Top 5 Best Android Apps September 2020 – Hindi

Top 5 Best Android Apps September 2020 – Hindi। हेलो दोस्तों देखते ही देखते September 2020 आगया है और मैं भी इस महीने की शुरुआत में ले कर आया हूँ Top 5 Best Android Apps जो की बिलकुल Latest Apps हैं और बहुत ज़ादा Useful Apps  हैं, जिनको इस्तेमाल कर के आप अपने स्मार्टफोन में काफी एक्स्ट्रा फीचर्स इनेबल कर सकते हैं।

1. Don`t KillMy App:

Don`t KillMy App:
Don`t KillMy App: इस App की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन बैकग्राउंड में कितना अच्छे से रन करता है, क्योंकि कभी-कभी क्या होता है हमारे स्मार्टफोन में काफी सारे Apps होते हैं जो बैकग्राउंड में रन करते हैं और उन में से कई बार हमें नोटिफिकेशन नहीं मिलती है, जैसे के WhatsApp है Instagram, Facebook, Gmail, है।
अगर कई बार इनकी नोटिफिकेशन नहीं मिलती है तो इसका मतलब यह होता है कि आपके स्मार्टफोन ने उस App को बैकग्राउंड से बाहर कर दिया है।
लेकिन जब आप Don`t KillMy App एक्टिवेट कर लेंगे अपने फोन में तो यह आपको बताएगा कि आपके स्मार्टफोन में कौन कौन से Apps बैकग्राउंड में रन नहीं कर रहे हैं, और आपको एक अलार्म के ज़रिए बताएगा कि यह App रन नहीं कर रहा है। इस ऐप की मदद से आप किसी भी App की नोटिफिकेशन मिस नहीं करेंगे, और यह जान सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन किस-किस एप्लीकेशन को किल (Kill) कर रहा है।

Download

2. Tap Tap App:

Tap Tap App:
Tap Tap App: दरअसल यह आने वाले Android 11 और iOS 14 का एक फीचर है Double Tap लेकिन इस फीचर को लांच होने से पहले ही इसे XDA developers वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस App की मदद से आप यह फीचर अपने किसी भी Android Phone में Enable कर सकते हैं।

बस आपको इस App को इंस्टॉल करना है और उसके बाद आप अपने स्मार्टफोन के बैक साइड में Double Tap करेंगे तब किसी भी सेटिंग को ओपन कर सकते चाहे वह Flashlight हो या किसी भी App को लॉन्च करना चाहते हैं तो आप Double Tap कर कर के App को भी लॉन्च कर सकते हैं। Double Tap से आप Screenshot Google Assistent, Apps, Flash Light, केआलावा और भी Quick Settings को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Download

3. GoDial App:

GoDial App:
GoDial App: इस App की मदद से आप अपने Calls को मैनेज कर सकते हैं। अगर आप एक ऐसे वयक्ति है जिसके पास अभूत सरे Calls एते हैं या फिर आप इस App को अपनी कम्पनी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस App में आपको Auto Call Auto Messages bulk Message जैसे बहुत फीचर्स मिल जाते हैं।
इस App को इनस्टॉल करने के बाद आपसे कोई भी Call मिस नहीं होगा जैसे के आपने किसी को कॉल किया और वो Number Busy है या Off  है, और उसके बाद आप उसको Call Back करना भूल जाते हैं और दिन में आपको कहा कहा कॉल करना है और क्यों करना है वो सब ही इस App में सेव कर के सकते हैं और और एक Schedule बना सकते हैं Auto Call के लिए। इसके आलावा भी और भी काफी सरे फीचर्स मिल जाते हैं।

4. HD Video To GIF Convert App:

HD Video To GIF Converter App:
HD Video To GIF Converter App: यह App उन लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी साबित होगा जो लोग किसी भी वीडियो को GIF में कन्वर्ट करना चाहते हैं।
वैसे तो इस तरह के Apps प्ले स्टोर में काफी सारे मिल जाते हैं, लेकिन इस एप्लीकेशन की मदद से आप HD Video को GIF में कन्वर्ट कर सकते हैं, चाहे वह वीडियो अगर आपकी 1 मिनट या 2 मिनट की है तब भी आप उस पूरी वीडियो को GIF में कन्वर्ट कर सकते हैं ओरिजिनल क्वालिटी में।

5. Kawaii App:

Kawaii App:
Kawaii App: यह एक Wallpapers App है जहां पर आपको काफी सारे यूनिक वॉलपेपर मिल जाते हैं। इस App की खास बात यह के यहां पर आपको मिनिमल Wallpapers मिल जाते हैं ।
जैसे के नाम से ही पता चलता है Kawaii तो आपको यहां पर Kawaii आइसक्रीम स्वीट्स की तरह Wallpapers के अलावा और भी काफी सारे अलग-अलग मिनिमल Wallpapers मिल जाते हैं, जिनको आप अपने स्मार्टफोन में अप्लाई करने के बाद अपने स्मार्टफोन को एक प्यारा सा लुक दे सकते हैं।

Leave a Comment