Email id ka password kaise pata kare? [3 Tarika]

Email id ka password kaise pata kare| किसी भी ईमेल आइडी का पासवर्ड कैसे पता करें?

अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है को ईमेल आइडी का नाम जरूर ही सुने होंगे। जिसे हम जीमेल के नाम से भी जानते है।

जो लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है उनके लिए जीमेल अकाउंट का होना एक बेसिक requirement है। अगर आप आनलाइन कहीं भी और किसी का भी अकाउंट बनाते है तो आपके पास ईमेल आइडी का होना जरूरी है।

जैसे कि अगर आप यूट्यूब पर विडिओ देखना चाहते है तो सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाना होगा। और यह अकाउंट जीमेल अकाउंट के मदद से बनता है।

इसी तरह किसी भी चीज के लिए अनलाइन अकाउंट बनाने के लिए हमे ईमेल आइडी की जरूरत पड़ती है। ईमेल की मदद से किसी को भी अनलाइन files, documents, mails इत्यादि भेज सकते है।

जब हम अनलाइन अकाउंट बनाते है तो बार-बार ईमेल का पासवर्ड नहीं डालना होता है। इसलिए अक्सर लोग ईमेल का पासवर्ड कुछ समय बाद भूल जाते है।

Email id password kaise जाने?

Email id ka password kaise pata kare

अगर आप भी अपने email id ka password भूल गए है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा। इस आर्टिकल में मै आपको बताऊँगा कि email password recover कैसे करते है।

Email Id पासवर्ड कैसे पता करें?

Gmail का password कैसे reset करें? Gmail का password reset करने के लिए आपके पास उस ईमेल आइडी में लिंक मोबाईल नंबर या फिर उस ईमेल आइडी में सेव alternative जीमेल अकाउंट आपके पास होना चाहिए।

Email id password forgot या reset करने के भी कई मेथड्स है।

आज के इस आर्टिकल में मै उन सभी मेथड्स के बारें में जानकारी दूंगा जिसकी मदद से आप अपने email id का password पता कर सकते है।

चलिए एक-एक करके ईमेल अकाउंट पासवर्ड रिकवर करने के मेथड्स को जानते है।

Last Password की मदद से gmail अकाउंट का पासवर्ड कैसे change करें? [Methods 1]

अगर आपको आपके ईमेल आइडी के पासवर्ड का लास्ट के 4-5 अंक/लेटर पता है तो भी आप email id password reset कर सकते है।

Step 1. अपने मोबाईल के किसी भी ब्राउजर में account.google.com पर जाएँ।

[Note : अगर आपके वेब ब्राउजर में कोई दूसरा ईमेल आइडी लॉगिन है तो सबसे पहले उस ईमेल आइडी को logout कर दीजिए। ]

Step 2. अब अपनी ईमेल आइडी को लिखिए।

Step 3. इसके बाद नीचे Forgot password के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Step 4. अब आपको उसी ईमेल आइडी को फिर से डालना है जिसका पासवर्ड चेंज करना चाहते है।

Step 5. अब आपसे पासवर्ड के लास्ट के अंक पूछेगा। पासवर्ड के लास्ट 4 अंक को डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Step 6. इसके बाद अब आप अपना नया पासवर्ड बनाकर नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

इस स्टेप के बाद आपके email id का पासवर्ड change हो जाएगा।

Mobile Number से Gmail account का पासवर्ड कैसे reset करें? [Method 2]

अगर आपके पास उस ईमेल आइडी से लिंक मोबाइल नंबर मौजूद है तो आप बड़े ही आसानी से अपने email id का password चेंज कर सकते है।

Step 1. Browser में account.google.com search कीजिए।

Step 2. अपना ईमेल आइडी डालिए।

Step 3. Forgot password बटन पर क्लिक कीजिए।

Step 4. अब आपके सामने enter your mobile number का ऑप्शन दिखेगा। अगर आपको mobile नंबर डालने का ऑप्शन नहीं दिखता है तो try another way पर click कीजिए।

Step 5. अपना मोबाईल नंबर डालिए और otp को verify कीजिए।

Step 6. इसके बाद नया पासवर्ड सेट करके next बटन पर क्लिक कर दीजिए।

बिना mobile number के Gmail account का password कैसे बदले? [Method 3]

आप बिना मोबाइल नंबर के भी अपने ईमेल आइडी के पासवर्ड को बदल सकते है। बस इसके लिए आपकी वह ईमेल इस किसी मोबाईल फोन में लॉगिन होना चाहिए।

अगर आपकी वह ईमेल आइडी किसी मोबाइल फोन में लॉगिन है तो आप बिना मोबाइल नंबर के भी ईमेल आइडी का पासवर्ड बदल सकते है।

Step 1. Browser में account.google.com search कीजिए।

Step 2. अपना ईमेल आइडी डालिए।

Step 3. Forgot password बटन पर क्लिक कीजिए।

Step 4. Try another way पर क्लिक कीजिए। अब आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस नजर जाएगा। आप yes बटन पर क्लिक कीजिए।

Step 5. फिर एक नया पेज ओपन होगा जिसमे एक नंबर लिखा गया होगा। अब आपके ईमेल आइडी लॉगिन फोन में एक notification आएगा। उस notification को खोलकर उसी नंबर पर क्लिक करना है जो आपके ब्राउजर में लिखा गया होगा।

इसके बाद लॉगिन हो जाएंगे। यहाँ से आप अपने ईमेल आइडी से पासवर्ड को बदल सकते है।

ठीक इसी प्रकार alternative ईमेल आइडी के मदद से भी जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदल सकते है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद सारी समस्या (email id password kaise pata kare?) का समाधान मिल गया होगा।

अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद भी आपके email id password recover नहीं हो रहा है तो आप gmail support पर अपनी समस्या बता सकते है।

इसके आप आपसे gmail सपोर्ट टीम कान्टैक्ट करेगी। और आपके प्रॉब्लेम का सोल्यूशंस बताएंगे।

अगर आपको अभी भी कोई डाउट है तो कमेन्ट के जरिए पूछ सकते है।

1 thought on “Email id ka password kaise pata kare? [3 Tarika]”

  1. ye sab mujhe samjh to gya but but but apne meri forgotten id ka otp recovery mail ke zariye se lekar kaise open kiya wo method nhi smhjh aaya tha………. fir kabhi is pr separate video bna dena kyuki bahut poblem me h public. ye maine tb dekha jb id open krne k liye sbki hr tarah ki video dekh rha tha comments me

    Reply

Leave a Comment