Best Video Compressor Apps For Android 2020 Hindi

Best Video Compressor Apps For Android 2020 Hindi: दोस्तों आज के वक्त में हम 2 से 30 मिनट की Video रिकॉर्ड करते हैं तो उसका फाइल साइज कम से कम 3 300MB से 500MB तक हो जाता है, ऐसे में हमारे फोन का स्टोरेज भी कम हो पड़ जाता है।

और अगर हम किसी सोशल मीडिया पर उस वीडियो को शेयर भी करते हैं तो हम उसको शेयर भी नहीं कर पाते हैं। किसी अन्य ऐप की मदद से उस Video फाइल का साइज छोटा करें  तो उस Video की क्वालिटी बहुत ही खराब हो जाती है लेकिन।

आज हम आपको दो ऐसे Apps बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप किसी भी Video फाइल का साइज छोटा कर सकते हैं यानि के Video Compress कर सकते हैं। और किसी भी Video फाइल का फॉर्मेट भी आप बदल सकते हैं, जैसे कि किसी भी फॉर्मेट से आप वीडियो को MP4  कन्वर्ट कर सकते हैं या चाहे किसी भी Video फाइल को आप MP3 में भी कन्वर्ट कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि वह कौन से हैं 2 Apps हैं!

How to reduce video file size on android phone Hindi,
VidCompact App
Download

(1) पहला App है

VidCompact App ये आपको प्ले स्टोर में मिल जाता है, यहां पर आपको 4 फीचर्स मिल जाते हैं जो कि पहला है Trim & Compress, जिसकी मदद से आप किसी भी वीडियो फाइल को कट कर सकते हैं,

और वीडियो फाइल के साइज को छोटा भी कर सकते हैं, जैसे कि वह Video 2 मिनट की है और उसका फाइल साइज 400MB है तो आप इस फीचर की मदद से उस 2 मिनट की Video को  50MB से 100MB तक कर सकते हैं लेकिन यहां पर थोड़ी सी क्वालिटी घट सकती है। दूसरा फीचर है Convert to mp3,

जिसकी मदद से आप किसी भी Video Format को आप कन्वर्ट कर सकते हैं MP4 फाइल में। तीसरा फीचर है Batch compression, और लास्ट फीचर है Video to mp3 जो काफी ज्यादा इंपोर्टेंट है आप किसी भी वीडियो फाइल को MP3 में कन्वर्ट कर सकते हैं। खास बात यह है की यह App बहुत ही फास्ट काम करता है,और काफी सिंपल भी है। !

(2) दूसरा App है

Video Compressor App दोस्तों यह एप्लीकेशन पहले वाले App से भी ज्यादा अच्छा मुझे लगता है क्यूँ कि इस App को मैं काफी ज्यादा इस्तेमाल करता हूं। इस ऐप की खासियत ये है दोस्तों यहां पर आप Video के साथ साथ Photos का फाइल साइज भी Compress कर सकते हैं।

और एक चीज मैंने इस App में नोट की है, वो ये है यहां पर आप किसी भी Video को आप Compress करते हैं तो उस Video की क्वालिटी खराब नहीं होती है। इसके  आलावा यहां पर भी आपको Video Compress के साथ साथ कुछ इंपॉर्टेंट फीचर्स मिल जाते हैं, जैसे की Cut+Compress, Fast-forward, Extract MP3, जहाँ पर आप Video फाइल साइज घटा सकते हैं और किसी भी Video की स्पीड भाड़ा सकते हैं।

इसके आलावा आप किसी भी Video  फाइल को MP3 में कन्वर्ट कर सकते हैं। इस App की खासियत ये है यहाँ पर आप जिस Video को Compress करेंगे उस Video की क्वालिटी ख़राब नहीं होगी।

Video Compressor App
Download

Photos Compressor

इसके आलावा Video Compressor App में  Photos Compress का फीचर मिल जाता है, जिसकी मदद से आप किसी भी Photo का फाइल साइज घटा सकते हैं बिना क्वालिटी खोए हुए। यहाँ पर आपको मल्टिप्ले  Photos  सेलेक्ट का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप एक साथ कई Photos को चुन कर उन सब ही Photos का साइज घटा सकते हैं और उन Photos की क्वालिटी भी बरक़रार रहेगी। !

तो यह थे वो दो App जिनकी मदद से आप Videos और Photos का फाइल साइज घटा सकते हैं बिना क्वालिटी गवाए।

Leave a Comment