Best vpn for mobile free in hindi | Top 5 best App list in 2021

आज दोबारा मै आपके लिए top 5 best app की लिस्ट लेकर आया हूँ। आप मै आपको बहुत ही बढ़िया-बढ़िया ऐप्लकैशन के बारें में बताने वाला हूँ।

इस आर्टिकल में मैने एक ऐसे ऐप के बारें में बताया हूँ जहाँ से आप बिल्कुल फ्री में VPN का इस्तेमाल कर सकते है।

इसे भी पढे VPN क्या है? VPN कैसे काम करता है?

और इसी के साथ एक best launcher for mobile के बारें में बताया हूँ। अगर आप भी इन ऐप के बारें में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा।

आपको यह ऐप्स जरूर पसंद आयेंगे। यह सभी ऐप्स हमारे डेली लाइफ में यूज होते है। तो चलिए बिना टाइम बर्बाद किये आज के इस आर्टिकल को शुरू करते है।

Top 5 best Android App list in 2021

Top 5 best App list in 2021

1. Share VPN – Faster & Safer App

1. Share VPN - Faster & Safer

अगर आप भी किसी ऐसे VPN की तलाश कर रहे है जो कि सुरक्षित के साथ-साथ फ्री भी हो तो आप इस share VPN ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। VPN का फूल फॉर्म Virtual Private Network होता है। VPN की मदद से हम किसी भी बैन साइट में इंटर कर सकते है।

और VPN का मुख्य कार्य यह होता है कि यह हमारे नेटवर्क को सुरक्षित और स्टेबल बनाता है। और साथ ही जब हम किसी पब्लिक वाईफाई-हॉटस्पॉट नेटवर्क का इस्तेमाल करते है तो उस समय VPN हमारे नेटवर्क को सुरक्षित रखता है।

वैसे तो आपको इंटर पर काफी सारे VPN ऐप मिल जाएंगे, जिनमे से कुछ ऐप पैड और कुछ फ्री ऐप है। मैने अपने लिस्ट में इस Share VPN ऐप को इसलिए रखा है क्योंकि इसका यूज करने के लिए आपको किसी भी यूजरनेम, पासवर्ड, रेजिस्ट्रैशन, लिमिटैशन, इत्यादि नहीं होता है।

आप इसे बिल्कुल फ्री में यूज कर सकते है। इस VPN में हमारा इंटरनेट कनेक्शन भी फास्ट वर्क करता है।

इस share VPN ऐप में आपको काफी सारी कन्ट्री मिल जाएगी। आप जिस भी देश के VPN को इस्तेमाल करना चाहते है वो कर सकते है। कनेक्ट करने के लिए किसी एक देश के चुन लीजिये और फिर कनेक्ट ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए। इस ऐप को यूज करना बहुत ही आसान है।

DOWNLOAD

2. Universal Copy App | Image se text ko kaise copy kare?

2. Universal Copy

आप किसी भी वेबसाईट यह व्हाट्सप्प के चैट को तो आसानी से कॉपी कर सकते है। अगर मै आपसे कहूँ की आप इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक, यह किसी इमेज एक टेक्स्ट को कॉपी करने को तो क्या आप कर सकते है।

फिलहाल अभी एंड्रॉयड फोन में ऐसा कोई in-built फीचर्स नहीं दिया गया है जिसकी मदद से हम किसी ऐप में टेक्स्ट को कॉपी कर सके या फिर किसी भी इमेज से टेक्स्ट को कॉपी कर सके।

यही आप इमेज के टेक्स्ट या फिर किसी भी ऐप से टेक्स्ट को कॉपी करना चाहते है तो आप Universal copy ऐप को यूज कर सकते है। यह ऐप साइज़ में भी छोटा है और इसे प्रयोग करना भी आसान है।

आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है या फिर आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डायरेक्ट गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड होने के आप आप अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर accessibility में जाकर इस universal copy app को इनैबल कर दीजिए।

उसके बाद आप किसी भी ऐप को ओपन किजिए जहाँ से आप टेक्स्ट को कॉपी करना चाहते है। उसके बाद आप अपने मोबाइल के नोटफकैशन ड्रावर को खोलकर activate universal copy mode ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

इसके बाद आपके स्क्रीन पर जितने भी टेक्स्ट मैसेज होंगे उनके ऊपर एक ब्लू लाइन आ जाएगी। आप जिस भी टेक्स्ट को कॉपी करना चाहते है उस पर एक बार टैप करके कॉपी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद आपका टेक्स्ट कॉपी हो जाएगा।

इसी स्टेप्स को फॉलो करके आप किसी भी ऐप से टेक्स्ट को कॉपी कर सकते है। आपको यह universal copy app कैसा लगा हमे कमेन्ट के जरिए जरूर बतायें।

DOWNLOAD

3. Side Bar Free – Gesture Shortcuts App

ide Bar Free - Gesture Shortcuts

हमारे मोबाइल में 50-100 ऐप इंस्टॉल होते है किसी-किसी के मोबाइल में तो 200 से भी ज्यादा ऐप इंस्टॉल होते है। जिनसे में हम 5-10 ऐप्स का इस्तेमाल ज्यादा करते है। ऐसे में बार-बार उन ऐप्स को ढूंढने में टाइम लगता है।

अगर आप चाहते है कि केवल एक क्लिक में आप अपने फेवरेट या सबसे ज्यादा यूज किये जाने वाले ऐप को खोल सकते है। जी हाँ अपने सही सुना इस प्रॉब्लेम का सोल्यूशंस यह Side Bar Free app है। आप इस ऐप की मदद से एक जेस्चर बना सकते है और इस जेस्चर में अपने पसंदीदा ऐप्स को रख कर सकते है। उन सभी ऐप्स को आप बस एक क्लिक में फाइन्ड कर सकते है।

इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल के स्क्रीन के edge पर एक शॉर्टकट बना सकते है जिसे हम side bar के नाम से भी जानते है। और आप उस साइड बार में ऐप को अपने अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते है।

Side Bar Free App का खास फीचर यह है कि आप केवल एक स्वाइप अप में अपने फेवरेट ऐप्स को फाइन्ड कर सकते है। आप इस साइड बार में 5 कॉलम बना सकते है जहाँ पर ऐप को रख सकते है। और आप उस साइड बार के बैकग्राउंड, ऐप के आइकान को भी कस्टमाइज़ कर सकते है।

DOWNLOAD

4. Ruthless Launcher App

4. Ruthless Launcher

हमारे लिस्ट में अगले नंबर एक लोर्न्चर है। और उस ऐप का नामे Ruthless Launcher है। यह एक सिम्पल और लाइटवैट लोर्न्चर ऐप है। इस ऐप कि साइज़ महज 3 mb की है।

इस Ruthless launcher ऐप की खास बात यह है कि आप इस ऐप को फ्री में इस्तेमाल तो कर ही सकते है और इसी के साथ आपको इस ऐप में किसी भी प्रकार का कोई ads नहीं दिखाई देगा।

मैने काफी फ्री लोर्न्चर ऐप का इस्टेमाल किया है लें बहुत सारे लोर्न्चर में ads दिखाई देते थे। जो कि बहुत ही खराब लगता था। लेकिन इस ऐप में आपको ads नहीं दिखाई देते है।

यह लोर्न्चर देखने में कड़ी कूल लगता है और इसी के साथ इस लोर्न्चर में आप ऐप के आइकान, साइज़, फ़ॉन्ट्स, एनिमेशन, जेस्चर, और भी बहुत सारी कस्टमाइजेशन कर सकते है।

DOWNLOAD

5. Copyhat – AI Writing Tool App

5. Copyhat AI Writing Tool

हमारे लिस्ट में आखरी नंबर पर एक कमाल का ऐप है उस ऐप का नाम Copyhat – AI Wrinting Tool है। यह ऐप एक आर्टिफिसियल इन्टेलिजेन्स पर काम करता है।

अगर इस ऐप की मदद से अपनी writing को और भी अट्रैक्टिव बना सकते है। यह एक राइटिंग टूल है। इस ऐप की मदद से आप केवल एक वर्ड का यूज करके आप बेहतरीन प्रश्न, ईमेल लिख सकते है, अपना बाइओ बना सकते है, funnier लिख कर सकते है।

आप सूपर्चार्ज AI की मदद से किसी भी कीवर्ड को टाइप करके उसपर आइडीया पा सकते है।

वैसे यह एक पैड ऐप्लकैशन है। आपको ट्राइल के लिए 10 क्रेडिट दिए जाते है। आप उन क्रेडिट का इस्तेमाल करके इस ऐप को यूज करके चेक कर सकते है। अगर आप यह ऐप किसी को रिफर करते है तो आपको इन्स्टेन्ट 20 क्रेडिट मिलता है। आप उन क्रेडिट्स की मदद से आइडिया जेनरैट कर सकते है।

अगर आप एक प्रफेशनल राइटर है तो आप इस ऐप के प्रीमियम पैक को भी ले सकते है।

DOWNLOAD

इस आर्टिकल में मैने आपके साथ top 5 best app in 2021 शेयर किया हूँ। इन सभी ऐप्स में से मुझे सबसे बढ़िया Copyhat – AI Writing tool ऐप अच्छा लगा है।

इस ऐप की खास बात यह है कि आप केवल एक कीवर्ड की मदद से ढेर सारे आइडिया, प्रश्न, एक बड़िया ईमेल, funnier, इत्यादि जेनरैट कर सकते है। आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताइएगा कि आपको इनमे से सबसे बढ़िया कौन-सा ऐप लगा है।

Leave a Comment