5 Best Android Apps July 2021- Hindi

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताए हैं 5 Best Android Apps July 2021 जो सभी के लिए बहुत ही उपयोगी होने वाले हैं ।

इन 5 Best Android Apps का अलग-अलग काम है, जैसे के किसी ऐप का काम है किसी की Live Location Track करना, तो किसी ऐप की मदद से आप YouTube Video को बिना Ads के देख सकते हैं, तो किसी ऐप की मदद से आप बहुत ही कमाल के Wallpapers को डाउनलोड करके अपने फोन में लगा सकते हैं।

5 Best Android Apps July 2021

चलिए जानते आज के लिस्ट में वह कौन कौन से 5 Best Android Apps हैं।

1 Handsfree Music App:

5 Best Android Apps July 2021

1 Handsfree Music App: अगर आप YouTube पर गाने सुनते रहते हैं और आप चाहते हैं कि फोन को बिना हाथ लगाए YouTube पर नॉनस्टॉप गाने सुनते रहे अपनी पसंद के अनुसार, तो आप इस App की मदद से कर सकते हैं।

इसमें ऑटोप्ले फीचर दिया गया है जब भी आप इस ऐप में Youtube पर गाने सुनते हैं तो ऑटोमेटिक अगला गाना प्ले होता रहता है और किसी भी तरह का ऐड (Ads) आपको देखने को नहीं मिलता है अगर आप इसके प्रीमियम वर्जन में जाते हैं, अगर आप प्रीमियम वर्जन में नहीं जाते हैं तब भी आपको इस ऐप में बहुत ही कम ऐड (Ads) देखने को मिलते हैं।

और आप वीडियो स्क्रीन को मिनिमाइज भी कर सकते हैं अपने फोन के स्क्रीन पर कहीं पर भी एडजस्ट कर सकते हैं और उसका इंटरफ़ेस एक MP3 प्लेयर की तरह होगा और थोड़ी सी स्क्रीन में वीडियो चलती रहेगी। इस से आप की बैटरी भी कम खर्च होगी और आपका टाइम भी बचेगा साथ ही आप फोन में Youtube Video Song सुनते सुनते कुछ और भी काम कर सकते हैं।

इसके अलावा ऐसे कई सारे फीचर मिल जाते हैं जैसे कि आप अपनी पसंद के गानों की एक फेवरेट लिस्ट बना सकते हैं या आप अपने Youtube अकाउंट की Playlist को भी Import कर सकते हैं App के अंदर।

Download

2 NetCapsule App:

5 Best Android Apps July 2021

2 NetCapsule App: यह एक VPN App है। अगर आप किसी ऐसे VPN App की तलाश में थे जो बहुत ही सुरखित हो, और फ्री हो, और फास्ट इंटरनेट आपको मिले तो आप इस VPN App को इस्तेमाल करके देख सकते हैं।

इस ऐप के अंदर कई Locations के Free Servers मिल जाते हैं जैसे कि Germany, France, UK, Japan, US. जिसे आप अपनी मर्जी के अनुसार चुन सकते हैं या आप ऑटो सिलेक्शन पर भी छोड़ सकते हैं। इस VPN की मदद से आप उन वेबसाइट और कंटेन्ट को अनब्लॉक कर सकते हैं जो आपके देश में ब्लॉक हैं, साथ ही गेमिंग के दौरान भी आप सरवर चेंज कर सकते हैं।

अच्छी बात यह कि यह आपकी आपकी प्राइवेसी को बनाए रखता है, आपकी अकीविटी का Log नहीं बनाता है, जिन जिन लोकेशन पर आप जाते हैं या किसी भी वेबसाइट या कंटेन्ट को देखते हैं तो उनका यह लॉग (Log) नहीं बनाता है। यहां पर एक घंटा फ्री में मिलता है यूज करने के लिए और 2 घंटे से ज्यादा यूज करना चाहते हैं इसके लिए आपको एक Ad देखना होगा।

जानें: VPN क्या है? VPN कैसे काम करता है ?

Download

3. Hammer Security App:

5 Best Android Apps July 2021

3. Hammer Security App: ये एक Antitheft SOS App है Family के लिए अगर आप माता-पिता हैं, या आप एक लड़की हैं या आप एक किसी बहन के भाई हैं तो, यह App आपको अपने फोन में और अपने फैमिली के फोन में डाउनलोड करके रखना चाहिए,

यह App किसी भी इमरजेंसी में बहुत ही ज्यादा उपयोगी हो सकता है। इसमे ऐसे कई फीचर्स मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप दूर बैठकर अपनी लड़की या अपने बच्ची, या बच्चे के मोबाइल की Live Location Track कर सकते हैं। अगर आप एक लड़के हैं आप बच्चा किसी मुसीबत में फंस जाता है तो आप दूर से उसकी मदद कर सकते हैं और उस की मदद के लिए इमरजेंसी मदद भी भेज सकते हैं और अगर आपके फोन में यह ऐप इंस्टॉल है और आप किसी मुसीबत में फंस जाते हैं तब भी आप काफी हद तक सुरक्षित रह सकते हैं।

इस ऐप के अंदर इमरजेंसी कांटेक्ट में अपने माता-पिता का नंबर, या पति पत्नी का नंबर, या किसी भी दोस्त का नंबर डाल दें ताकि वह इमरजेंसी में आपकी मदद के लिए आ सके।

उसके बाद अपने ईमेल से इसमें अकाउंट बना लीजिए, उसके बाद इस ऐप की वेबसाइट में जाइए और वहां पर इस ही ईमेल आईडी से Sign in कर लीजिए अब उस वेबसाइट से आप उस फोन को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं जिस फोन में आपने यह ऐप इंस्टॉल किया था।

Live Location Track कर सकते हैं, Remote की तरह फोन में कमांड भेज कर Camera से फोटो खींच सकते हैं, Video record कर सकते हैं और Audio Record भी कर सकते हैं, यह सभी चीजें आप करेंगे तो उस फोन में कोई भी रिएक्शन नहीं होगा उस क्रिमिनल को पता भी नहीं चलेगा कि उस फोन में उसकी Video Record हो रही है या उसकी Audio Record हो रही है।

इसके अलावा इस ऐप में ऐसे बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपनी फैमिली को सुरक्षित रख सकते हैं। यह कैसे काम करता है?, और क्या-क्या फीचर्स है?, इसकी पूरी जानकारी के लिए हमारी यह वाली पोस्ट पढ़ें किसी की लोकेशन कैसे ट्रैक करें

Download

4. Swell App:

5 Best Android Apps July 2021

4. Swell App: यह एक नया सोशल मीडिया ऐप है, जैसे के Instagram और Facebook पर आप पोस्ट करते हैं उस ही तरह से आप यहां पर भी पोस्ट कर सकते हैं, नई बात ये है कि इस में आप जो पोस्ट करेंगे वह किसी फोटो या वीडियो या लिख कर नहीं करना है, वह सिर्फ आपको अपनी वॉइस रिकॉर्ड के थ्रू करना है।

ये एक Audio Platform है जैसे के Clubhouse App इस ऐप में आपको Facebok और Instagram, Twitter, की तरह बाकी लोगों की पोस्ट दिखाई देती हैं, जो की ऑडियो में होती है जिन्हें आप सुन सकते हैं और जिन पोस्ट पर आप रिप्लाई करना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको लिख कर कमेंट नहीं करना होगा बस आपको अपनी Voice record के थ्रू रिप्लाई देना होता है।

Swell App में भी सभी मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं और अपनी आवाज उठा सकते हैं जिस तरह से Facebook पर और Twitter पर मुद्दों को उठाया जाता है। इस ऐप में बस आपको अपना इंटरेस्ट चुनना होता है कि आपको किन चीजों में इंटरेस्ट है जैसे के technology, politician, art, beauty, singing, ऐसे काफी सारे टॉपिक्स मिल जाते हैं और आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से उन टॉपिक को चुन लीजिए।

उसके बाद आपको आपके ही पसंद के पोस्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे और इस ही तरह से आप भी अपना प्रोफाइल बनाकर और ऑडियो के थ्रू पोस्ट कर सकते हैं और अपनी बात रख सकते हैं।

Download

5. 4K Wallpapers

5 Best Android Apps July 2021

5. 4K Wallpapers यह एक नया 4K Wallpapers App है इस में वॉलपेपर का कलेक्शन बहुत ही कमाल का मिलता है जो देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत हैं और आपक स्मार्टफोन का स्टाइल ही बदल जाएगा।

इस App की जितनी तारीफ करू उतनी कम है, क्युकी इस ऐप के अंदर इतनी सारी कैटेगरी मिल जाती हैं जिन्हें बताना भी मुश्किल है, कुछ पॉपुलर कैटेगरी की बात करें तो 4D, Sports, Fantasy, Mountain, Amoled, जैसी कैटिगरी मिल जाती हैं।

इस 4K Wallpapers App की खास बात यह है इस App के अंदर आपको Live Wallpapers भी मिल जाते हैं, साथ ही आपको Edge Lighting, Wallpapers Double Wallpaper, का भी फीचर मिल जाता है, और यहां पर आपको Auto Changer Wallpaper का भी फीचर मिल जाता है जिन्हें आप अपने हिसाब से टाइम सेट कर सकते हैं कि कितने मिनट या घंटे के बाद ऑटोमेटिक आपका वॉलपेपर बदल जाए।

उम्मीद है आपको इस आर्टिकल मे बताए गए 5 Best Android Apps July 2021 के सभी पसंद आए होंगे । हमे कमेंट्स कर के भी बताएं ।

Download

Leave a Comment