Unlimited Free VPN App For Mobile| Top 4 Best Android App

आज मै दोबारा आपके लिए top 4 best android app की लिस्ट लेकर आया हूँ। आज के इस android app list में काफी अच्छे-अच्छे एप को ऐड किया हूँ।

आपको यह एंड्रॉयड एप जरूर पसंद आएंगे। आज के इस आर्टिकल में मै आपको एक ऐसे VPN app के बारें में बताने वाला हूँ। उस एप के मदद से आप अनलिमिटेड फ्री VPN का इस्तेमाल कर सकते है।

और इसी एप के साथ कुछ और भी अप्प्स है। तो चलिए आज के इस आर्टिकल Top 4 best android app लिस्ट को स्टार्ट करते है।

Top 4 Best Android App List In 2022

Unlimited Free VPN App For Mobile| Top 4 Best Android App

Chat Status For Whatsapp

Chat Status For Whatsapp

क्या आप यह जानते है कि अपने दोस्त या ग्रुप में कितना मैसेज और कौन-सा मैसेज कितनी बार भेजें है। आपको लग रहा होगा कि ये कैसे पॉसिबल है?

आप Chat Status for whatsapp एप के मदद से आप इन डाटा को चेक कर सकते है। और इस एप की एक खास बात यह है कि आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते है। और इस एप में आपको किसी भी प्रकार का कोई भी विज्ञापन नहीं देखने को मिलता है।

और इतना ही नहीं किसी भी व्हाट्सप्प चैट का stats देखने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी इंटरनेट कनेक्शन की जरूरट नहीं पड़ेगी।

तो चलिए जानते है कि whatsapp chat का stats कैसे देखें?

स्टेप 1. नीचे दिए गए लिंक की मदद से इस Chat Status For Whatsapp को download कीजिए।

स्टेप 2. अब अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प एप को खोलिए।

स्टेप 3. जिस भी चैट या ग्रुप का statics देखना चाहते है उसे ओपन कीजिए।

स्टेप 4. अब मोर ऑप्शन (3-dot) पर क्लिक करके Export Chat ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 5. Chat Stat एप में शेयर कीजिए।

इसके बाद आपके उस व्हाट्सप्प चैट का सारा डाटा दिखने लगेगा। इसी तरह आप किसी के भी चैट के stats देख सकते है।

आप एक बार इस एप को एक बार जरूर से यूज करके बताइएगा कि आपको यह एप कैसा लगा?

DOWNLOAD

Melon VPN – Unblock Proxy VPN

Melon VPN - Unblock Proxy VPN

VPN (Virtual Private Network) आपके एरिया में भी इंटरनेट स्पीड स्लो है, या फिर आप किसी रीस्ट्रिक्टिड या बैन वेबसाईट को ओपन करना चाहते है तो आपको VPN की जरूरट पड़ती है।

अगर आपके आईपी अड्रेस पर कोई चीज खुल नहीं रही है तो आप VPN की मदद से उस चीज को खोल सकते है। वैसे तो इंटरनेट पर आपको काफी सारे VPN app for mobile मिल जाएंगे।

लेकिन इस Melon VPN app की बात ही कुछ ही और है। इस एप को आप बिल्कुल फ्री में उसे कर सकते है।

इस एप में आप केवल 1 क्लिक से VPN से कनेक्ट कर सकते है। आपको इस एप में बहुत सारी देश के सर्वर मिल जाएंगे।

यह VPN सभी इंटरनेट नेटवर्क Wi-fi, 5G, LTE/4G, 3G और सभी मोबाईल से कनेक्ट कर सकते है।

इस एप का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है। और यह एप एंड्रॉयड 11 को भी सपोर्ट करता है।

कुछ कन्ट्री के VPN को आ फ्री में कनेक्ट कर सकते है, वही कुछ Fast VPN से कनेक्ट करने के लिए आपको एक विज्ञापन देखना पड़ेगा।

इस एप के कुछ खास फीचर्स

  • केवल एक क्लिक में इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते है।
  • इस एप का यूजर इंटरफेस बहुत बढ़िया है।
  • इस एप को आप अनलिमिटेड समय तक इस्तेमाल कर सकते है।
  • किसी भी पर्मिसन को अलाउ करने की जरूरत नहीं पड़ेगा।
  • Fast इंटरनेट वाले VPN मिलता है।

DOWNLOAD

App Sale : Apps On Sale App

App Sale  Apps On Sale App

आपने गूगल प्ले स्टोर पर काफी सारे ऐसे अप्प्स देखे होंगे जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे पे करने होते है।

अगर आप इस AppSales एप का यूज करते है तो आप कोई प्रीमियम best app, best game app, इत्यादि जब सेल में आते है तो आप आसानी से कम पैसे में उन एप को खरीद सकते है।

अक्सर गूगल प्ले स्टोर पर प्रीमियम एप्प कुछ लिमिटेड समय के लिए ऑफर में आते है। जब भी आप कोई भी आप ऑफर में खरीदते है तो आपको वह एप पहले के मुकाबले सस्ते दाम में मिल जाता है।

इस App sale app में आप offer app, hottest app, गेम्स, वॉलपेपर , इत्यादि को बड़े ही आसानी से खोज सकते है।

और अगर आप किसी एप को अपने watchlist में सेव करते है तो जब भी वह एप सेल या ऑफर पर आएगा तो आपको एक मैसेज मिल जाएगा। उस समय आप उस एप को कम दाम में खरीद सकते है।

और इस एप मेनी एक “Now Free” ऑप्शन है। इस ऑप्शन में वो सभी प्रीमियम एप की लिस्ट मिल जाएगी। जो कि इस समय आप उन्हे बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

DOWNLOAD

Pika! Super Wallpaper App

Pika! Super Wallpaper App

पिछले एप में लिस्ट में काफी लोगों ने पूछा था कि कोई 3D mobile wallpaper app के बारें में बताइए। तो इसलिए आज के इस top 4 best android app list में चौथे और आखरी नंबर पर Pika Super Wallpaper App है।

इस एप में आपको hd 3D wallpaper, कार वॉलपेपर, रोबॉट्स, पहाड़, इत्यादि और भी ढेर सारे अट्रैक्टिव वॉलपेपर मिल जाएंगे। जिसका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते है।

और इस एप की मदद से आप अपने मोबाइल में मौजूदा charging animation change कर सकते है। अगर आप भी hd और high-quality wallpaper की तलाश कर रहे है तो इस एप का इस्तेमाल एक बार जरूर से करें।

DOWNLOAD

1 thought on “Unlimited Free VPN App For Mobile| Top 4 Best Android App”

Leave a Comment