आप बहुत ही कम समय में हासिल कर सकते हैं।
क्यूँ की इस App में आपको जो भी लिखा हुआ मिलता है वो visal होता है यानि के Image के साथ जो और Image के ऊपर ही लिख हुआ होता है जो आसानी से पढ़ सकते हाँ और आसानी से समझ भी सकते हैं। और आप चाहें उन Image को डायरेक्ट WhatsApp या काही पर भी भेज सकते हाँ या Status लगा सकते हैं।
Copy Text On Screen App:
Copy Text On Screen App: ये App सभी के लिए बहुत ही उपयोगी होगा । इस App ई मदद से आप अपने फोन की Screen के काही पर का भी Text कॉपी कर सकते हैं और हाथों हाथ किसी भी भाषा में ट्रैन्स्लैट (Translate) भी कर सकते हैं ।
जैसे ही आप इस App को चालू कर देते है उसके बाद आपक एमोबीले में एक छोटा स Icon अजाएगा मोबाईल के दायें दरफ, बस आपको उस Icon पर क्लिक करना है और अपने फोन की स्क्रीन के text को कॉपी कर लीजिए। लेकिन आप इस App से किसी फोटो के ऊपर लिखे हुए text को कॉपी करने के लिए Premium Version म्न,एन जाना होगा ।