Mitron App Kis Desh ka Hai: 5 नए एंड्राइड एप्लीकेशन – KingTech24

Mitron App Kis Desh ka Hai ? – 5 नए एंड्राइड एप्लीकेशन। आज की इस 5 नए एंड्राइड एप्लीकेशन की लिस्ट में शामिल है Mitron App जिसको इंडिया का TikTok कहा जा रहा है तो आये जानते हैं वो सब ही Top 5 Apps Android Apps और Mitron App के बारे में

1. Mitron App:

Mitron App:  कहां जा रहा है यह इंडिया का TikTok है जो कि अप्रैल में Mitron App को इंडिया में लॉन्च किया गया है, जो बिलकुल TikTok की ही तरह है जहां पर आप शार्ट वीडियो बना सकते हैं। 15 सेकंड से 1 मिनट तक की वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।

Mitron App के फीचर के बारे में कुछ ज्यादा नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह TikTok की कॉपी है ज्यादातर फीचर्स TikTok की तरह हैं। आपको दें Mitron App इंडिया का नहीं वल्कि पाकिस्तान का है और Mitron App में कुछ Privacy रिस्क भी है इस एप को इनस्टॉल करने से पहले ये पढ़ लें ↓↓↓

    Mitron App:   
Download

2. Hello Shraa App:

Hello Shraa App: ये एप्लीकेशन आपकी मदद करेगा आपकी इंग्लिश सुधारने में। Lockdown में अगर आप भी घर पर खाली बैठे हैं तो इस ऐप की मदद से आप इंग्लिश अच्छी बोलना सीख सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको 3 कैटेगरी मिल जाती हैं जैसे की Accent Learning, Day 2 Day Learning, Grammar Learning, यहाँ पर स्टेप बाय स्टेप आपको इंग्लिश के वर्ड सिखाए जाते हैं।

ये भी पढ़ें WhatsApp Messenger Room से 50 को एक साथ वीडियो कॉल कैसे करें?

अगर आप सही बोलेंगे तो आपको यहां पर परसेंटेज दिए जाएंगे कि आपने कितना परसेंट अच्छा बोला है और उन्हीं परसेंटेज को देखते हुए आप दिन पर दिन अपनी इंग्लिश में सुधार ला सकते हैं। हम आजकल कुछ ना कुछ इंग्लिश के वर्ड बोलते हैं, और हमें कभी कभी नहीं पता होता है जो हम इंग्लिश के वर्ड बोल रहे हैं वह सही हैं या गलत बोल रहे हैं, तो आप इन्हीं सब वर्ड को यहां पर सुधार सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर कोर्स भी कर सकते हैं जो कि इस एप्लीकेशन में आपको काफी सारे कोर्स मिल जाते हैं।

   Hello Shraa App:   

3. Fancy Fonts App:

Fancy Fonts App: यह 1 फोंट्स स्टाइल एप्लीकेशन है जहां पर आपको बहुत सारे डिजाइन के फॉन्ट मिल जाते हैं जिनको आप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के अलावा कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर आपको Creat/Compose, Insta Bio Creator, Glith text, Decorate, Emoticons, Space Adder, जैसे फीचर्स मिल जतजते हैं। और इस ऐप की मदद से आप अपने इंस्टाग्राम की बहुत ही मजेदार Bio भी बना सकते हैं।

जब आप इस एप्लीकेशन Fancy Fonts App को इंस्टॉल कर लेंगे अपने फोन में, उसके बाद आप किसी भी एप्लीकेशन में कुछ भी टाइप करेंगे आप उन्हीं टेक्स्ट को टेप एंड होल्ड करिए वहां पर आपको तीन (3) डॉट्स (.)  मिलेंगे, और यहाँ से भी इस ऐप को एक्सेस कर सकते हैं जिसकी मदद से आप उस टेक्स्ट डिजाइन बदल सकते हैं।

   Fancy Fonts App:    

4. Via Browser App: 

Via Browser App: यह एक ब्राउज़र है और यह बहुत ही लाइट ब्राउज़र है जो कि सिर्फ 2MB का है। अगर आपके फोन में स्टोरेज कम है और रैम भी कम है तो आप इस Via Browser को जरूर इस्तेमाल करिएगा।

यहां पर आपको Browser के सभी बेसिक फीचर्स मिल जाते हैं और और इस Browser को जब आप इस्तेमाल करेंगे तब आपका इंटरनेट भी बहुत ही कम खर्च होगा। और बाकी ब्राउज़र से थोड़ा फास्ट भी चलेगा इसके अलावा किसी भी Flipkart Amazon जैसी वेबसाइट को ओपन करेंगे तो वह एक एप्लीकेशन की तरह ओपन होंगी, जो कि लोडिंग होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

   Via Browser App:    

5. Big File Cleaner App:

Big File Cleaner App: इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल के स्टोरेज को मैनेज कर सकते हैं। हमारे मोबाइल में कई ऐसी फाइल होती हैं जिनका साइज बहुत बड़ा होता है, और हमें इस बारे में नहीं पता होता है कि वही फाइल हमारे मोबाइल का स्टोरेज घेर के रख रही हैं।

ऐसे में यह एप्लीकेशन उन सभी बड़ी फाइल्स को दिखाता है जिसने आपके मोबाइल में सबसे ज्यादा स्टोरेज  घेर के रखा हुआ है और आप चाहे उन फाइल को डिलीट कर सकते हैं, और आप अपने मोबाइल के स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं।

    Big File Cleaner App:    
Download


हमारी YouTube वीडियो भी देखें 

Leave a Comment