New Android Apps February 2021 Free,

हमेशा की तरह इस बार भी लेकर आया हूं आप सभी के लिए New Android Apps February 2021 Free में जो आपका Android स्मार्टफोन इस्तेमाल करने का अनुभव ही बदलने वाले हैं।

ये सभी Android Apps Latest हैं और इन्हे प्ले स्टोर से फ्री में Download कर सकते हैं अपने स्मार्टफोनए में ।

CoreSpecs App:

New Android Apps February 2021

CoreSpece App: इस App में आप अपने मोबाइल का हार्डवेयर सिस्टम देख सकते हैं डिटेल में । वैसे तो आप एंड्रॉयड फोन की सेटिंग में About में जाकर थोड़ी बहुत जानकारी देख सकते हैं।

लेकिन यह ऐप आपको आपके मोबाइल के सभी हार्डवेयर सिस्टम डिटेल में दिखाता है जैसे के Sensors, में आप देख सकते हैं की कितने sensor हैं आपके फोन में और Gestures,में भी देख सकते हैं की कितने परकर के Gestures हैं आपके फोन में । और Device में आप अपने पूरे मोबाईल की डिटेल्स में जानकारी ले सकते हैं ।

साथ ही आप Test में जा कर सबही Sensors, Gestures, और Magnetometer, को टेस्ट कर सकते हैं की किस तरह से ये काम करता है और आपके फोन में सभी सेन्सर काम कर रहे हैं या नहीं।

Download


Mood Potatoes App:

New Android Apps February 2021

Mood Potatoes App: यह एक बहुत ही कमाल का एप है। आजकल की जिंदगी में खुश रहना थोड़ा मुश्किल है, आप महीने में कितने दिन खुश रहते हैं, कितने दिन न खुश रहते हैं, कितने दिन उदास रहते हैं, कितने दिन गुस्से में रहते हैं इसका रिकॉर्ड आपके पास नहीं होता है, जबकि लंबी जिंदगी जीने के लिए हमें खुश ज्यादा रहने की जरूरत है।

लेकिन इस ऐप में आप हर दिन को ट्रैक कर सकते हैं कि आप कौन से दिन खुश थे, और कौन से दिन उदास थे, और खुश होने का कारण क्या था या उदास होने का या गुस्सा होने का कारण किया था?, आप इस ऐप के अंदर कैलेंडर में नोट कर के रख सकते हैं और हर तारीख के ऊपर एक इमोजी दिखने लगेगी जो आपके मूड पर निर्भर होगी।

जिस तारीख पर आपका जैसा मूड होगा उस ही तारीख पर उस ही टाइप की इमोजी दिखने लगेगी, इससे आप यह ट्रैक कर सकते हैं कि आप पिछले महीने में कितने दिन खुश रहे और कितने दिन उदास रहे, इस ही तरह से पूरे साल को ट्रैक कर सकते हैं कि आप पिछले साल कितने दिन खुश रहे और कितने दिन उदास रहे।

Download


New Android Apps February 2021

Touch Lock App:

New Android Apps February 2021

Touch Lock App: इस ऐप की मदद से आप अपने स्मार्टफोन की टच स्क्रीन को लॉक कर सकते हैं जिसके बाद आपके स्मार्ट फोन की टच स्क्रीन काम करना बंद कर देगी। Unblock Yourself on WhatsApp

दरअसल यह तब ज्यादा उपयोगी होगा जब आप अपने स्मार्टफोन में कोई फिल्म देख रहे हैं, या कोई भी वीडियो देख रहे हैं और गलती से स्क्रीन पर टच हो जाता है तो आपकी फिल्म देखने का एक्सपीरियंस खराब हो जाता है या इसके अलावा कुछ और इंपोर्टेंट काम कर दें इस स्क्रीन पर गलती से टच हो जाने से भी दिक्कत हो जाती है।

इस ही तरह से अगर आप अपने स्मार्टफोन को बच्चे को देते हैं और आप चाहते हैं वह आपके स्मार्टफोन में कुछ उल्टा सीधा काम ना कर दे! तब भी आप इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं । इस App को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है जैसे ही इस एप्लीकेशन को एक्टिवेट कर देंगे उसके बाद आपके स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन पैनल में इसकी नोटिफिकेशन में 2 तले (Lock) दिखाई देंगे, एक ताला खुला होगा दूसरा बंद होगा ।

Free Download

अब किसी भी App को आप इस्तेमाल कर रहे होंगे उस ही दौरान नोटिफिकेशन पैनल में जाकर बंद ताले पर क्लिक करेंगे तो आप का टच स्क्रीन लॉक हो जाएगा, अब आपका स्मार्ट फोन का स्क्रीन काम नहीं करेगा ।

इस ही तरह से अनलॉक करने के लिए वापस नोटिफिकेशन पैनल में जाकर खुले ताले पर क्लिक करिए और आपका टच स्क्रीन फिर से काम करने लगेगा।

ये भी पढ़ें: जानें क्या WhatsApp Call रिकार्ड होती है?

Download


Mind Leak App:

New Android Apps February 2021

Mind Leak App: यह एक बहुत ही कमाल का App है, और मुझे उम्मीद है आपको भी पसंद आएगा इस App की मदद से आप अपने स्मार्टफोन की लत कम कर सकते हैं, अगर आप अपने स्मार्टफोन में कोई भी ऐप बहुत देर तक इस्तेमाल करते हैं तब यह ऐप आप को रिमाइंड कर देगा ।

लेकिन यह नॉर्मल तरीके से रिमाइंड नहीं करेगा…! जब भी आप किसी भी ऐप को बहुत देर तक इस्तेमाल कर रहे होंगे तब आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा और उसमें आप खुद को घूर रहे होंगे, या हो सकता है कोई और व्यक्ति या कोई जानवर आपको घूर घूर के देख रहा हो और ये आपको यह बहुत अजीब सा लगेगा जिसके बाद आप उस ऐप को उस वक्त इस्तेमाल करना बंद कर देंगे।

दरअसल इस ऐप के अंदर आपको तीन मोड़ दिए गए जहां पर एक ऑप्शन है फ्रंट कैमरा का, फ्रंट कैमरा अगर आप सिलेक्ट करते हैं, तो आप देर तक कोई भी ऐप इस्तेमाल करेंगे तो फ्रंट कैमरा ओपन हो जाएगा और आप खुद को ही घूरने लग जाएंगे ।

इसके अलावा दो और ऑप्शन है जहां पर आप खुद की वीडियो रिकॉर्ड करके लगा सकते हैं तीसरे ऑप्शन में एनीमेटेड GIFs हैं जो कि अलग-अलग तरह के जानवर और व्यक्ति स्क्रीन पर आकर आपको घूरने लगेंगे अगर आप किसी भी ऐप को ज्यादा देर तक इस्तेमाल करेंगे तो ।

Download


Socratic By Google App:

New Android Apps February 2021

Socratic By Google App: यह App छात्रों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाला है, अगर आप एक छात्र हैं तो इस ऐप को जरूर इस्तेमाल करिएगा, ये App आपके बहुत ही कठिन से कठिन सवालों को हल कर देगा चाहे वह मैथ के सवाल हो या फिर किसी भी सब्जेक्ट के सवाल हो ।

बस आपको उस सवाल को अपने कॉपी या किताब से इस ऐप की मदद से स्कैन कर लेना है उसके बाद यह ऐप आपको उन सवालों का जवाब दे देगा, इतना ही नहीं यह ऐप उन सवालों का जवाब के बारे में आपको समझाएगा और विजुअल मीनिंग (Visual Meaning) भी दिखाएगा।

इसके अलावा इस ऐप के अंदर छात्रों को सीखने के लिए बहुत कुछ मिलता है और बहुत सारे सब्जेक्ट के बारे में Visual Meaning में सीखने को मिलता है, जैसे के Biology, Chemistry, Algebra, Geometry, etc. अगर आप एक छात्र हैं तो इस ऐप को एक बार जरूर इस्तेमाल करना।

Download

2 thoughts on “New Android Apps February 2021 Free,”

Leave a Comment