दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं WhatsApp Video Call Safe Or Not In 2022, WhatApp Video Call Safe Hai Ya Nahin और बात करेंगे Video Call Sefty को लेकर।
अगर आप Video Call करते हैं प्राइवेट या फिर नॉर्मल। तो हो सकता है आप कुछ गलतियां करते हो और उन गलतियों की वजह से आपकी Video Call लीक हो जाए।
तो यहां पर मैं आपको कुछ ऐसे Tips बताऊंगा जो आपको ये गलतियां नहीं करनी हैं।
Table of Contents
WhatsApp Video Call Safe Or Not 2022
ये भी पढ़ें: क्या WhatsApp Call Record होती है?
WhatsApp Video Call Viral कैसे हो जाती हैं ?
अगर आप Video Call करते हैं तो आपके मन में यह डर जरूर होगा कहीं हमारी Video Call लीक न हो जाए। और यह डर सही भी है।
दरअसल आपने इंटरनेट पर ऐसी काफी सारी Video Call की रिकॉर्डिंग देखी होंगी जो वायरल हो जाती है और आपको पोर्न वेबसाइट पर भी ऐसी वीडियो क्लिप मिल जाएंगी जो कि एक प्राइवेट कन्वरसेशन Video Call की रिकॉर्डिंग होती है।
इस तरह की Video Call Recording की क्लिप देखकर काफी लोगों के मन में यह सवाल तो आता ही होगा, कि आखिर यह Video Call की क्लिप वायरल कैसे हुई। कोई क्यों खुद अपनी पर्सनल Video Call Recording Viral कर देगा।
आपको बता दूँ ऐसे में कई सारे रीजन हो सकते हैं Video Call लीक होने के जिसमे से कुछ रीज़न मैंने भी आपको बताएं हैं। इंटरनेट पर Video Call करने के लिए ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशंस मिल जाते जिस से आप वीडियो कॉल कर सकते हैं। लेकिन यहां पर आपको देखना यह है कि आप कौन से ऐप से Video Call करते हैं,
आपको क्या सावधानी बरतनी चाहिए।
दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp को एक सिक्योर मैसेजिंग ऐप माना जाता है यहाँ पर आपको एंड टो एंड इंक्रिप्शन का फीचर मिलता है जो बाय डिफॉल्ट आपके Chat, Audio Call,और Video Call भी इंक्रिप्ट होती है।
ऐसे में इसको हम सिक्योर कह सकते हैं, और हम इसी सिक्योर मैसेजिंग ऐप WhatsApp video Calling की बात करेंगे। अगर आप WhatsApp Video Calling करते हैं तो आपको क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए ताकि आपकी वीडियो कॉल लीक ना हो जाए।
Tip 1. प्राइवेट WhatsApp Video Call
WhatsApp Video Call अगर आप कर रहे हैं तो यह चीज हमेशा ध्यान रखें सामने वाले जिस व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं वो अगर आपका हस्बैंड या वाइफ नहीं है, कोई भी ऐसा शख्स है जिसके साथ आपका आगे जाकर भविष्य नहीं है।
तो आपको यह हमेशा ध्यान रखना है उसके साथ कोई भी ऐसे अपने प्राइवेट मोमेंट शेयर ना करें। क्योंकि हो सकता है वह व्यक्ति कहीं आपकी Video Call रिकॉर्ड ना कर ले।
इंटरनेट पर काफी सारे सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं जिसकी मदद से WhatsApp Video Call को आसानी से रिकॉर्ड किया जा सकता है।
अगर आप सोचेंगे कि नहीं भाई यह बंदा तो भरोसे वाला है तो आपकी ये बड़ी गलती होगी। आपको मैं बता दूं ज्यादातर कैसे में ये ही पाया गया है जिसने भी Video Call इंटरनेट पर वायरल की है वह सामने वाला ही व्यक्ति होता है। और अगर आप एक लड़की हैं तो फिर आपको इस चीज का ख्याल रखना ही होगा।
Tip 2. नकली से WhatsApp Video Call न करें
दूसरी चीज Video Call किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से कभी ना करें। जैसे के WhatsApp के कई सारे मॉडिफाई वर्जन जी Gb WhatsApp, FM WhatsApp, WhatsApp Plus, इन जैसे ऐप के थ्रू Video Call करते हैं तो फिर आपकी Video Call लीक होने के चांस बढ़ जाते हैं।
अगर आप चांस लेना चाहते हैं तो कंटिन्यू रह सकते हैं, लेकिन आपको मैं बता दूँ यह बहुत ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे में आपकी Video Call लीक हो सकती है और आपकी जिंदगी भी बरबाद हो सकती तो हमेशा ऑफिशल WhatsApp Video Calling करें।
Tip 3. अनजान Link पर क्लिक न करें
इसके बाद जो काफी महत्वपूर्ण है और बहुत ज्यादा कॉमन है WhatsApp पर या s.m.s. पर कोई भी अंजान नंबर से लिंक आपको आता है तो उस लिंग पर कभी क्लिक ना करें। इसके आलावा कोई भी किसी अंजान नंबर से आपके पास कोई ऑडियो फाइल या वीडियो फाइल आती है।
आप उसको कभी भी प्ले तब तक ना करें जब तक आप को यह ना पता चले कि यह भेजने वाला शख्स कौन है, और इस लिंक में क्या है। और अगर लिंक भेजने वाला व्यक्ति आपका जानने वाला है तो पहले आप पूरी तरह से जान लें कि इस लिंक में आखिर क्या है।
क्योंकि दोस्तों ज्यादातर हमारे फोन में जो मैलवेयर, वायरस, स्पाइवेयर, आते हैं वह ऐसे ही आते हैं। क्या पता उस भेजी गई फाइल में कोई वायरस या स्पाइवेयर हो, जिसकी वजह से आपका फ़ोन हैक हो जाए और जब आपका फ़ोन ही हैक हो जायगा तो WhatsApp Video Call आसानी से रिकॉर्ड हो कर लीक हो सकती है।
और किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने से भी खतरनाक वायरस स्पाइवेयर आ सकते हैं। तो हमेशा ये बात ध्यान रखें।
Tip 4. अपना WhatsApp या Phone दूसरे को छूने न दें
दोस्तों स्मार्टफोन में आप WhatsApp video Call करते हैं या फिर आपकी प्राइवेट कन्वर्सेशन है। तो आप अपने स्मार्टफोन को किसी भी व्यक्ति के हाथ में ना दें।
अगर देते भी हैं तो खास तौर पर यह ध्यान रखें, नजर रखें कि कहीं आपके फोन में वह कोई एप्लीकेशन इंस्टॉल तो नहीं कर रहा है, हो सकता है आपने अपने किसी फ्रेंड को दे दिया और उस फ्रेंड ने आपके फोन में कोई भी स्पाई ऐप इंस्टाल कर दिया और उस ऐप को आपके फ़ोन से हाईड (Hide) कर दिया जिसके जरिए वह आपके फोन को पूरी तरह से हैक कर सकता है और Video Call Record कर सकता है।
इसके आलावा आपके हर एक मोमेंट पर भी नज़र रख सकता है। ऐसे में आप ध्यान रखें कि जिस व्यक्ति को आप फोन दे रहे हैं वो आपके फ़ोन में क्या कर रहा है। चाहिएं वो आपका बेस्ट फ्रेंड ही क्यों न हो। आप अपने फोन को निगरानी में रखें तो ज्यादा बेहतर है।
Tip 5. खुद WhatsApp Video Call Record न करें
दोस्तों अगर आप WhatsApp video Call करते हैं तो आप कभी भी मन में यह ख्याल ना लाए कि हमें यह Video Call Recording कर लेनी चाहिए ताकि हमारे यह पल यादगार रहें। और अगर उस वीडियो कॉल में कोई भी प्राइवेट मोमेंट शेयर किए गए हैं तो आप गलती से भी ऐसा ख्याल न लाएं।
क्या पता जिस सस्क्रीन रिकॉर्डर ऐप से आपने वीडियो कॉल को रिकॉर्ड किया है वो ही एप सिक्योर न हो और आपकी Video Call लीक हो जाए।
इसके अलावा आपने अपनी WhatsApp video Calling को रिकॉर्ड करके अपनी गैलरी में सेव करके रख लिया क्या पता आपके फोन की गैलरी से ही किसी के हाथ लग जाए और लीक हो जाए। क्योंकि ज्यादातर केस में ऐसा भी हो चुका है तो आप यह गलती कभी भी ना करें अगर आप लड़की हैं या फिर एक लड़के हैं तो कभी भी अपनी Video Call को खुद भी रिकॉर्ड ना करें।
WhatApp Video Call Safe Hai Ya Nahin 2022
तो दोस्तों यह थी 2022 की WhatsApp video Calling Sefty को लेकर कुछ Tips जो मैंने आपको बताई। और कुछ ऐसी गलतियां जो कॉमन है और लोग अनजाने में कर देते हैं।
तो आशा करता हूं आपको यह सभी टिप्स पसंद आई होंगी। कमेंट करके जरा हमारा हौसला बढ़ा दीजिए, धन्यवाद !
Bahut Aacha bhai
Bhai imo ke deleted msg ko kaise dekhe batao bhai