WhatsApp Room Kya Hai? WhatsApp Room Feature कैसे इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में फेसबुक ने Messenger Room नाम की एक सर्विस लॉन्च की है जिसके तहत यूजर Messenger Room की मदद से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं और उस वीडियो कॉन्फ्रेंस में 50 मेंबर एक साथ जोड़ सकते हैं। यह सीधा सीधा Zoom, और Google Meet को कड़ी टक्कर देने वाला है।
Table of Contents
WhatsApp Room Kya Hai?
Lockdown के समय में Video Conference संख्या काफी तेजी से बढ़ गई है जहां पर आप मीटिंग कर सकते हैं और ऑनलाइन क्लास भी कर सकते हैं। ऑफिस और स्टूडेंट के लिए दोनों के लिए ही काफी किफायती है वीडियो कॉन्फ्रेंस WhatsApp Room की मदद से आप ये सब कर सकते हैं।
WhatsApp Room फीचर फेसबुक मैसेंजर में है और इस फीचर को WhatsApp Instagram में भी जोड़ा जायगा।
WhatsApp Room कैसे इस्तेमाल करते हैं?
Messenger Room फीचर अब WhatsApp Beta वर्जन में भी लॉन्च कर दिया गया है जो कि कुछ ही बीटा यूजर्स को मिलना शुरू हो चुका है एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए ही। आइए अब जान लेते हैं कि WhatsApp पर Room कैसे इस्तेमाल करें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें WhatsApp ने इस बारे में जानकारी अपने व्हाट्सएप मैसेंजर FAQ में भी दी है कि WhatsApp में Messenger Room को WhatsApp में कैसे इस्तेमाल करें।
Android में WhatApp Room कैसे इस्तेमाल करें?
एंड्रॉइड डिवाइस में, Room लिंक बनाने और शेयर करने के लिए, WhatsApp खोलें >Call टैब पर जाएं >Room Icon। इसके आलावा और भी तरीके हैं जैसे के आप,, कोई एक चैट भी खोल सकते हैं, फिर अटैच> Room में जाएं या ग्रुप चैट खोलें (पांच या अधिक मेंबर के साथ) और ग्रुप कॉल आइकन> Create a Room पर टैप करें।
आपको ‘मैसेंजर में जारी रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा जो आपको WhatsApp से और मैसेंजर ऐप या वेबसाइट के माध्यम से ले जाएगा। आप अपने द्वारा बनाए गए Room का नाम टाइप कर सकते हैं और यूजर को इन्वाइट करने के लिए WhatsApp पर लिंक भेज सकते हैं।
जिन लोगों को एक Room में शामिल होने का इनविटेशन मिला, वे लिंक पर टैप करके ऐसा कर सकते हैं और इसे अपने मोबाइल ब्राउज़र या मैसेंजर ऐप में खोल सकते हैं। आपको बस एक अपडेट मैसेंजर ऐप और अपने फेसबुक अकाउंट के साथ लॉग इन करना होगा।
iPhone और WhatsApp Web में कैसे इस्तेमाल करें?
एक Room को बनाने और उसमें शामिल होने की प्रक्रिया एक iPhone के लिए समान है। WhatsApp Web और WhatsApp Desktop के लिए, आपको मेनू या ड्रॉप-डाउन या चैट सूची के ऊपर तीन डॉट्स आइकन पर क्लिक करना होगा और Desktop Create a Room ’का चयन करना होगा। आप एक व्यक्ति या Group चैट भी दर्ज कर सकते हैं और अटैच> Room पर क्लिक कर सकते हैं। आपको अपने इंटरनेट ब्राउज़र में WhatsApp और मैसेंजर वेबसाइट के माध्यम से बाहर ले जाया जाएगा।
WhatsApp Room Video Conference End-to-Encrypted नहीं है।
सब से अच्छी बात ये है की WhatsApp Room को वो लोग भी जूं कर सकते हैं जिनके पास फेसबुक अकाउंट या मेस्सेंजर नहीं है अगर WhatsApp भी नहीं है ज्वाइन करने वालों के पास तो उनको Email या SMS या किसी भी तरह वो लिंक शेयर कर दिज्ये और वो उस लिंक पर क्लिक कर के किसी भी ब्राउज़र से ज्वाइन कर सकता है बस उसको अपना नाम डालना होगा।