Sandes App Kya Hai, Sandes App Kaise Use Kare

Sandes App Kya Hai ?, Sandes App Kaise Use Kare? ये सवाल आपके भी मन में होगा । तो आए जानते हैं Sandes App Kya Hai ?, Sandes App Kaise Use Kare ? Sandes App, Gims App को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और Sandes App, Gims App को किसने बनाया है?,

तो आज के इस आर्टिकल मे हम इन ही सब सवालों के जवाब देंगे और बिस्तार से बताएंगे Sandes App के बारे में । चलिए बिना इसी देरी के आगे बढ़ते हैं ।

Sandes App Kya Hai, Sandes App Kaise Use Kare

Sandes App Kya Hai, Sandes App Kaise Use Kare

जैसा कि आप सभी जानते हैं WhatsAPp New privacy Policy आने के बाद दुनिया भर में WhatsApp की आलोचना की गई, कुछ देशों ने तो WhatsApp इस्तेमाल ना करने की सलाह दी और खुद का राष्ट्रीय ऐप इस्तेमाल करने की सलाह दी और इन देशों में तुर्की भी शामिल है जिसने अपना राष्ट्रीय BIP App इस्तेमाल करने की सलाह दी थी ।

अब भारत में भी Sandes App को इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है जब से WhatsApp New Privacy Policy आई है । फिलहाल अभी कहा ये जा रहा है की Sandes App अभी ट्राइल पर है Sandes App का एक्सेस सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को ही मिल है ।

Sandes App Download कहाँ से करें?

Sandes App को फिलहाल Google Play Store और Apple App Store पर अभी लॉन्च नहीं किया गया है। Sandes App को आप www.gims.gov.in/dash/dlink वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं Android और iOS के लिए ।

Sandes App Kaise Use Kare, Step by Step

  • Step 1 Download Sandes App,
  • Step 2 OTP मगवाएं नंबर से,
  • Step 3 Name, Gender, डालें
  • Step 4 + आइकान (Icon) पर क्लिक करें
  • Step 5 Contact चूने, चैट शुरू करें,
  • Step 6 Settings > Name> Edit Profile,
  • Step 7 Occupation Details,
  • Step 8 Student, या जो आप हो वो चुनें,
  • Step 9 Residential Details में जाएं,
  • Step 10 Location जानकारी भरें,

Sandes App Kaise Use Kare

Step 1

पहले Sandes App www.gims.gov.in/dash/dlink वेबसाईट डाउनलोड करें Android आऊर iOS दोनों के लिए Sandes App मौजूद है इस वेबसाईट पर, Android Sandes App का APK डाउनलोड हो जाएगा आब Sandes App को स्मार्टफोन की सभी पर्मिशन दीजिए ।

Step 2,

अपना म् नंबर या Email डाल कर OTP मगवाए। औ OTP डाल दीजिए > आब अपना नाम डालें > आब लिंग का चुनाव करें Male या Female > DP लगाएं । अब आप चैट करने के लिए तयार हैं Sandes App में ।

Step 3,

दायें तरफ नीचे कोने में नीले और सफेद रंग में + आइकान (Icon) पर क्लिक करें और यहाँ उन कान्टैक्ट को चुनें जिनसे आप चैट करना चाहते हैं । और यहीं से आयप WhatsApp की तरह ग्रुप और Broadcast भी बना सकते हैं ।

Step 4,

नीचे दायें तरफ कोने में Settings में जाएँ और अपने नाम पर क्लिक करें > Edit Profile में जाएं, यहाँ आप अपनी Date Of Birth डाल सकते हैं ।

Step 5

अगर आप एक सरकारी कर्मचारी हैं तो आप अपने आप को Verified कर सकते हैं इसके लिए फिर से Settengs > Edit Profile में जाएं और नीचे > Occupation Details में जाएं अब यहाँ से आप अपना व्यवसाय चुनें Student, Self-Employed, Private, Voluntary, Government (indian Govt) या Other Government Employee के लिए वेरीफिकेशन करना होगा । अब एक कदम वापस हो जाएं ।

Step 6

एक कदम वापस हने के बाद Occupation Details ऑप्शन के नीचे Residential Details पर क्लिक करना है यहाँ आप अपनी Country चुनें और State चुनें फिर District चुनें। अगर ये सब नहीं कारेंगे तब भी कोई फरक नहीं पड़ता है ।

Sandes App और GIMS App में अंतर क्या है?

Sandes App Kya Hai, Sandes App Kaise Use Kare

दरअसल Sandes App Aur Gims App एक ही हैं, इस App का नाम GIMS है जिसे Sandes (संदेश) भी कहा जा रहा है। GIMS यानि के Government Instant Messaging Systam (GIMS)

GIMS App की फुल फॉर्म क्या है?

GIMS App की फुल फॉर्म है Government Instant Messaging Systam जिसे Sandes App भी कहा जाता है GIMS App को भारत सरकार ने लॉन्च कीया है जो WhatsApp का ऑल्टर्नटिव है ।

Sandes App क्या है?

Sandes App, GIMS App को कहा जा रहा है GIMS यानि के Government Instant Messaging Systam ये WhatsApp की तरह एक भारतीय Instant Messaging App है।

Sandes App में भी आप WhatsApp की तरह चैट कर सकते हैं और WhatsApp की तरह Video Call Audio Call कर सकते हैं, और Media Files, Documents, भी भेज सकते हैं । औ अच्छी बात ये है की Sandes App में भी End-To-End Encryption है ।

Sandes App का मालिक कौन है?

Sandes App Kya Hai, Sandes App Kaise Use Kare

Sandes App (GIMS) कोई प्राइवेट App नहीं है जो इसका कोई मालिक होगा, दरअसल Sandes App (GIMS) को लॉन्च करने वाली कोई भारतीय कंपनी नहीं, वल्की भारत सरकार है, जिसे National Informatics Centre (NIC) ने बनाया है ।

Sandes App (GIMS) को लॉन्च करने की घोषणा पिछले साल 2020 में ही कर दी गई थी National Informatics Centre (NIC) तरफ से और 2020 की आखिर में Sandes App (GIMS) को टेस्टिंग के लिए भी लॉन्च कर दिया था लेकिन ये टेस्टिंग वर्ज़न सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए ही था ।

फिलहाल अब रिपोर्ट मिल रही है की Sandes App (GIMS) की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसे आम जनता के लिए लॉन्च कर दिया काएगा Google Play Store पर और Apple App Store पर ।

Sandes App को बनाने के पीछे का कारण सिर्फ WhatsApp की New Privacy Policy नहीं है ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत को भी बढ़ावा देता है, और फिर जब से WhatsApp की New Privacy Policy आई है तब से भारत सरकार को WhatsApp पर ज्यादा भरोसा नहीं रहा ।

जब से WhatsApp की New Privacy Policy आई है तब से यूजर Telegram Signal जैसे App पर जा रहे हैं, ऐसे में भारत सरकार शयद ये चाहती है, की किसी विदेशी App से अच्छा है की हम अपना भारतीय App इस्तेमाल करें, इसलए Sandes App की जादा चर्चा हो रही है इंटरनेट पर ।

भारतीय नागरिक होने के नाते ये एक अच्छी बात है की हम अपना ही देसी एप एप इस्तेमाल कारेंगे । लेकिन WhatsApp को टक्कर देगा या नहीं, ये तो व्यक्त ही बताएगा ।

क्या Sandes App WhatsApp की तरह है?

हाँ! Snades App (GIMS) Government Instant Messaging Systam, WhatsApp का ही ऑल्टर्नटिव है । और WhatsApp की ही तरह Snades App (GIMS) में भी End-To-End Encryption फीचर है ।

3 thoughts on “Sandes App Kya Hai, Sandes App Kaise Use Kare”

Leave a Comment