Free WiFi App, Best App For Free WiFi Anywhere

दोस्तों हमेशा की तरह इस बार भी 5 Best Android Apps लाया हूं जिसने शामिल है Free WiFi App, best app for free wifi anywhere और आज के इस लिस्ट में जितने भी Apps है वह सभी हमेशा आपके काम आते रहेंगे ।

वैसे तो यह Apps नए तो नहीं है, लेकिन यह बहुत ज्यादा उपयोगी होंगे सभी Android उपभोक्ताओं के लिए । इनकोइन Apps को आप प्ले स्टोर से Download Free में कर सकते हैं ।

ये है लिस्ट आज के 5 Powerful Apps की

  • OpenSignal App
  • Video Panda Compress App
  • WiFi Finder App:
  • PhotoRoom App:
  • Canva App:

OpenSignal App

Free WiFi App,

OpenSignal App: यह App दुनिया में बहुत लोगों का पसंदीदा ऐप है, नाम से ही पता चलता है यह App आप के Signal यानी के नेटवर्क के लिए ही है । इस ऐप की मदद से आप अपने इंटरनेट की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं और ये App असली स्पीड बताता है ।

साथ ही आप इसमें वीडियो स्ट्रीमिंग की भी स्पीड टेस्ट कर सकते हैं और अपने मोबाइल नेटवर्क की 5G 4G 3G 2G की प्राप्यता (Availability) भी चेक कर सकते हैं ।

लेकिन इस App का जो सबसे अच्छा काम है, वह यह है, अगर आप कोई नया सिम लेने के लिए सोच रहे हैं और आप इस बात से कंफ्यूज हैं कि आपके एरिया में कौन से कंपनी का नेटवर्क अच्छा आता है, Airtel, Jio, या Vodafone/Idea (VI) तो सिम खरीदने से पहले इस ऐप की मदद से आप यह देख सकते हैं कि आपके एरिया में सबसे अच्छा नेटवर्क कौन सी कंपनी का ।

Airtel, Jio, और Vodafone/Idea (VI) की डाउनलोडिंग और अपलोडिंग दोनों ही स्पीड भी देख सकते हैं की आपके एरिया में कितनी Net Speed है । उसके बाद आप आसानी से यह फैसला कर सकते हैं कि आपको कौन सा सिम खरीदना चाहिए ।

Download

Download Best Dating Apps In India special valentine’s day

Video Panda Compress App:

Free WiFi App,

Video Panda Compress App: दोस्तों यह ऐप भी बहुत ही कमाल का और उपयोगी है । इस App की मदद से आप अपने किसी भी वीडियो को Compress कर सकते हैं । कई बार हम ऐसी वीडियो शूट करते हैं या किसी से ऐसी वीडियो ले लेते हैं जिसका फाइल साइज बड़ा होता है या फिर उसका Resolution बहुत छोटा या बड़ा होता है ।

इस ऐप की मदद से हर तरह से वीडियो को कंप्रेस कर सकते हैं अगर आप Resolution छोटे से बड़ा करना चाहते हैं तो आप यह भी कर सकते हैं, जिसका फाइल साइज बढ़ जाएगा । गर आप किसी वीडियो का Resolution छोटा करना चाहते हैं तो आप यह भी कर सकते हैं जिसका फाइल साइज भी घट जाएगा ।

लेकिन अगर आप चाहते हैं किसी भी वीडियो का सिर्फ फाइल साइज छोटा करना Orignal Resolution में तो आप यह भी कर सकते हैं इस ऐप की मदद से । और अच्छी बात यह है आप जो Video Compress करेंगे उसमें किसी भी तरह का वाटरमार्क (Watermark) देखने को नहीं मिलता है ।

Download


WiFi Finder App:

Free WiFi App,

WiFi Finder App: यह App बहुत ज्यादा उपयोगी होने वाला है और सबसे ज्यादा उन लोगों के लिए उपयोगी होगा जो लोग हमेशा यात्रा करते रहते हैं। दरअसल आप इस App की मदद से अपने आसपास Free WiFi ढूंढ सकते हैं, साथ ही ऊन Free WiFi कि डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड भी देख सकते हैं ।

इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है यह App आपसे आपकी लोकेशन की परमिशन लेगा और जिस भी एरिया में आप हैं वहां पर इस App को आप जैसे ही खोलेंगे, तो आपके आसपास जितने भी Free WiFi हैं रेस्टोरेंट होटल मेट्रो मॉल वगैरह, उन सभी की लोकेशन दिखा, और जो भी आपके आसपास फ्री वाईफाई उपलपद्ध हैं आप वहां तक आसानी से पहुंच सकते हैं इस ही App के मैप के जरिए ।

एक और कमाल की बात यह है आपको यहां पर ऑफलाइन (Offline) मैप डाउनलोड करने की भी सुविधा मिल जाती है इसका फायदा यह होगा, अगर आप किसी अनजान जगह पर हैं और आपका इंटरनेट खत्म हो जाता है तो ऑफलाइन मैप में भी आप Free WiFi को ढूंढ सकते हैं और Connect हो सकते हैं ।

Download


PhotoRoom App:

Free WiFi App,

PhotoRoom App: इस ऐप की मदद से आप अपने किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटा (Remove) सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि यह बाकी Apps की तरह सिर्फ आपके खुद के फोटो का ही बैकग्राउंड हटाएगा। दरअसल इस App से आप किसी भी तरह के फोटो का बैकग्राउंड हटा कर सकते हैं जैसे कि आप खुद के फोटो का या कपड़ों का या किसी भी चीज का फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं।

दरअसल यह ऐप उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होगा जो लोग सोशल मीडिया पर बिजनेस करते हैं जैसे की Instagram पर और किसी भी प्रोडक्ट का परचार करते हैं और आजकल यह सभी करते हैं ।

जैसे कि आप एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) के जरिए किसी भी प्रोडक्ट को सेल करते हैं, कपड़े, जूते, ज्वेलरी वगैरह तो इन सभी का आप फोटो खींच कर इस ऐप में अपलोड कर कर के उसका बैकग्राउंड हटा सकते हैं और बैकग्राउंड में काफी सारे फिल्टर इफेक्ट कलर्स लगा सकते हैं ।

Download


Canva App:

Free WiFi App,

Canva App: यह ऐप मुझे निजी तौर पर बहुत पसंद आता है और इस App को मैं हमेशा इस्तेमाल भी करता हूं जिसका नाम है Canva अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और पोस्ट करते हैं जैसे की Instagram या Facebook पर पोस्ट या स्टोरी डालना या YouTube पर विडिओ अपलोड करना । दरअसल इस ऐप के अंदर काफी सारे टेंपलेट्स (Templates) मिल जाते हैं जैसे के

  • Instagram Post Templates,
  • Instagram StoryTemplates,
  • Instagram Highlight Templates,
  • Logos Templates,
  • YouTube Thumbnail Templates,
  • YouTube Channel Art Templates,
  • YouTube Intro Templates,
  • Gaming logos Templates,
  • Phone Wallpapers Templates,
  • Videos Intro Templates,
  • Animated Logo Templates,
  • WhatsApp Stories Templates,
  • Animated Social Media Templates,
  • Facebook Cover Templates,
  • Facebook Post Templates,

बस आपको उन टेंप्लेट को सिलेक्ट करके रिप्लेस कर देना है अपने फोटो से और या जो टेक्स्ट लिखा हुआ है उस टेक्स्ट को बदल कर अपना टेक्स्ट लिख सकते हैं ।

ज्यादातर यहां पर टेंप्लेट फ्री में मिल जाते हैं औ इस एप्लीकेशन में इंस्टाग्राम पोस्ट ओं इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए एनिमेशन टेंपलेट्स भी मिल जाते हैं और यहां पर Videos Templates और Intro भी मिल जाते हैं जिन्हे आसानी से एडिट कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Download

5 thoughts on “Free WiFi App, Best App For Free WiFi Anywhere”

  1. Of course, what a fantastic blog and illuminating posts, I surely will bookmark your blog. Have an awsome day! Shannon Marlin Icken

    Reply
  2. Одновременно с этим существует и другая сторона формирования и организации высказывания.

    Reply
  3. I was recommended this website by my cousin. I’m not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my difficulty. You’re wonderful! Thanks!

    Reply

Leave a Comment