दोस्तों क्या आप जानते है कि ATM क्या है? ATM कैसे काम करता है? ATM का full form क्या होता है? ATM से पैसे कैसे निकालें? अगर जानते है तो बहुत ही बढ़िया है। अगर नहीं जानते है तो इस आर्टिकल को पढ़कर ATM के बारें में पूरी जानकारी ले लीजिये।
क्योंकि ATM एक ऐसा चीज है जो हमारी डेली लाइफ में काम आता है। चाहे वो हम अनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग करना हो, पेमेंट transfer करना हो, चाहे पैसे निकालना हो। ATM बहुत ही काम की चीज है।
अगर हमे अर्जन्ट पैसे की जरूरत पड़ती है तो हम ATM की मदद से बड़े ही आसानी से ATM से पैसे निकाल सकते है। दोस्तों अगर आप ATM के बारें में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा क्योंकि इस आर्टिकल में मैने ATM के बारें में पूरी जानकारी दी है।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ATM से रिलेटेड सभी डाउट दूर हो जाएंगे।
चलिए शुरू करते है…
Table of Contents
What Is ATM In hindi? ATM क्या है?
अक्सर को ATM का फूल फॉर्म Any Time Money सोचते है, जो कि बिलकूल गलत है। जब मै छोटा था तब मै भी ATM का full form यही सोचता था। लेकिन असल में ATM का full Form Automatic Teller Machine होता है।
अगर इसका हिंदी मतलब निकालें तो इसे स्वचलित गणक यंत्र कहते है। ATM का मलतब होता है कि यह आपके कमांड को फॉलो करके पैसे की गणना खुद करके आपको देती है।
मतलब की बस आपको ATM को कमांड देना होता है कि आप कितना पैसा निकलना, ट्रैन्स्फर करना चाहते है। यह हमारे निर्देशों को पालन करती है।
ATM का इतिहास | History Of ATM In Hindi
ऑटोमैटिक टेलर मशीन यानि ATM मशीन के अविस्कारक John Shepherd Barron थे। जिन्होंने 1960 में इसका अविस्कार किया था। ATM का सबसे पहले 27 जून 1967 को लंदन के बार्केले बैंक में इस्टेमाल किया गया था।
ATM को भारत में सबसे पहले 1987 से सेवा शुरू की गई थी। भारत में सबसे पहले ATM का इस्टेमाल मुंबई के एटीएम हॉगकॉग एंड शंघाई बैंकिंग में किया गया था।
क्या आप जानते है कि ATM का पिन क्यो 4 ही अंक का होता है? दरअसल एटीएम पिन 4 अंक होने का पूरा श्रेय एटीएम के अविस्कारक John Shepherd Barron के पत्नी हो जाता है।
क्योंकि जॉन शेपर्ड एटीएम का पिन 6 अंक का बना रहे थे, फिर उनकी पत्नी ने उनसे कहा कि 6 अंक का पिन लोगों को याद करने में दिक्कत होगी। आप 4 अंक का ही पिन बनाइये। जिससे यूज करने और लोगों को याद करने में भी आसानी हो। इसलिए जॉन शेपर्ड ने एटीएम का पिन 4 अंक का बनाया।
ATM कार्ड होने की वजह से हमे बैंक से पैसे निकालने के लिए हमे बैंक में पासबुक से लंबी लाइन नहीं लगानी होती है। सीधा कुछ क्लिक में हम भए ही आसानी से पैसा निकाल और transfer कर सकते है।
ATM Card kya hai
बैंक अपने सभी ग्रहकों को एक प्लास्टिक का कार्ड देती है जिस पर 14-16 अंक का नंबर, 3 अंक का CVV नंबर, एक चिप, डेट्स, इत्यादि दिया होता है। इसी की मदद से ATM मशीन से पैसे को निकाल और ट्रांसफर कर सकते है। इसी को ATM कार्ड कहते है।
ATM कार्ड की मदद से हम अनलाइन शॉपिंग, अनलाइन ट्रैन्सैक्शन भी कर सकते है।
एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते है?
ATM कार्ड चार प्रकार के होते है।
1. Rupay Debit Card
2. Vida Debit Card
3. MasterCard Debit Card
4. Maestro Debit Card
भारतीय बैंक ज्यादातर अपने ग्राहकों को Rupay Debit Card देती है। Rupay Debit Card की कुछ लिमिटैशन होती है जैसे कि आप Rupay Card से कोंई भी इंटरनेशनल transaction नहीं कर सकते है। केवल नैशनल transaction अलाउ है।
और बाकी तीनों तीनों कार्ड से आप इंटरनेशनल transaction कर सकते है। ATM कार्ड पर एक चिप होती है जिसमे आपके सारे अकाउंट की डिटेल्स स्टोर होती है।
इस समय को wifi सपोर्ट ATM कार्ड आ रहे है। अब आपको उस कार्ड को मचीने मे स्लाईड नहीं करना होगा। बस wifi scan कराकर उसके बाद पिन डालकर पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
एटीएम कैसे काम करता है?
एटीएम मशीन में कोंई भी व्यक्ति अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड को डालकर एटीएम पिन यूज करके पैसे को निकाल सकता है। एटीएम कार्ड के मैग्नेटिक स्ट्रिप में आपके अकाउंट और कार्ड की सभी डीटेल छुपी होती है।
उसी स्ट्रिप को एटीएम मशीन में स्लाईड करने से आपके अकाउंट के डीटेल को मशीन एक्सेस करती है और पैसे को निकालकर देती है।
एटीएम मशीन Electronic Fund Transfer प्रोसेस पर वर्क करती है। जब हम मशीन में कार्ड डालकर पैसे निकलते है तो बैंक से होस्ट प्रोसेसर एटीएम को एक अप्रूवल कोड है उसके बाद ही एटीएम मशीन आपको पैसे निकाल कर देती है।
ATM से पैसे कैसे निकालें?
एटीएम से पैसे निकलने के लिए आप किसी भी बैंक द्वारा दिए गए एटीएम कार्ड के मदद से निकाल सकते है। बस एक शर्त है कि आपका एटीएम कार्ड चालू होना चाहिए।
एटीएम कार्ड से आप एक बार में केवल 10,000 रुपये ही निकाल सकते है। हालांकि कुछ-कुछ बैंक के एटीएम कार्ड से आप 20000 से लेकर 1 लाख तक रुपये एक दिन में निकाल सकते है। हर बैंक की पॉलिसी अलग-अलग होती है।
इसलिए आपके पास जीसी भी बैंक का एटीएम कार्ड है आप उसके हेल्प पोर्टल से पता कर सकते है एटीएम से एक दिन में कितना पैसा निकाला जा सकता है?
और एटीएम कार्ड से पैसे निकलने के लिए आपको एटीएम पिन याद होना चाहिए। बिना एटीएम पिन के आप पैसे नहीं निकाल सकते है। एटीएम का पिन चार अंकों को एक कोड होता है जो एटीएम से पैसे निकालते समय प्रयोग होता है।
अब एटीएम से पैसे निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को carefully फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले आप अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालें। (पुराने एटीएम मशीन मे कार्ड को तुरंत डालकर निकालना होता है लेकिन नये एटीएम मशीन मे कार्ड को तुरंत नहीं निकलना होता है। आप कभी भी जबरदस्ती एटीएम कार्ड को न निकालें।)
Step 2. इसके बाद आपके भाषा चुनने को कहेगा। आप जिस भी भी भाषा के बारें में अच्छे से जानते है उस भाषा को सिलेक्ट कर लीजिये।
Step 3. आप अपने एटीएम के 4 अंकों के पिन को डालिए।
Step 4. बैंकिंग पर क्लिक करें। अब आपको एक withdrawal (निकासी) का ऑप्शन दिखेगा। निकासी ऑप्शन पर क्लिक किजिए।
Step 5. अब अकाउंट को सिलेक्ट किजिए।
Step 6. अब आप जितना अमाउन्ट निकालना चाहते है उसे भर लें। और ओके पर क्लिक कर दीजिए।
Step 7. अब आप अपना कैश ले लीजिये। अब आपको कैश की receipt मिल जाएंगी।
Step 8. अगर आप दोबारा एटीएम से पैसे निकालना चाहते है तो “Another transaction” पर क्लिक कर दीजिए।
एटीएम कार्ड से जुड़ी कुछ सावधानियाँ जो सबको बरतनी चाहिए।
- अपने एटीएम के पिन को किसी भी परिवार के सदस्य या रेलेटिव के साथ शेयर न करें।
- एटीएम कार्ड से अनलाइन ट्रैन्सैक्शन करते समय ध्यान दें कि आप किसे और कितना अमाउन्ट ट्रांसफर कर रहे है।
- अगर आपके पास कोंई भी कॉल आता है जिसमे आपके से जुड़ी जानकारी पूछे तो अपनी कोंई भी डीटेल न बतायें। चाहे सामने वाला बैंक का कोंई भी अधिकारी हो।
- अपने एटीएम कार्ड को पैसे की ही तरह वालेट में साफे रखें। और अपने एटीएम पिन को कही पर लिखकर न रखें।
- एटीएम से पैसे निकालने के बाद अपने सभी डाटा को मिटा दें।
- एटीएम चोरी हो जाने के बाद तुरंत रिपोर्ट करें। और जितना जल्दी हो सके अपने एटीएम कार्ड को बैंक में जाकर ब्लॉक करवा दें।
- अपने अकाउंट और एटीएम कार्ड से सभी जानकारी को प्राइवेट रखें। किसी के साथ भी शेयर न करें।
ATM मशीन के फायदे
- हम एटीएम से 24 घंटे जब चाहे तब पैसा को निकाल और ट्रांसफर कर सकते है।
- एटीएम को लेकर आप कही भी travel कर सकते है। और जब चाहे तब आप पैसे निकाल सकते हैं।
- एटीएम कार्ड से हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं।
- एटीएम कार्ड हमारे बैंकिंग कम्युनिकेशन को प्राइवेसी प्रदान करती है।
- एटीएम बिना किसी एरर के सर्विस प्रदान करती है और इससे बैंक कर्मचारियों के वर्क लोड भी कम हो जाता है।
- एटीएम कार्ड की मदद से हम एक बैंक के अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं।
- एटीएम कार्ड यूज करने से हमें पैसे ज्यादा लेकर घूमने नहीं पड़ते हैं जिससे हमे पैसे खोने या गिरने का डर नही होता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
एटीएम कार्ड का आविष्कार किसने किया है?
सबसे पहले एटीएम मशीन का आविष्कार John Shepherd barron और उनकी टीम ने 1967 में किया था।
एटीएम मशीन का पहली बार यूज कब हुआ था?
एटीएम मशीन का प्रयोग सबसे पहले जून 1967 को लंदन के बार्केले बैंक में किया गया था।
एटीएम मशीन का फुल फॉर्म क्या है?
एटीएम मशीन का फुल फॉर्म ऑटोमेटिक टेलर मशीन (Automatic Teller Machine) होता है।
एक साथ एटीएम मशीन एक बार में कितने पैसे रखे जा सकते हैं?
एटीएम मशीन में 4 cassette होते है। सभी cassette में 22 पैकेट्स (100 नोट्स) रखे जा सकते है। प्रति cassette में ₹100, ₹200, ₹500 और ₹2000 के नोट क्रमशः रखे जाते है।
एटीएम से एक बार में कितने पैसे निकाल सकते हैं?
एटीएम से एक बार में ₹10000 तक निकाल सकते हैं
एटीएम से 1 दिन में कितने पैसे निकाल सकते हैं?
एटीएम से एक दिन में ₹20000 हज़ार से ₹50000 तक निकाल सकते है। POS के जरिये आप एक दिन में 1 लाख 25 हज़ार रुपये निकाल सकते है।
एटीएम कार्ड से 1 महीने में कितनी बार रुपए निकाल सकते हैं?
एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?
एटीएम कार्ड को आप ऑनलाइन अपने बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। या तो फिर आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर एटीएम कार्ड जारी करवा सकते हैं।
एटीएम कार्ड कितने दिनों में बनता है?
एटीएम कार्ड आपके अप्लाई करके के तरीक के बाद 7 दिनों के अंदर तैयार हो जाता है।
एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाएं?
सबसे पहले आप अपने बैंक के एटीएम कार्ड पर विजिट करें। और एटीएम कार्ड मशीन में अपना का डालें। उसके बाद भाषा को चुने। अब आप कोई भी 2 अंक टाइप करें। फिर आपसे पिन मांगा जाएगा आप जो भी पिन सेट करने चाहते है उसे टाइप कर लीजिए।
इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज आएगा। फिर उस मैसेज को एटीएम कार्ड में टाइप कर दें। इसके बाद आपका एटीएम पिन सक्सेसफुली बनकर तैयार हो जाएगा। अब आप अपने कार्ड को यूज कर सकते है।
तो दोस्तों आपको यह एटीएम कार्ड की जानकारी “ATM kya hai? | ATM ka full form kya hota hai” कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।